ETV Bharat / state

भिलाई में खरीदी गई जमीन सीमांकन में नहीं मिली, 5 साल बाद भी बैंक ने रुपए नहीं किए वापस - BHILAI FRAUD

भिलाई में महिला के साथ बड़ी धोखाधड़ी हुई है.

BHILAI FRAUD
भिलाई में जमीन धोखाधड़ी का केस (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 21, 2025, 9:27 AM IST

भिलाई: पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड रायपुर से ई-ऑक्शन के माध्यम से 12 लाख 70 हजार रुपए में भूखंड विक्रय किया गया. लेकिन सीमांकन में इस बात का खुलासा हुआ कि जिस जमीन को बेचा गया दरअसल वह है ही नहीं. जिसके बाद पीड़ित ने पैसे वापस देने की मांग शाखा प्रबंधक से की, लेकिन पैसे वापस नहीं दिए गए. जिसके बाद मामला थाने पहुंचा.

महिला के साथ जमीन धोखाधड़ी: भिलाई नगर सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि वैशाली नगर थाने में एक महिला ने धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई. महिला का नाम निधि ओबेराय (43 वर्ष) है. जो मकान न0 433 मिलन चौक न्यू खुर्सीपार में रहती है. महिला ने पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड रायपुर के शाखा प्रबंधक, ब्रांच कलेक्शन मैनेजर और अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया है.

भिलाई में जमीन धोखाधड़ी का केस (ETV Bharat Chhattisgarh)

क्या है मामला: सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस से ऑक्शन में साल 2020 में शांतिनगर कोहका में 12 लाख 70 हजार रुपये में, जिसका खसरा नंबर 6420 है, जमीन खरीदी. 5 अक्टूबर 2020 को पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस से महिला को इसका सेल्स सर्टिफिकेट मिला. जमीन खरीदने के बाद 16 अक्टूबर 2023 को पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस के ब्रांच कलेक्शन प्रबंधक विजय ठाकुर ने राजस्व निरीक्षण कराया. राजस्व निरीक्षक सतपाल यादव ने सीमांकन प्रतिवेदन में बताया कि इस खसरा नंबर की जमीन है ही नहीं.

जिसके बाद महिला ने पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस से पैसे वापस मांगे. काफी समय बाद भी महिला को जब पैसे वापस नहीं मिले तो पीड़ित को अपने साथ धोखाधड़ी का एहसास हुआ. सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि महिला ने बैंक प्रबंधन और पूर्व में जिस व्यक्ति ने उस जमीन को बैंक के पास गिरवी रखा था, सभी ने मिलकर धोखाधड़ी की. जिसके बाद महिला ने वैशाली नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई. मामले में धारा 420,120 बी के तहत केस दर्ज किया गया. जांच जारी है.

भिलाई स्टील प्लांट के कर्मचारी ने की आत्महत्या, मरने से पहले पत्नी को वीडियो कॉल में बताया
उधनापुर के व्यापारी से लाखों की साइबर ठगी, आरोपी कोलकाता से गिरफ्तार
शादी कराने के नाम पर ठगी, 17 लाख से ज्यादा ऐंठे, एक आरोपी गिरफ्तार

भिलाई: पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड रायपुर से ई-ऑक्शन के माध्यम से 12 लाख 70 हजार रुपए में भूखंड विक्रय किया गया. लेकिन सीमांकन में इस बात का खुलासा हुआ कि जिस जमीन को बेचा गया दरअसल वह है ही नहीं. जिसके बाद पीड़ित ने पैसे वापस देने की मांग शाखा प्रबंधक से की, लेकिन पैसे वापस नहीं दिए गए. जिसके बाद मामला थाने पहुंचा.

महिला के साथ जमीन धोखाधड़ी: भिलाई नगर सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि वैशाली नगर थाने में एक महिला ने धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई. महिला का नाम निधि ओबेराय (43 वर्ष) है. जो मकान न0 433 मिलन चौक न्यू खुर्सीपार में रहती है. महिला ने पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड रायपुर के शाखा प्रबंधक, ब्रांच कलेक्शन मैनेजर और अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया है.

भिलाई में जमीन धोखाधड़ी का केस (ETV Bharat Chhattisgarh)

क्या है मामला: सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस से ऑक्शन में साल 2020 में शांतिनगर कोहका में 12 लाख 70 हजार रुपये में, जिसका खसरा नंबर 6420 है, जमीन खरीदी. 5 अक्टूबर 2020 को पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस से महिला को इसका सेल्स सर्टिफिकेट मिला. जमीन खरीदने के बाद 16 अक्टूबर 2023 को पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस के ब्रांच कलेक्शन प्रबंधक विजय ठाकुर ने राजस्व निरीक्षण कराया. राजस्व निरीक्षक सतपाल यादव ने सीमांकन प्रतिवेदन में बताया कि इस खसरा नंबर की जमीन है ही नहीं.

जिसके बाद महिला ने पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस से पैसे वापस मांगे. काफी समय बाद भी महिला को जब पैसे वापस नहीं मिले तो पीड़ित को अपने साथ धोखाधड़ी का एहसास हुआ. सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि महिला ने बैंक प्रबंधन और पूर्व में जिस व्यक्ति ने उस जमीन को बैंक के पास गिरवी रखा था, सभी ने मिलकर धोखाधड़ी की. जिसके बाद महिला ने वैशाली नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई. मामले में धारा 420,120 बी के तहत केस दर्ज किया गया. जांच जारी है.

भिलाई स्टील प्लांट के कर्मचारी ने की आत्महत्या, मरने से पहले पत्नी को वीडियो कॉल में बताया
उधनापुर के व्यापारी से लाखों की साइबर ठगी, आरोपी कोलकाता से गिरफ्तार
शादी कराने के नाम पर ठगी, 17 लाख से ज्यादा ऐंठे, एक आरोपी गिरफ्तार
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.