ETV Bharat / state

Protest Rally Against FIR : पुलिस कार्रवाई से हिंदू संगठन नाराज, एफआईआर के खिलाफ निकाली आक्रोश रैली - बिलासपुर कलेक्टर

Protest Rally Against FIR बिलासपुर में थाना का घेराव करने वाले हिंदू संगठन के सदस्यों पर पुलिस ने केस दर्ज किया था. इसके विरोध में गुरुवार को हिंदू संगठनों ने आक्रोश रैली निकाली. नारेबाजी करने के साथ ही कलेक्टर को मांगपत्र सौंपा गया.

Protest Rally Against FIR
पुलिस कार्रवाई से हिंदू संगठन नाराज
author img

By

Published : Jul 13, 2023, 8:01 PM IST

पुलिस कार्रवाई से हिंदू संगठन नाराज

बिलासपुर : लव जिहाद मामले में थाना घेरने वाले हिंदू संगठन से जुड़े लोगों पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी, जिसका हिंदू संगठनों ने विरोध किया है. हिंदू संगठनों ने आरोप लगाया है कि लव जिहाद मामले में पुलिस ने एकतरफा कार्रवाई की, जिसका विरोध थाने का घेराव करके किया गया. मामले में अब कांग्रेस की शह पर हिंदू संगठनों के खिलाफ कार्रवाई करने की कोशिश की जा रही है. इसके विरोध में बिलासपुर कलेक्टर को रैली निकालने के बाद ज्ञापन सौंपा गया है.

क्या है मामला : तोरवा थाना क्षेत्र में रहने वाली लड़की ने दूसरे धर्म के लड़के से भागकर शादी की. इसका विरोध हिंदू संगठनों ने किया. जब पुलिस लड़की को तलाश करके लाई तो लड़की ने पुलिस को बताया कि वो अपनी मर्जी से गई है. परिवारवालों से उसे जान का खतरा है. जबकि इस मामले में हिंदू संगठन युवक पर लव जिहाद का मामला बताकर केस करने की मांग करता रहा. इसके बाद थाना घेराव करने वालों पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली. एफआईआर के विरोध में गुरुवार को कई हिन्दू संगठनों ने रैली निकालकर पुलिस कार्रवाई का विरोध किया.

पूरा मामला लव जिहाद का है.पुलिस इसे लीपापोती कर प्रेम संबंध की बात कहते हुए बच रही है. जब हिंदू संगठन के सदस्यों ने इसका विरोध किया तो उन्हें कांग्रेस के नेताओं के कहने पर जेल दाखिल करने का षड्यंत्र पुलिस रच रही है. इसलिए रैली निकालकर अपना आक्रोश प्रशासन को दिखा रहे हैं. -महेंद्र जैन, हिंदू संगठन

Chain Snatching Case In Balrampur: बलरामपुर में चेन स्नेचिंग का मामला, पुलिस ने गिरोह के 8 आरोपियों को किया गिरफ्तार
Theft In Bilaspur: कपड़ा व्यापारी के घर लाखों के गहने और नकदी चोरी, पुलिस जांच में जुटी
Theft In Gaurela Pendra Marwahi: दुकान का शटर तोड़कर गौरेला में ट्रैक्टर की चोरी

थाना घेरने वालों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई :आपको बता दें कि पुलिस ने थाना घेराव करने वालों के वीडियो रिकॉर्डिंग के माध्यम से पहचान करने के बाद एफआईआर दर्ज की थी. एफआईआर में शासकीय कार्य में बाधा डालने को लेकर पुलिस ने हिंदू संगठन के सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई करना शुरू ही किया था कि शहर के हिंदू संगठनों ने मिलकर आक्रोश रैली निकाली.

पुलिस कार्रवाई से हिंदू संगठन नाराज

बिलासपुर : लव जिहाद मामले में थाना घेरने वाले हिंदू संगठन से जुड़े लोगों पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी, जिसका हिंदू संगठनों ने विरोध किया है. हिंदू संगठनों ने आरोप लगाया है कि लव जिहाद मामले में पुलिस ने एकतरफा कार्रवाई की, जिसका विरोध थाने का घेराव करके किया गया. मामले में अब कांग्रेस की शह पर हिंदू संगठनों के खिलाफ कार्रवाई करने की कोशिश की जा रही है. इसके विरोध में बिलासपुर कलेक्टर को रैली निकालने के बाद ज्ञापन सौंपा गया है.

क्या है मामला : तोरवा थाना क्षेत्र में रहने वाली लड़की ने दूसरे धर्म के लड़के से भागकर शादी की. इसका विरोध हिंदू संगठनों ने किया. जब पुलिस लड़की को तलाश करके लाई तो लड़की ने पुलिस को बताया कि वो अपनी मर्जी से गई है. परिवारवालों से उसे जान का खतरा है. जबकि इस मामले में हिंदू संगठन युवक पर लव जिहाद का मामला बताकर केस करने की मांग करता रहा. इसके बाद थाना घेराव करने वालों पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली. एफआईआर के विरोध में गुरुवार को कई हिन्दू संगठनों ने रैली निकालकर पुलिस कार्रवाई का विरोध किया.

पूरा मामला लव जिहाद का है.पुलिस इसे लीपापोती कर प्रेम संबंध की बात कहते हुए बच रही है. जब हिंदू संगठन के सदस्यों ने इसका विरोध किया तो उन्हें कांग्रेस के नेताओं के कहने पर जेल दाखिल करने का षड्यंत्र पुलिस रच रही है. इसलिए रैली निकालकर अपना आक्रोश प्रशासन को दिखा रहे हैं. -महेंद्र जैन, हिंदू संगठन

Chain Snatching Case In Balrampur: बलरामपुर में चेन स्नेचिंग का मामला, पुलिस ने गिरोह के 8 आरोपियों को किया गिरफ्तार
Theft In Bilaspur: कपड़ा व्यापारी के घर लाखों के गहने और नकदी चोरी, पुलिस जांच में जुटी
Theft In Gaurela Pendra Marwahi: दुकान का शटर तोड़कर गौरेला में ट्रैक्टर की चोरी

थाना घेरने वालों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई :आपको बता दें कि पुलिस ने थाना घेराव करने वालों के वीडियो रिकॉर्डिंग के माध्यम से पहचान करने के बाद एफआईआर दर्ज की थी. एफआईआर में शासकीय कार्य में बाधा डालने को लेकर पुलिस ने हिंदू संगठन के सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई करना शुरू ही किया था कि शहर के हिंदू संगठनों ने मिलकर आक्रोश रैली निकाली.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.