बिलासपुर: सिरगिट्टी नगर पंचायत के लोगों ने शनिवार को नगर पंचायत क्षेत्र में होने वाली अघोषित बिजली कटौती, बिजली विभाग के कर्मचारियों द्वारा दुर्व्यवहार और काम के प्रति उदासीन रवैये के खिलाफ विद्युत वितरण केंद्र का घेराव कर अपनी मांगे रखी है.
सिरगिट्टी के नागरिकों के अनुसार यहां के सब स्टेशन के कर्मचारी मौका मिलने पर आम नागरिकों के साथ दुर्व्यवहार करने से कभी भी नहीं चूकते हैं. साथ ही यहां के कर्मचारियों से अधिकारी तक सभी के सभी पूरी तरह से भ्रष्टाचार में लिप्त हैं.
नागरिकों से दुर्व्यवहार किया
इस मामले को लेकर जब सिरगिट्टी के नागरिकों ने सब स्टेशन के जूनियर इंजीनियर डी मुखर्जी से बात करनी चाही तो उसने पहले तो नागरिकों से दुर्व्यवहार किया और किसी भी प्रकार की जानकारी देने से मना कर दिया. इतना ही नहीं लोगों को अपने चैंबर से बाहर जाने के लिए भी कहा. जब नागरिक अपनी बात पर अड़े रहे तो मजबूरन उसने ड्यूटी के समय पर ऑफिस में अनुपस्थित सिरगिट्टी जोन के अस्सिटेंट इंजीनियर को फोन कर नागरिकों के आने की सूचना दी, जिसके बाद वह ऑफिस पहुंचे.
ए.ई और जे.ई को दोषी बता कर अपना पल्ला झाड़ा
अस्सिटेंट इंजीनियर पहले बिना सूचना दिए ऑफिस में आए और नागरिकों को नियमों का पाठ पढ़ाने लगे. इसके बाद काम न बनता देख वे नागरिकों के सवालों का गोल-मोल जवाब देने के साथ क्षेत्र में फैली समस्त समस्याओं के लिए, ठेका कर्मचारियों और तोरवा क्षेत्र के ए.ई और जे.ई को दोषी बता कर अपना पल्ला झाड़ते रहे.