बिलासपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नगरवासियों को 28वां जिला गौरेला-पेंड्रा-मरवाही की सौगात दी. इस जिले के अस्तित्व में आने के बाद प्रदेश में जिलों की संख्या 27 से बढ़कर 28 हो गई है.
नया जिला बनने पर क्षेत्र के लोग काफी खुश और उत्साहित हैं. लोगों का कहना है कि नए जिले के अस्तित्व में आने से यहां के पर्यटन क्षेत्र का विकास होगा. इसके साथ ही सरकार की योजनाओं का लाभ सभी को मिलेगा. लोगों का मानना है कि इससे क्षेत्र के विकास में तेजी आएगी. उनका कहना है कि लंबे समय से इस क्षेत्र को जिला बनाने की मांग अब जाकर पूरी हुई है, जिससे सभी लोग खुश हैं.
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ ही विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, बिलासपुर के प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल समेत मरवाही विधायक अजीत जोगी और कोटा विधायक रेणु जोगी भी शामिल हुईं.