ETV Bharat / state

मासूम छात्रों को महिला टीचर ने बेरहमी से पीटा, परिजन ने BEO से की शिकायत

सवाल के जवाब नहीं देने पर महिला शिक्षक ने की मासूम छात्रों की पिटाई कर दी. BEO ने छात्रों के परिजन को टीचर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.

महिला शिक्षक ने की मासूम छात्रों की पिटाई
author img

By

Published : Oct 16, 2019, 11:09 PM IST

Updated : Oct 18, 2019, 4:45 PM IST

बिलासपुर: मरवाही के सेखवा प्राथमिक शाला स्कूल में महिला शिक्षक पर 5वीं क्लास में पढ़ने वाले 2 छात्रों की जमकर पिटाई करने का आरोप लगा है. टीचर की पिटाई के बाद से दोनों छात्र खासा डरे हुए हैं.

छात्रों के परिजन ने मामले की शिकायत मरवाही विकासखंड शिक्षा अधिकारी से की है. मामला मरवाही विकासखंड़ के सेखवा प्राथमिक शाला स्कूल का है, जहां पांचवीं क्लास में पढ़ने वाले दोनों छात्र स्कूल परीक्षा देने के गए हुए थे. टीचर ने छात्रों को हल करने के लिए प्रश्न दिए थे, जिसका जवाब बच्चों को मालूम नहीं था.

प्रश्न हल नहीं कर पाने पर की पिटाई
प्रश्न का उत्तर न पता होने की वजह से छात्र कुछ लिख नहीं रहे थे, इसी बात से नाराज होकर स्कूल में पदस्थ सहायक शिक्षिका रामवती गुप्ता ने छात्रों की डंडे से जमकर पिटाई कर दी. महिला टीचर ने मासूमों को इतनी बेदर्दी से पीटा था, कि उनके शरीर में कई जगह पिटाई के निशान मौजूद थे.

रोते हुए परिजन को बताई आपबीती
पिटाई के बाद दोनों छात्र पहले तो स्कूल में दर्द से कराहते रहे और डर की वजह से किसी से इसका जिक्र नहीं किया. स्कूल की छुट्टी होने के बाद दोनों बच्चे रोते हुए घर पहुंचे और परिजन को पूरी बात बताई.

विकासखंड शिक्षा अधिकारी से की शिकायत
परिजन ने मामले की जानकारी गांव के जनप्रतिनिधि को दी और दर्द से कराहते बच्चों को लेकर मरवाही पहुंचे और विकाखंड शिक्षा अधिकारी से शिक्षिका की शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की.

कार्रवाई का मिला आश्वासन
सहायक विकासखंड़ शिक्षा अधिकारी (ABEO) ने बताया कि 'इस मामले में लिखित शिकायत की गई है, जिसकी जानकारी बीईओ को तत्काल दे दी गई है. उन्होंने छात्रों के परिजन को टीचर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.

बिलासपुर: मरवाही के सेखवा प्राथमिक शाला स्कूल में महिला शिक्षक पर 5वीं क्लास में पढ़ने वाले 2 छात्रों की जमकर पिटाई करने का आरोप लगा है. टीचर की पिटाई के बाद से दोनों छात्र खासा डरे हुए हैं.

छात्रों के परिजन ने मामले की शिकायत मरवाही विकासखंड शिक्षा अधिकारी से की है. मामला मरवाही विकासखंड़ के सेखवा प्राथमिक शाला स्कूल का है, जहां पांचवीं क्लास में पढ़ने वाले दोनों छात्र स्कूल परीक्षा देने के गए हुए थे. टीचर ने छात्रों को हल करने के लिए प्रश्न दिए थे, जिसका जवाब बच्चों को मालूम नहीं था.

प्रश्न हल नहीं कर पाने पर की पिटाई
प्रश्न का उत्तर न पता होने की वजह से छात्र कुछ लिख नहीं रहे थे, इसी बात से नाराज होकर स्कूल में पदस्थ सहायक शिक्षिका रामवती गुप्ता ने छात्रों की डंडे से जमकर पिटाई कर दी. महिला टीचर ने मासूमों को इतनी बेदर्दी से पीटा था, कि उनके शरीर में कई जगह पिटाई के निशान मौजूद थे.

रोते हुए परिजन को बताई आपबीती
पिटाई के बाद दोनों छात्र पहले तो स्कूल में दर्द से कराहते रहे और डर की वजह से किसी से इसका जिक्र नहीं किया. स्कूल की छुट्टी होने के बाद दोनों बच्चे रोते हुए घर पहुंचे और परिजन को पूरी बात बताई.

विकासखंड शिक्षा अधिकारी से की शिकायत
परिजन ने मामले की जानकारी गांव के जनप्रतिनिधि को दी और दर्द से कराहते बच्चों को लेकर मरवाही पहुंचे और विकाखंड शिक्षा अधिकारी से शिक्षिका की शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की.

कार्रवाई का मिला आश्वासन
सहायक विकासखंड़ शिक्षा अधिकारी (ABEO) ने बताया कि 'इस मामले में लिखित शिकायत की गई है, जिसकी जानकारी बीईओ को तत्काल दे दी गई है. उन्होंने छात्रों के परिजन को टीचर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.

Intro:cg_bls_02_school pitai_avb_CGC10013


बिलासपुर- मरवाही के सेखवा प्राथमिक शाला स्कूल में शिक्षिका के द्वारा 5वी कक्षा में पढ़ने वाले 2 छात्र की जमकर पिटाई किये जाने का ताजा मामला सामने आया है पिटाई के बाद से दोनों छात्र भी काफी डरे हुए तो वही परिजनों ने मामले की शिकायत मरवाही विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी से की है…Body:cg_bls_02_school pitai_avb_CGC10013


दरअसल पुरा मामला मरवाही विकासखंड़ के सेखवा के प्राथमिक शाला स्कूल का है जहां पर कक्षा पांचवी में पढ़ने वाले सत्यम कैवर्त और कमलेश कैवर्त स्कूल परीक्षा देने के गए हुए जहां टीचर ने बच्चो को प्रश्न दी हुई थी जिसका जवाब बच्चो को मालूम नही था और बच्चे कुछ लिख नही रहे थे जिस बात से नाराज होकर स्कूल में पदस्थ शिक्षिका रामवती गुप्ता सहायक शिक्षक ने छात्रों को डंड़े से जमकर पिटाई कर दी ..पिटाई का अंदाजा आप से बच्चो के शरीर में दिख रहे चोट से लगा सकते है कि शिक्षिका ने किस निर्दयतापूर्वक बच्चो की पिटाई की हुई है पिटाई के चलते बच्चे पहले तो स्कूल मे दर्द से कराहते रहे और डर से किसी को कुछ नही बताया उसके बाद घर पहुचा तो रोते हुये घर पहुचे परिजनों ने जब से रोने की बजह पूछी तो स्कूल में परीक्षा देने के दौरान जवाब न बनने के चलते स्कूल टीचर रामवती गुप्ता के द्वारा पिटाई किये जाने की बात बतलाई । जिसके बाद परिजनों ने इसकी जानकारी गांव के जनप्रतिनिधि को दी और दर्द से कराहते बच्चे को लेकर परिजन मरवाही पहुचे जहां मामले की लिखित शिकायत विकाखंड़ शिक्षाअधिकारी मरवाही से की है और शिक्षिका पर कड़ी कार्यवाही की मांग की है वही स्कूली बच्चे की पिटाई के मामले में सहायक विकासखंड़ शिक्षा (एबीईओ) अधिकारी ने बताया कि इस मामले में लिखित शिकायत की गई है जिसकी जानकारी बीईओ तत्काल दे दिया गया है और टीचर के खिलाफ कड़ी कार्यवाही किये जाने का आश्वाशन दिया गया है ।
Conclusion:cg_bls_02_school pitai_avb_CGC10013


बहरहाल टीचर के द्वारा नवनिहाल बच्चों के साथ इस तरह से मारपीट करने वाले टीचर के खिलाफ प्रशासन क्या कार्यवाही करता है ये देखने वाली बात होगी ।

बाईट 1 - छात्र की बाईट
बाईट 2 - ,हरि कुमार परिजन
बाईट 3 - दिलीप कुमार पटेल..एबीईओ मरवाही
Last Updated : Oct 18, 2019, 4:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.