ETV Bharat / state

बिलासपुर में फॉरेन ट्रिप और टूर्नामेंट क्रिकेट में धोखाधड़ी, अभिभावकों से लिए इतने रुपये - Bilaspur Crime News

प्राइम क्रिकेट अकादमी Bilaspur Prime Cricket Academy के कोच और डायरेक्टर के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत बिलासपुर एसपी आफिस Bilaspur SP Office में की गई है. पीड़ित ने बताया कि उनके बच्चों को गोवा और मलेशिया में क्रिकेट टूर्नामेंट में सलेक्ट कराने के नाम से रुपये लिए गए. इसके बाद बच्चों का सलेक्शन नहीं हो पाया. foreign trip and tournament cricket fraud in Bilaspur पीड़ित की शिकायत पर तोरवा पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं क्रिकेट में बच्चों को सलेक्शन करने के नाम से पालको से धोखाधड़ी कर 61,49,400 रूपये की ठगी की गई है.

foreign trip and tournament cricket fraud in bilaspur
बिलासपुर में फॉरेन ट्रिप और टूर्नामेंट क्रिकेट में धोखाधड़ी
author img

By

Published : Jan 11, 2023, 1:56 PM IST

बिलासपुर: वेयर हाउस रोड महामाया बिहार थाना सिविल लाइन की रहने वाली राखी खन्ना गृहणी है. उन्होंने एसएसपी पारुल माथुर से उनके और अन्य साथी के साथ हुए जालसाज की शिकायत की है. foreign trip and tournament cricket fraud in Bilaspur मामले में तोरवा थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई. उसका बेटा आकाश खन्ना क्रिकेट खेलने के लिए प्राइम क्रिकेट एकाडमी बंगाली काली मंदिर ग्राउंड में कोच सन्नी दुआ के पास जाता था. Bilaspur Prime Cricket Academy क्रिकेट कोच के धोखाधड़ी से उनसे और अन्य अभिभावकों से क्रिकेट कीट, स्कॉलरशीप देने का झांसा दिया. क्रिकेट टूर्नामेंट के बहाने बच्चों को अलग अलग जगहों पर ले जाने की तैयारी थी. उन्होंने टीम में सेलेक्शन के नाम पर अलग अलग एकाउंट और यूपीआई आईडी ट्रांजेक्शन करवाकर पैसा ले लिया.

अभिभावकों को सुनहरे सपने दिखाकर धोखाधड़ी: दिसम्बर 2021 को प्राइम क्रिकेट एकाडमी बंगाली काली मंदिर के पास तोरवा में आकाश खन्ना नए ज्वाइन किया था. डायरेक्टर अन्जुल दुआ और कोच सन्नी दुआ उसके बेटे को सुनहरे सपने दिखाकर दिसम्बर 2021 में बच्चो को और कुछ अभिभावकों को आल इण्डिया गोवा कप के नाम से सूचना दिया. इसके बाद नेशनल लेवल का टूर्नामेंट है और इसका सर्टिफिकेट बहुत मायने रखेगा. यह कहते हुए सभी बच्चों और अभिभावकों से नकदी रकम और ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के माध्यम से धोखाधड़ी कर पैसा लिया गया है.

यह भी पढ़ें: Raipur Railway Scam: वैगन रिपेयर शाप में करोड़ों रुपयों का गबन, 5 हिरासत में

इस तरह राखी से 14 लाख रूपये लिया, संग्राम सिंह राजपूत से 04 लाख 10 हजार रूपये, मंजूसा लाल से 12 लाख 70 हजार रूपये,आर्यन चावड़ा से 02 लाख 50 हजार रूपये, शीलू परीछा से 07 लाख रूपये, अजय कुमार से 07 लाख रूपये, अनिल परोहा से 05 लाख रूपये, सुबोध दुबे से 06 लाख 60 हजार रूपये, जय प्रकाश प्रसाद से 15800/रुपये, मुकेश पाण्डेय से 2,43,600/रुपये करीब 6149400 रुपये को क्रिकेट कीट,स्कारशिप देने का झांसा दिया. आकाश खन्ना को छग के स्टेट टीम में सलेक्शन होने का सिक्रेट्री का हस्ताक्षर किया हुआ फर्जी लेटर भी दिया गया. मामले में तोरवा पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर जांच में जुटी है.

बिलासपुर: वेयर हाउस रोड महामाया बिहार थाना सिविल लाइन की रहने वाली राखी खन्ना गृहणी है. उन्होंने एसएसपी पारुल माथुर से उनके और अन्य साथी के साथ हुए जालसाज की शिकायत की है. foreign trip and tournament cricket fraud in Bilaspur मामले में तोरवा थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई. उसका बेटा आकाश खन्ना क्रिकेट खेलने के लिए प्राइम क्रिकेट एकाडमी बंगाली काली मंदिर ग्राउंड में कोच सन्नी दुआ के पास जाता था. Bilaspur Prime Cricket Academy क्रिकेट कोच के धोखाधड़ी से उनसे और अन्य अभिभावकों से क्रिकेट कीट, स्कॉलरशीप देने का झांसा दिया. क्रिकेट टूर्नामेंट के बहाने बच्चों को अलग अलग जगहों पर ले जाने की तैयारी थी. उन्होंने टीम में सेलेक्शन के नाम पर अलग अलग एकाउंट और यूपीआई आईडी ट्रांजेक्शन करवाकर पैसा ले लिया.

अभिभावकों को सुनहरे सपने दिखाकर धोखाधड़ी: दिसम्बर 2021 को प्राइम क्रिकेट एकाडमी बंगाली काली मंदिर के पास तोरवा में आकाश खन्ना नए ज्वाइन किया था. डायरेक्टर अन्जुल दुआ और कोच सन्नी दुआ उसके बेटे को सुनहरे सपने दिखाकर दिसम्बर 2021 में बच्चो को और कुछ अभिभावकों को आल इण्डिया गोवा कप के नाम से सूचना दिया. इसके बाद नेशनल लेवल का टूर्नामेंट है और इसका सर्टिफिकेट बहुत मायने रखेगा. यह कहते हुए सभी बच्चों और अभिभावकों से नकदी रकम और ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के माध्यम से धोखाधड़ी कर पैसा लिया गया है.

यह भी पढ़ें: Raipur Railway Scam: वैगन रिपेयर शाप में करोड़ों रुपयों का गबन, 5 हिरासत में

इस तरह राखी से 14 लाख रूपये लिया, संग्राम सिंह राजपूत से 04 लाख 10 हजार रूपये, मंजूसा लाल से 12 लाख 70 हजार रूपये,आर्यन चावड़ा से 02 लाख 50 हजार रूपये, शीलू परीछा से 07 लाख रूपये, अजय कुमार से 07 लाख रूपये, अनिल परोहा से 05 लाख रूपये, सुबोध दुबे से 06 लाख 60 हजार रूपये, जय प्रकाश प्रसाद से 15800/रुपये, मुकेश पाण्डेय से 2,43,600/रुपये करीब 6149400 रुपये को क्रिकेट कीट,स्कारशिप देने का झांसा दिया. आकाश खन्ना को छग के स्टेट टीम में सलेक्शन होने का सिक्रेट्री का हस्ताक्षर किया हुआ फर्जी लेटर भी दिया गया. मामले में तोरवा पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर जांच में जुटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.