ETV Bharat / state

ग्रामीणों ने 3 भालू को खदेड़ा जंगल की ओर, फिर ली राहत की सांस - बरवासन गांव

बिलासपुर में जंगल की ओर तीन भालूओं के समूह को ग्रामीणों ने खदेड़कर राहत की सांस ली है.

भालूओं के समूह को ग्रामीणों ने खदेड़ा
author img

By

Published : Oct 1, 2019, 12:36 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 3:15 PM IST

बिलासपुर: बरवासन गांव में मंगलवार की सुबह ग्रामीणों ने 3 भालुओं का समूह देखा, जिसके बाद ग्रामीणों ने भालुओं को रिहायसी इलाके से जंगल की ओर खदेड़ा और राहत की सांस ली है.

ग्रामीणों ने 3 भालू को खदेड़ा जंगल की ओर, फिर ली राहत की सांस

बता दें कि भालू के शहर में प्रवेश करने की ये कोई पहली खबर नहीं है. सोमवार को भी मरवाही क्षेत्र में भालू बालक छात्रावास में घुस गया था, जिसे वन विभाग की टीम भालू को ढूंढ रही थी.

वहीं आज भालुओं के रिहायसी इलाके में घुसने के बाद लोगों ने उसे बाहर खदेड़ा है और चैन की सांस ली है.

बिलासपुर: बरवासन गांव में मंगलवार की सुबह ग्रामीणों ने 3 भालुओं का समूह देखा, जिसके बाद ग्रामीणों ने भालुओं को रिहायसी इलाके से जंगल की ओर खदेड़ा और राहत की सांस ली है.

ग्रामीणों ने 3 भालू को खदेड़ा जंगल की ओर, फिर ली राहत की सांस

बता दें कि भालू के शहर में प्रवेश करने की ये कोई पहली खबर नहीं है. सोमवार को भी मरवाही क्षेत्र में भालू बालक छात्रावास में घुस गया था, जिसे वन विभाग की टीम भालू को ढूंढ रही थी.

वहीं आज भालुओं के रिहायसी इलाके में घुसने के बाद लोगों ने उसे बाहर खदेड़ा है और चैन की सांस ली है.

Intro:cg_bls_01_bear_avb_CGC10013


बिलासपुर मरवाही वन मंडल के बरवासन गांव में आज सुबह ग्रामीणों ने 3 भालुओं का समूह देखा जिसके बाद ग्रामीणों ने भालुओं को रिहायसी इलाके से जंगल की ओर खदेड़ा और राहत की सांस ली है।Body:cg_bls_01_bear_avb_CGC10013


मरवाही वन मंडल वैसे तो बेयर लेंड के नाम से जाना जाता है पर भालुओं के रिहायसी इलाके में घुस जाने की बात जैसे ही सामने आती है दहशत लाजमी है ऐसा ही एक नजारा आज मरवाही वन परिक्षेत्र के बरवासन गांव में देखने को मिला जहा 3 भालुओं का समूह ग्रामीणों ने रिहायसी क्षेत्र में देखा और किसी के साथ अनहोनी ना हो तत्काल ग्रामीणों ने तीनो भालुओं के समूह को गांव से खदेड़ा और जंगल की तरफ भगा दिया Conclusion:cg_bls_01_bear_avb_CGC10013


तब कही ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है।।
Last Updated : Oct 1, 2019, 3:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.