ETV Bharat / state

बिलासपुर: कोरोना का प्रकोप जारी, 48 घंटों के अंदर मिले 90 से ज्यादा नए मरीज - Bilaspur Health Department latest news

बिलासपुर में कोरोना का कहर जारी है. जिले में बीते 48 घंटों के अंदर 90 से ज्यादा पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि की गई है. वहीं मंगलवार और बुधवार को मिले नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों के बाद जिले में एक्टिव केसों की संख्या 341 हो गई हैं, जिनका इलाज अभी जारी है.

More than 90 new corona positive patients found within 48 hours in Bilaspur
बिलासपुर में कोरोना का प्रकोप जारी
author img

By

Published : Aug 20, 2020, 7:03 PM IST

Updated : Aug 21, 2020, 1:24 AM IST

बिलासपुर : जिले में लॉकडाउन खुलने के बाद से कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ा रहा है. पहले जिले में संक्रमण के मामले कम आते थे, लेकिन अब रोजाना 12 से ज्यादा मरीज पॉजिटिव मिल रहे हैं. वहीं अभी फिलहाल के लिए स्वास्थ्य विभाग की चिंता कम होती नहीं दिख रही है, क्योंकि जिले में अनलॉक की प्रक्रिया के बाद से संक्रमण की संभावना और भी ज्यादा बढ़ती जा रही है.

बिलासपुर में कोरोना का प्रकोप जारी

बीते 48 घंटों के आंकड़ों की बात करें, तो जिले में 90 से ज्यादा नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि की गई है. वहीं बुधवार यानी 19 अगस्त को 49 नए केस सामने आए थे. बिलासपुर जिले में अब तक कोरोना के 1156 केस सामने आ चुके हैं, जिनमें से 807 लोगों को पूरी तरह ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है. मंगलवार और बुधवार को मिले नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों के बाद जिले में एक्टिव केस की संख्या 341 हो गई है, सभी मरीजों का इलाज चल रहा है. जबकि बिलासपुर में अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक जिले में पहले ठीक होने वालों की दर 76 फीसदी से ज्यादा थी, जो अब गिरकर 73 फीसदी हो गई है.

पढ़ें: COVID 19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में बुधवार को मिले 752 पॉजिटिव, कुल संख्या 17,585

चिंता की बात यह भी है कि तमाम उपायों और एहतियात के बाद भी शहरी क्षेत्र यानी बिलासपुर जिला मुख्यालय में कोरोना मरीजों की संख्या कम नहीं हो रही है. बुधवार को मिले 40 नए मरीजों में से 31 मरीज शहरी क्षेत्र के थे. लगातार सामने आ रहे कोरोना के मरीजों से दो बातें स्पष्ट हो रही है कि जिले में फिलहाल कोरोना का चेन ब्रेक नहीं हो रही है. वहीं दूसरी बात यह है कि प्रशासन की कार्रवाई के साथ-साथ लोगों में अभी भी जागरुकता का अभाव देखा जा रहा है.

लोगों को सावधानी बरतने की जरुरत

बता दें कि जिले के तमाम महत्वपूर्ण सार्वजनिक क्षेत्रों मतलब स्टेट और सेंट्रल यूनिवर्सिटी,केंद्रीय जेल, बैंक,थानों और अस्पतालों में कोरोना दस्तक दे चुका है. वहीं दूसरी ओर बाजारों को भी खोल दिया गया है. ऐसे में बढ़ते संक्रमण के बीच लोगों के लिए सावधानी ही एकमात्र उपाय है.

बिलासपुर : जिले में लॉकडाउन खुलने के बाद से कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ा रहा है. पहले जिले में संक्रमण के मामले कम आते थे, लेकिन अब रोजाना 12 से ज्यादा मरीज पॉजिटिव मिल रहे हैं. वहीं अभी फिलहाल के लिए स्वास्थ्य विभाग की चिंता कम होती नहीं दिख रही है, क्योंकि जिले में अनलॉक की प्रक्रिया के बाद से संक्रमण की संभावना और भी ज्यादा बढ़ती जा रही है.

बिलासपुर में कोरोना का प्रकोप जारी

बीते 48 घंटों के आंकड़ों की बात करें, तो जिले में 90 से ज्यादा नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि की गई है. वहीं बुधवार यानी 19 अगस्त को 49 नए केस सामने आए थे. बिलासपुर जिले में अब तक कोरोना के 1156 केस सामने आ चुके हैं, जिनमें से 807 लोगों को पूरी तरह ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है. मंगलवार और बुधवार को मिले नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों के बाद जिले में एक्टिव केस की संख्या 341 हो गई है, सभी मरीजों का इलाज चल रहा है. जबकि बिलासपुर में अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक जिले में पहले ठीक होने वालों की दर 76 फीसदी से ज्यादा थी, जो अब गिरकर 73 फीसदी हो गई है.

पढ़ें: COVID 19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में बुधवार को मिले 752 पॉजिटिव, कुल संख्या 17,585

चिंता की बात यह भी है कि तमाम उपायों और एहतियात के बाद भी शहरी क्षेत्र यानी बिलासपुर जिला मुख्यालय में कोरोना मरीजों की संख्या कम नहीं हो रही है. बुधवार को मिले 40 नए मरीजों में से 31 मरीज शहरी क्षेत्र के थे. लगातार सामने आ रहे कोरोना के मरीजों से दो बातें स्पष्ट हो रही है कि जिले में फिलहाल कोरोना का चेन ब्रेक नहीं हो रही है. वहीं दूसरी बात यह है कि प्रशासन की कार्रवाई के साथ-साथ लोगों में अभी भी जागरुकता का अभाव देखा जा रहा है.

लोगों को सावधानी बरतने की जरुरत

बता दें कि जिले के तमाम महत्वपूर्ण सार्वजनिक क्षेत्रों मतलब स्टेट और सेंट्रल यूनिवर्सिटी,केंद्रीय जेल, बैंक,थानों और अस्पतालों में कोरोना दस्तक दे चुका है. वहीं दूसरी ओर बाजारों को भी खोल दिया गया है. ऐसे में बढ़ते संक्रमण के बीच लोगों के लिए सावधानी ही एकमात्र उपाय है.

Last Updated : Aug 21, 2020, 1:24 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.