ETV Bharat / state

बिलासपुर: 10 करोड़ का ब्याज वसूलने वाला सूदखोर गिरफ्तार - जबरन वसूली का आरोपी

रेलवे कर्मचारी तारक्लेन टोपनो सहित करीब 30 व्यक्तियों ने पुलिस से शिकायत की थी कि टिकरापारा दयालबंद निवासी सचिन गोरख उर्फ बबलू ने अलग-अलग कार्यों और जरूरतों के कारण से रकम ब्याज पर दिया था.

अवैध वसूली सूदखोर गिरफ्तार
अवैध वसूली सूदखोर गिरफ्तार
author img

By

Published : Feb 17, 2020, 7:33 AM IST

बिलासपुर: ब्याज में पैसे देकर मजबूर लोगों से कई गुना ज्यादा रकम वसूलने का काम तेजी से फल-फूल रहा है. इससे कई लोगों के प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या तक कर लेने के मामले आते रहते हैं. ऐसे मामलों को गंभीरता से लेते हुए सिटी कोतवाली पुलिस ने एक सूदखोर को गिरफ्तार किया है.

10 करोड़ का ब्याज वसूलने वाला सूदखोर गिरफ्तार

दरअसल रेलवे कर्मचारी तारक्लेन टोपनो सहित करीब 30 व्यक्तियों ने पुलिस से शिकायत की थी कि टिकरापारा दयालबंद निवासी सचिन गोरख उर्फ बबलू अलग-अलग कार्यों और जरूरतों के कारण से रकम ब्याज पर दिया था. आरोपी सचिन गोरख कर्ज लेने वालों से कर्ज देते समय सुरक्षा तौर पर कोरे कागजों और वकालतनामा आदि में हस्ताक्षर करा कर अपने पास रख लेता है. ब्याज के साथ मूलधन वापस दिए जाने के बावजूद आरोपी कर्जदारों को न्यायालय का नोटिस भेजता है. साथ ही कोर्ट का डर दिखाकर अधिक ब्याज वसूली करता है.

पैसे लैटाने के बावजूद दबाव

सचिन गोरख पर आरोप है कि उसने कई लोगों के साथ अवैध वसूली की है. इसके लिए उसने कोर्ट के नोटिस के जरिए कर्जदारों पर दबाव बनाया. आरोपी ने करीब 300 से 400 लोगों को अपना निशाना बनाया जो कि रेलवे और अन्य विभाग के कर्मचारी हैं. आरोपी के पास से न्यायालय के दस्तावेज, सील मोहर , सहित कुछ समान मिले हैं. कई दस्तावेज जिसमें अन्य व्यक्तियों के हस्ताक्षर भी मिले हैं. आरोपी पर करीब 10 करोड़ रूपए की वसूली के आरोप हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

बिलासपुर: ब्याज में पैसे देकर मजबूर लोगों से कई गुना ज्यादा रकम वसूलने का काम तेजी से फल-फूल रहा है. इससे कई लोगों के प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या तक कर लेने के मामले आते रहते हैं. ऐसे मामलों को गंभीरता से लेते हुए सिटी कोतवाली पुलिस ने एक सूदखोर को गिरफ्तार किया है.

10 करोड़ का ब्याज वसूलने वाला सूदखोर गिरफ्तार

दरअसल रेलवे कर्मचारी तारक्लेन टोपनो सहित करीब 30 व्यक्तियों ने पुलिस से शिकायत की थी कि टिकरापारा दयालबंद निवासी सचिन गोरख उर्फ बबलू अलग-अलग कार्यों और जरूरतों के कारण से रकम ब्याज पर दिया था. आरोपी सचिन गोरख कर्ज लेने वालों से कर्ज देते समय सुरक्षा तौर पर कोरे कागजों और वकालतनामा आदि में हस्ताक्षर करा कर अपने पास रख लेता है. ब्याज के साथ मूलधन वापस दिए जाने के बावजूद आरोपी कर्जदारों को न्यायालय का नोटिस भेजता है. साथ ही कोर्ट का डर दिखाकर अधिक ब्याज वसूली करता है.

पैसे लैटाने के बावजूद दबाव

सचिन गोरख पर आरोप है कि उसने कई लोगों के साथ अवैध वसूली की है. इसके लिए उसने कोर्ट के नोटिस के जरिए कर्जदारों पर दबाव बनाया. आरोपी ने करीब 300 से 400 लोगों को अपना निशाना बनाया जो कि रेलवे और अन्य विभाग के कर्मचारी हैं. आरोपी के पास से न्यायालय के दस्तावेज, सील मोहर , सहित कुछ समान मिले हैं. कई दस्तावेज जिसमें अन्य व्यक्तियों के हस्ताक्षर भी मिले हैं. आरोपी पर करीब 10 करोड़ रूपए की वसूली के आरोप हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.