ETV Bharat / state

बिलासपुर: जिले में विकराल हुई पानी की समस्या, SP ऑफिस और कलेक्ट्रेट में भी नहीं इंतजाम

पानी की समस्या से आम जनता ही नहीं सरकारी दफ्तरों में काम करने वाले लोग भी परेशान हैं. जिले के एसपी कार्यालय से लेक कलेक्ट्रेट तक में बाहर से टैंकर मंगवाकर पानी लाया जा रहा है.

author img

By

Published : Jun 11, 2019, 12:34 PM IST

Updated : Jun 11, 2019, 1:59 PM IST

SP ऑफिस और कलेक्ट्रेट में भी नहीं है व्यवस्था

बिलासपुर : पूरे प्रदेश में भीषण गर्मी के साथ-साथ पानी की भी किल्लत हो रही है. पानी की समस्या से आम जनता ही नहीं सरकारी दफ्तरों में काम करने वाले लोग भी परेशान हैं. जिले के एसपी कार्यालय से लेक कलेक्ट्रेट तक में बाहर से टैंकर मंगवाकर पानी लाया जा रहा है.

एसपी ऑफिस में लगा बोर जल स्तर नीचे जाने से फेल हो गया है, जिसके चलते एसपी ऑफिस में बाहर से पानी मंगवाना पड़ रहा है. वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि, पानी की ऐसी कमी उन्होंने पहले कभी नहीं देखी थी.

कुदुदंड स्थित शहर की सबसे पुरानी पानी टंकी का बोर भी फेल हो गया है, जिसके चलते पुराने शहर में इन दिनों पानी की टैंकर से पानी सप्लाई किया जा रहा है और लोग इसके पानी पर ही निर्भर हैं.

आंकड़ों में देखिए बिलासपुर की स्थिति

  • शहर में पानी की टंकियां - 25
  • पानी टैंकर - 31
  • विभिन्न वार्डों में पंप - 560
  • नए बोर के प्रस्ताव - 25
  • 20 से 25 फीट नीचे गिरा जल स्तर
  • शासन से 7 करोड़ रुपए की मांग

बिलासपुर : पूरे प्रदेश में भीषण गर्मी के साथ-साथ पानी की भी किल्लत हो रही है. पानी की समस्या से आम जनता ही नहीं सरकारी दफ्तरों में काम करने वाले लोग भी परेशान हैं. जिले के एसपी कार्यालय से लेक कलेक्ट्रेट तक में बाहर से टैंकर मंगवाकर पानी लाया जा रहा है.

एसपी ऑफिस में लगा बोर जल स्तर नीचे जाने से फेल हो गया है, जिसके चलते एसपी ऑफिस में बाहर से पानी मंगवाना पड़ रहा है. वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि, पानी की ऐसी कमी उन्होंने पहले कभी नहीं देखी थी.

कुदुदंड स्थित शहर की सबसे पुरानी पानी टंकी का बोर भी फेल हो गया है, जिसके चलते पुराने शहर में इन दिनों पानी की टैंकर से पानी सप्लाई किया जा रहा है और लोग इसके पानी पर ही निर्भर हैं.

आंकड़ों में देखिए बिलासपुर की स्थिति

  • शहर में पानी की टंकियां - 25
  • पानी टैंकर - 31
  • विभिन्न वार्डों में पंप - 560
  • नए बोर के प्रस्ताव - 25
  • 20 से 25 फीट नीचे गिरा जल स्तर
  • शासन से 7 करोड़ रुपए की मांग
Intro:बिलासपुर में जल संकट की स्थिति इन दिनों इतनी भयानक हो चली है कि ना सिर्फ आम आदमी बल्कि जल संकट की तस्वीर सरकारी दफ्तरों में भी देखने को मिल रही है । जो तस्वीर पानी की कमी की आप देख रहे हैं वो एसपी कार्यालय की है जहाँ इनदिनों रोज बाहर के टैंकर से पानी का सप्लाई किया जा रहा है । यही हाल कलेक्टोरेट और कई थानों के भी हैं जहां पानी की समस्याओं को लोग रोज झेल रहे हैं ।


Body:एसपी दफ्तर में आजतक पानी का बोर सूखा नहीं था लेकिन इस बार जल स्तर के गिरने के कारण एसपी कार्यालय का बोर फेल हो गया । स्थानीय लोगों का कहना है कि पानी की ऐसी कमी की तस्वीर वो पहले कभी नहीं देखे थे । शहर में पानी की किल्लत कमोबेश हर जगह देखने को मिल रहा है । कुदुदंड स्थित शहर की सबसे पुरानी पानी टँकी का बोर भी फेल हो गया है जिस कारण से पुराने शहर में इन दिनों टैंक से पानी की सप्लाई पर ही लोग निर्भर हैं ।
फैक्ट फ़ाइल...
* शहर में 25 पानी की टँकियां
* 31 पानी टेंकर
* विभिन्न वार्डों में 560 पंप
* 25 नए बोर के प्रस्ताव
* 20 से 25 फ़ीट जलस्तर गिरा नीचे
* शासन से 7 करोड़ रुपये की मांग

bite....नवीन प्रकाश...स्थानीय निवासी
विशाल झा.... बिलासपुर


Conclusion:
Last Updated : Jun 11, 2019, 1:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.