बिलासपुर: रेलवे की ओर से पार्सल स्पेशल ट्रेन के साथ-साथ मालगाड़ियों के माध्यम से पूरे देश में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुचारू रूप से की जा रही है. समय और सारिणीबद्ध पार्सल स्पेशल ट्रेन द्वारा उपभोक्ताओं को कम से कम समय में उनकी वस्तुओं की डिलिवरी प्रदान की जा रही है.
रेलवे के जरिये माल यातायात को बढ़ावा देने के लिए रेल मंत्रालय (रेलवे बोर्ड) द्वारा माल लदान से जुड़े व्यापारियों तथा आम लोगों के हित को ध्यान में रखते हुये रियायत के साथ विभिन्न प्रोत्साहन योजनाएं लागू की गई है. इसके अलावा बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट (बीडीयू) का गठन किया गया है. बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट (बीडीयू) में शामिल अधिकारीगण विभागीय कार्यों के अलावा फैक्ट्री मालिकों, कंपनियों, छोटे व्यापारियों और वाणिज्यिक संगठनों से संपर्क स्थापित करते हुए उन्हें रेलवे की ओर से रियायतों से अवगत करा रहे हैं.
पढ़ें : आज से छत्तीसगढ़ में 5% बसों का संचालन, इंटर स्टेट बस सेवा पर होगा विचार
2500 टन पार्सल की लोडिंग
व्यापारियों को माल परिवहन के लिए प्रोत्साहित करते हुए अधिकाधिक लदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है. साथ ही व्यापारियों के हित में बिलासपुर मंडल रेल प्रशासन द्वारा मंडल के सभी गुड्सशेड (माल गोदामों) में आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराते हुए बेहतर परिवहन आवश्यकताओं का प्रबंध किया गया है. रेलवे ने लदान में दी जा रही प्रोत्साहन योजना से देश में मंहगाई नियंत्रित करने में सहायक सिद्ध होगी, जिससे व्यापारियों के साथ -साथ आम लोग भी लाभान्वित होंगे. मण्डल द्वारा अगस्त 2020 तक मण्डल के प्रमुख स्टेशनों से 2500 टन पार्सल की लोडिंग का कार्य किया गया. इन वस्तुओं में दवाइयां मेडिकल उपकरण, फल और डेयरी उत्पाद आदि शामिल है.
2 लाख 99 हजार 462 टन अतिरिक्त माल लोड
इसी प्रकार बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट योजना के माध्यम से लोडिंग बढ़ाने की दिशा में बेहतर कार्य करते हुए अल्प समय में ही 02 लाख 99 हजार 462 टन अतिरिक्त माल लोडिंग किया गया. इसमें आधारभूत संरचना विकास से संबंधित आयरन ओर, स्टील, लाइमस्टोन, सीमेंट, फ्लाइएश और चावल आदि शामिल है.