बिलासपुर : पूरे प्रदेश में भीषण गर्मी के साथ-साथ पानी की भी किल्लत हो रही है. पानी की समस्या से आम जनता ही नहीं सरकारी दफ्तरों में काम करने वाले लोग भी परेशान हैं. जिले के एसपी कार्यालय से लेक कलेक्ट्रेट तक में बाहर से टैंकर मंगवाकर पानी लाया जा रहा है.
एसपी ऑफिस में लगा बोर जल स्तर नीचे जाने से फेल हो गया है, जिसके चलते एसपी ऑफिस में बाहर से पानी मंगवाना पड़ रहा है. वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि, पानी की ऐसी कमी उन्होंने पहले कभी नहीं देखी थी.
कुदुदंड स्थित शहर की सबसे पुरानी पानी टंकी का बोर भी फेल हो गया है, जिसके चलते पुराने शहर में इन दिनों पानी की टैंकर से पानी सप्लाई किया जा रहा है और लोग इसके पानी पर ही निर्भर हैं.
आंकड़ों में देखिए बिलासपुर की स्थिति
- शहर में पानी की टंकियां - 25
- पानी टैंकर - 31
- विभिन्न वार्डों में पंप - 560
- नए बोर के प्रस्ताव - 25
- 20 से 25 फीट नीचे गिरा जल स्तर
- शासन से 7 करोड़ रुपए की मांग