बिलासपुर: रतनपुर में खड़े वाहनों से डीजल चोरी करने वाले गिरोह का पता पुलिस ने लगा लिया है. पुलिस ने गिरोह के सदस्यों से भारी मात्रा में डीजल बरामद भी किया है. मध्य प्रदेश और अन्य क्षेत्रों से आकर रतनपुर में खड़े वाहनों से डीजल चोरी कर फरार हो रहे आरोपियों का पता पुलिस को लग चुका था. शातिर बदमाश तो भाग निकले लेकिन पुलिस ने डीजल और बोलेरो वाहन जब्त कर लिया है.
पढ़ें: ड्रग्स का काला कारोबार: दो और शातिर चढ़ा पुलिस के हत्थे, ड्रग्स गिरोह के 9 सदस्य गिरफ्तार
पुलिस को खबर मिली थी की बड़ी मात्रा में डीजल चोरी कर एक बोलेरो वाहन में ले जाया जा रहा है. पुलिस की निगाह गांधीनगर के पास एक बोलेरो पर पड़ी. पुलिस ने उसे रोकने के संकेत दिए. लेकिन चालक बोलेरो लेकर तेजी से बेलगहना-केंदा की ओर भागने लगा. पुलिस ने उस वाहन का पीछा किया. उस वाहन में कुल 4 लोग मौजूद थे. जिसमें पीछे दो युवक महिलाओं जैसे कपड़े पहने हुए थे.
रास्ते में आरोपियों ने काफी मात्रा में डीजल को गिराने की भी कोशिश की. लेकिन वे इसमें पूरी तरह से नाकाम हुए. लिहाजा आरोपी बोलेरो मौके पर छोड़कर भाग गए. रतनपुर पुलिस ने उक्त वाहन को अपने कब्जे में ले लिया है. बोलेरो में 40–40 लीटर के 10 जरीकेन थे. जिसमें करीब 400 लीटर डीजल पाया गया. वहीं डीजल चोरी करने में उपयोगी पाइप और अन्य उपकरण भी बरामद हुए हैं.