बिलासपुर: आसाढ़ की पहली बारिश के बाद किसान अपने घरों के छानी-छप्पर बनाने के साथ-साथ खेतों में जुताई-बुआई के कामों में जुट गए है और ऊपर वाले से अच्छी बारिश की कामना कर रहे हैं.
बता दें कि आसाढ़ महीने की पहली बारिश होने के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों के किसान अपने घरों के छानी-छप्पर को दुरुस्त करने में लग गए हैं. साथ ही खेती-किसानी करने में भी लग गए हैं. यह किसान रविवार को हुई तेज बारिश के बाद अपने बैलों के साथ खेतों में पहुंचकर खेतों की जुताई करने में जुट गए है.
वहीं कुछ किसान ट्रैक्टर से अपने-अपने खेतों की जुताई कराने के बाद बुआई भी शुरू कर दिए है. किसानों को इस बार अच्छी बारिश की उम्मीद है. किसान ईश्वर से प्रार्थना भी कर रहे हैं कि इस साल अच्छी बारिश हो ताकि उनकी फसल अच्छी रहे.