बिलासपुर: सकरी थाना क्षेत्र में हुए गोलीकांड के मामले में जल्द ही पुलिस हत्याकांड की गुत्थी सुलझा लेगी. अब तक इसे अंधा कत्ल माना जा रहा था, लेकिन पुलिस को गुरुवार को मिले कुछ साक्ष्य उसके भाई की तरफ इशारा कर रहे हैं कि वही हत्या करा सकता है. दोनों भाइयों में दुश्मनी थी और यह दुश्मनी संजू की हत्या तक पहुंच गया. पूरे मामले को लेकर पुलिस एहतियात के तौर पर कई जानकारियां छिपा (murder case of history sheeter in bilaspur) रही है. माना जा रहा है कि कपिल त्रिपाठी का लोकेशन ट्रेस कर पुलिस जल्द ही उसे गिरफ्तार कर सकती है. bilaspur latest news
हिस्ट्रीशीटर की क्या है हिस्ट्री: संजू त्रिपाठी शहर में आतंक का पर्याय बन गया था. उसने 16 साल की उम्र में 1992 में पहला क्राइम किया था, तब वह नाबालिग था. फिर यहां से उसकी अपराधिक जिंदगी का सफर शुरू हुआ. कपिल लगातार लोगों से पैसे मांगना, रंगदारी वसूली, ब्याज में पैसे चलाना, सट्टा जैसे कार्यों को अंजाम देकर पैसा कमा रहा था. कुछ समय से संजू जमीन के काम में भी उतर गया और गैरकानूनी ढंग से पैसा कमाने लगा.
यह भी पढ़ें: आरोपी भागा तो परिजनों को थाने नहीं बिठा सकती पुलिस, कानून में क्या प्रावधान है जाने
दर्जनों मामले में अपराधी था हिस्ट्रीशीटर: संजू त्रिपाठी के खिलाफ बिलासपुर और आसपास के जिलों में लगभग 27 से भी ज्यादा अपराधिक मामलों में उसका नाम है. संजू त्रिपाठी को साल 2021 में जिला बदर भी किया गया था. जिला बदर के बाद वापस आकर वह दुगुना तेजी से क्राइम को अंजाम देने लगा था. सैकड़ों ऐसे मामले हैं जिन पर एफआईआर भी दर्ज नहीं की गई है. क्योंकि जिनके साथ घटना या दूसरी चीजों को अंजाम देता था, वह उसके भय और आतंक से डरते थे और थाने की दहलीज तक नहीं जाते थे.