बिलासपुर: छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी ने तय किया है कि जल्द ही मीटर रीडिंग के लिए मैन पॉवर इस्तेमाल किया जाएगा. इसकी शुरुआत बिलासपुर शहर में 22 अप्रैल से हो चुकी है. वहीं जल्द ही प्रदेश में मीटर रीडिंग और बिलों के निरीक्षण का काम भी शुरू हो जाएगा.
राज्य विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए कंपनी ने सोशल डिस्ट्रेसिंग का विशेष ध्यान रखे जाने की सलाह दी है. वहीं फील्ड में जाकर मीटर रीडिंग करने वालों से लेकर अन्य अधिकारियों को भी इस संदर्भ में जरूरी दिशा निर्देश दिए जा चुके हैं. गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी की तरफ से इस विषय को लेकर एडवाइजरी पूर्व में ही जारी हो चुकी थी.
पिछले महीने का बिल भी एडजस्ट
वहीं दूसरी तरफ अधिकारी नए सिरे से इसे लेकर तैयारी शुरू कर चुके हैं. मीटर रीडिंग और बिलों के भुगतान संबंधी सभी कार्यों को मैनुअली किए जाने की तैयारी है. इसके अलावा बीते महीने में लोगों को दिए गए एवरेज बिल का एडजस्टमेंट भी इसी महीने कर दिया जाएगा.