Bilaspur: उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल का वाहन दुर्घटनाग्रस्त, बाल-बाल बचे मंत्री - हिर्री थाना क्षेत्र के बिलासपुर रायपुर एनएच 49
उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे में मंत्री को मामूली चोटें आयी हैं. बिलासपुर के हिर्री थाना क्षेत्र के पास का हादसा बताया जा रहा है. दुर्घटना मंगलवार रात की है.
बिलासपुर: बिलासपुर के हिर्री थाना क्षेत्र के पास उच्च शिक्षा मंत्री की गाड़ी उनके ही काफिले के दूसरी गाड़ी से टकरा गया. हादसे में मंत्री उमेश पटेल को मामूली चोटें आयी हैं. जबकि कार का पिछला हिस्सा पूरी तरह से डैमेज हो गया.
ऐसे हुआ हादसा: 18 अप्रैल मंगलवार को के रात करीब 9:30 बजे यह घटना हुई. हिर्री थाना क्षेत्र के बिलासपुर रायपुर एनएच 49 पर उच्च शिक्षा मंत्री की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. मंत्री उमेश पटेल के कार पर खाना खाना था, इसलिए उन्होंने ड्राईवर को कार धीरे चलाने के लिए कहा. इस बात पर ड्राइवर ने कार धीरे कर लिया, तभी पीछे चल रही फॉलो गार्ड के चालक ने अपनी गाड़ी की रफ्तार पर ध्यान नहीं दिया और कार मंत्री के कार के पीछे जाकर टकरा गई.
यह भी पढ़ें: रायपुर में सीएम बघेल करेंगे भेंट-मुलाकात, देंगे विकास कार्यों की सौगात
मंत्री को आई साधारण चोटें: हादसे में उमेश पटेल को मामूली चोटें आई है. घटना के बाद उमेश पटेल सीधे लिंक रोड के निजी सेंटर में सीटी स्कैन कराने पहुंचे. उसके बाद वह छत्तीसगढ़ भवन पहुंचे. जहां डॉक्टरों की टीम ने जांच किया.
रायपुर से खरसिया जा रहे थे उमेश पटेल: रात के समय मंत्री उमेश पटेल सरकारी कार से रायपुर से खरसिया जाने के लिए निकले थे. उनके साथ पूरा काफिला था. रात तकरीबन 9 बजे ये हादसा हुआ. कार के साथ साथ चल रहे स्कार्पियो ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी. जिससे मंत्री का कार क्षतिग्रस्त हो गया. कार में बैठे मंत्री को साधारण चोटें आई है. घटना की जानकारी मिलने पर कई नेता उमेश पटेल से मिलने पहुंचे.