बिलासपुर: कोटा थाना अंतर्गत झिंगटपुर गांव में हत्या की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. झिंगटपुर इलाके के मांझीपारा में पति ने पत्नी की धारदार कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी. हत्या की इस सनसनीखेज वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि पत्नी के अवैध संबंधों की वजह से पति ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया है.
जिनको देना था जांच का आदेश, वही कह रहे जांच की बात
बिलासपुर युवती की मौत का मामला
बताया जा रहा है कि, फागुन बिरहोर की पत्नी का उसके देवर के साथ प्रेम संबंध था. इस बात की जानकारी जब फागुन बिरहोर को हुई, तो वह अपनी पत्नी पर नजर रखने लगा. दोपहर जब अपने घर पर ही खाना खा रही थी, तभी अवैध संबंध को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ, जिसके बाद पति उसका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. इसी दौरान गुस्से में आकर युवक ने धारदार कुल्हाड़ी और पत्थर से पत्नी का सिर कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
![Husband murdered wife due to illicit relations of wife in bilaspur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-bls-avb-2-httya-cgc10067_08072020183909_0807f_1594213749_48.jpg)
महाधिवक्ता कार्यालय में मिला कोरोना का पहला मामला, कंटेनमेंट जोन बना हाइकोर्ट परिसर
मामले की जानकारी लगते ही पड़ोस में रहने वाले लोगों ने पुलिस को वारदात की जानकारी दी, जिसके बाद कोटा पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी पति फागुन बिरहोर को हिरासत में ले लिया है.
6 महीने बाद भी नहीं हुई तखतपुर नगर पालिका की बैठक, भाजयुमो ने CMO को सौंपा ज्ञापन
कोटा एसडीओपी रश्मीत कौर चावला का कहना है कि हत्या की वारदात को लेकर परिवार और आरोपी के तहरीर के बाद मुकदमा दर्ज किया गया है. साथ ही परिवार वालों के मुताबिक मिली जानकारी के अनुसार कार्रवाई की जा रही है.