गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: बिलासपुर सांसद अरुण साव ने स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के लिए 36 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की है. जिसमें बिलासपुर संसदीय क्षेत्र के तीनों जिले मिलाकर 36 लाख रुपयों की स्वीकृति प्रदान की गई है. कोरोना महामारी को देखते हुए बिलासपुर सांसद ने मदद के हाथ बढ़ाए हैं. कोरोना वायरस से निपटने के लिए सांसद ने राशि दी है.
कवर्धा के मरका स्वास्थ्य केंद्र में 22 साल के युवक को लगाया कोरोना वैक्सीन
जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए बिलासपुर सांसद अरुण साव ने जिला कलेक्टर बिलासपुर को 15 लाख रुपए, जिला कलेक्टर मुंगेली को 11 लाख रुपए और गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के जिला कलेक्टर को 10 लाख रुपए दिए हैं. कुल मिलाकर 36 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की है.
रायपुर: मेकाहारा में कोरोना मरीज के शव से ज्वैलरी चोरी होने पर केस दर्ज
स्वास्थ्य सेवाओं को करना होगा दुरुस्त
सांसद अरुण साव ने यह स्वीकृति वर्तमान में कोरोना महामारी के कारण ऑक्सीजन वेंटिलेटर, दवाईयां और अन्य सेवाओं को दुरुस्त करने के लिए दिया है. इससे आम लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो सकेगा. सांसद अरुण साव ने सभी से आग्रह किया है कि सभी पात्र लोग टीकाकरण केंद्र जाकर टीका अवश्य लगवायें. कोरोना महामारी से बचने के लिए घर पर ही रहें. आवश्यकता होने पर तत्काल डॉक्टर से सम्पर्क करें.