बिलासपुर: नौतपा के पहले दिन भीषण गर्मी के साथ अज्ञात कारणों से क्षेत्र में दो अलग-अलग स्थानों पर आग लग गई, हालांकि घटना में किसी तरह की जनहानी नहीं हुई है. एक किसान को लाखों का नुकसान हुआ है. बता दें कि तखतपुर से 13 किमी दूर ग्राम पंचायत मोछ के किसान के खलिहान में रखे पैरावट में अचानक आग लग गई, जिसकी चपेट में आने से एक भैंस झुलस गई. वहीं घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची दमकल ने दो घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया. वहीं दूसरा मामला बिलासपुर-तखतपुर मार्ग के काठाकोनी के पास का है, जहां 100 एकड़ में बन रहे साईं ग्रीन पार्क में आग लग गई.
दरअसल तखतपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत मोछ में एक किसान रमाकांत सिंगरौल के खलिहान में रखे पैरावट में आग लग गई. जिसमें किसान का लाखों रुपए का नुकसान हो गया. घटना दोपहर करीब डेढ़ बजे की बताई जा रही है, जहां खलिहान में रखे दो पैरावट और पास ही ट्रैक्टर-ट्रॉली में रखा धान आग की चपेट में आ गया. घटना की जानकारी लगते ही ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया. साथ ही फायर ब्रिगेड को भी घटना की जानकारी दे दी. जिसके बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची, हालांकि जब तक दमकल मौके पर पहुंचती, पैरावट पूरी तरह से जल गए थे. वहीं पास ही खड़े ट्रैक्टर के दो पहिए भी जल गए थे. इसके अलावा भैंस बुरी तरह से झुलस गई है, जिसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है. बता दें कि मौके पर पहुंची दमकल ने करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
पढ़े:बेमेतरा: लालपुर गांव में हो रहे अवैध काम, ग्रामीणों ने की शिकायत
वहीं दूसरा मामला काठाकोनी से आगे खजुरी नवागांव के पास मुंगेली-बिलासपुर मुख्य मार्ग पर बनाई जा रही साईं ग्रीन पार्क कॉलोनी का है. जहां अज्ञात कारणों के चलते सोमवार को अचानक आग लग गई, जो पूरे प्लॉटिंग क्षेत्र में फैल गई. आग लगने की सूचना सकरी थाना और दमकल को दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया. बता दें कि आग पूरे 100 एकड़ के प्लॉटिंग एरिया में फैल गई थी, जिससे चारों तरफ धुआं ही धुआं हो गया था.