बिलासपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) ने भले ही कहर बरपा रखा हो लेकिन एक ही तरह के लक्षण वाले प्रदेश में फैले जापानी बुखार से डरने की जरूरत नहीं है. विशेषज्ञ डॉक्टरों ने इस बात की पुष्टि की है.
जापानी बुखार से बचाव संभव
विशेषज्ञ डॉक्टरों का मानना है कि जापानी बुखार के लक्षण लगभग चमकी जैसे ही है लेकिन ये उतना घातक नहीं है. इस पर पहले से ही डाइग्नोसिस हो चुका है और समय रहते इसका इलाज भी संभव है. वहीं चमकी बुखार पर अभी रिसर्च चल रहा है और अभी तक इस रोग का प्रामाणिक कारण सामने नहीं आया है.
जिला प्रशासन जापानी बुखार से बचने के लिए तमाम जरूरी उपायों को कर लेने का दावा भी कर रहा है. शहर के प्रमुख अस्पतालों में अलग से वार्ड बनाने और संबंधित दवाइयों की व्यवस्था कर ली गई है.
जापानी बुखार और चमकी बुखार के एक जैसे लक्षण
- अचानक तेज बुखार
- हाथ पैर में अकड़न
- बेहोश हो जाना
- शरीर में कंपन
- शुगर की कमी
बचने के उपाय-
- आमलोगों को चाहिए कि बच्चों को भूखा ना रखें
- गंदगी और संक्रमण से बचें
- हल्का खाना खाएं,
- मच्छरदानी का इस्तेमाल करें
- दूषित खाने से परहेज करें.
- अधिक से अधिक पानी का सेवन करें.
- शुरुआती लक्षण में ही चिकित्सक से संपर्क करें.