बिलासपुर : छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश अजय कुमार त्रिपाठी के इस्तीफे के बाद अब जस्टिस प्रशांत मिश्रा हाईकोर्ट के सीनियर जज जस्टिस प्रशांत मिश्रा बिलासपुर हाईकोर्ट में एक्टिंग चीफ जस्टिस के रूप में कार्यभार सभालेंगे.
जानिए कौन हैं जस्टिस प्रशांत मिश्रा
जस्टिस प्रशांत मिश्रा का जन्म प्रदेश के रायगढ़ शहर में साल 1964 में हुआ. जस्टिस प्रशांत मिश्रा ने बीएससी और वकालत की पढ़ाई बिलासपुर के गुरुघासीदास यूनिवर्सिटी से की.
साल 1987 में उन्होंने रायगढ़ जिला न्यायालय में अपनी वकालत शुरू की. उन्होंने बिलासपुर और जबलपुर हाईकोर्ट में वकालत की और जनवरी 2005 में वो बिलासपुर हाईकोर्ट में छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता बने.
जस्टिस मिश्रा दो साल तक राज्य विधिक परिषद के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. जस्टिस मिश्रा गुरुघासीदास वि.वि. के कुलाधिपति भी नामित किए गए और हिदायतुल्लाह राष्ट्रीय विधि वि.वि. रायपुर के कार्यपरिषद में पदेन सदस्य के रूप में भी जुड़े रहे.
जस्टिस मिश्रा 2004 से 2007 तक प्रदेश के अतिरिक्त महाधिवक्ता और 1 सितंबर 2007 से हाईकोर्ट के जस्टिस बनने तक वे महाधिवक्ता बने रहे. जस्टिस मिश्रा 2009 से छग हाईकोर्ट के जस्टिस के रूप में लगातार सेवा दे रहे थे और अब वे सीजे जस्टिस त्रिपाठी के इस्तीफे के बाद बिलासपुर हाईकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस के रूप में सेवा देंगे.
आपको जानकारी दें कि जस्टिस अजय कुमार त्रिपाठी लोकपाल के सदस्य के रूप में आगामी बुधवार को शपथ लेंगे, लिहाजा उन्होंने हाईकोर्ट सीजे के पद से इस्तीफा दे दिया है.