ETV Bharat / state

Elephant Terror in Marwahi : गौरेला पेंड्रा मरवाही में हाथियों का उत्पात, ग्रामीणों के तोड़े घर राशन किया चट

Elephant Terror in Marwahi गौरेला पेंड्रा मरवाही में हाथियों ने उत्पात मचाया है. मरवाही फॉरेस्ट रेंज में पांच दंतैल हाथियों के दल ने ग्रामीणों के घरों पर धावा बोला है. इसके बाद घर में रखा सारा अनाज चट कर गए. ग्रामीण हाथियों के आने से दहशत में हैं.

elephant mischief in gorela pendra marwahi
गौरेला पेंड्रा मरवाही में हाथियों का उत्पात
author img

By

Published : Jun 29, 2023, 6:08 PM IST

गौरेला पेंड्रा मरवाही में हाथियों का उत्पात

गौरेला पेंड्रा मरवाही : मरवाही में हाथियों ने उत्पात मचाया है. मरवाही फॉरेस्ट रेंज में कई हाथियों ने ग्रामीणों के घरों में तोड़फोड़ कर नुकसान पहुंचाया है. बताया जा रहा है कि क्षेत्र में पांच दंतैल हाथी घूम रहे हैं.जिनकी निगरानी वनविभाग कर रहा है. हाथियों के कारण अब ग्रामीण दहशत में हैं. आपको बता दें कि मॉनसून आने से पहले ग्रामीण अपने घरों में राशन का सामान जमा करके रखते हैं.वनांचल क्षेत्र होने के कारण दैनिक वस्तुओं के मिलने में परेशानी सामने आती है.ऐसे में हाथियों ने घरों को तोड़कर महुआ धान समेत कई तरह के खाने की चीजों को चट कर लिया है.

हाथियों के कारण ग्रामीणों को किया जा रहा शिफ्ट : हाथियों के आमद के कारण ग्रामीणों को दिन ढलने के बाद पक्के मकानों में शिफ्ट किया जाता है.ताकि आधी रात को यदि हाथियों के आने का अंदेशा हो तो सभी सुरक्षित रहे.लेकिन ग्रामीणों को इससे काफी परेशानी हो रही है. क्योंकि ग्रामीण अपना पूरा सामान टूटे हुए घरों में छोड़कर जाते हैं.जिससे हाथियों का दोबारा आकर तोड़फोड़ करने का अंदेशा बना रहता है. वहीं दूसरी तरफ वनविभाग की टीम जंगल में हुए नुकसान का सर्वे करा रही है, ताकि ग्रामीणों को उचित मुआवजा मिल सके. वन विभाग ग्रामीणों को हाथियों से दूर रहने की सलाह दे रहा है.

गौरेला पेंड्रा मरवाही में दंतैल हाथी का हमला, एक शख्स घायल
मरवाही में हाथियों का सड़क पार करते वीडियो वायरल
तालाब में अठखेलियां करते दिखा हाथियों का दल, वीडियो वायरल

कितनी है हाथियों की संख्या : मरवाही वनपरिक्षेत्र में पांच दंतैल हाथी घूम रहे हैं, जिसके कारण ग्रामीण काफी दहशत में है. क्योंकि खेती के सीजन में किसानों ने घरों में बीज जमा करके रखे हैं, जिन्हें हाथी चट कर रहे हैं. यदि ये बीज हाथियों से बच भी गए तो आने वाले दिनों में हाथियों का मूवमेंट रहा तो खेत में लगे फसल को नुकसान पहुंच सकता है. फिलहाल वनविभाग हाथी मित्र दल की मदद से हाथियों के मूवमेंट पर निगरानी रख रहा है.

गौरेला पेंड्रा मरवाही में हाथियों का उत्पात

गौरेला पेंड्रा मरवाही : मरवाही में हाथियों ने उत्पात मचाया है. मरवाही फॉरेस्ट रेंज में कई हाथियों ने ग्रामीणों के घरों में तोड़फोड़ कर नुकसान पहुंचाया है. बताया जा रहा है कि क्षेत्र में पांच दंतैल हाथी घूम रहे हैं.जिनकी निगरानी वनविभाग कर रहा है. हाथियों के कारण अब ग्रामीण दहशत में हैं. आपको बता दें कि मॉनसून आने से पहले ग्रामीण अपने घरों में राशन का सामान जमा करके रखते हैं.वनांचल क्षेत्र होने के कारण दैनिक वस्तुओं के मिलने में परेशानी सामने आती है.ऐसे में हाथियों ने घरों को तोड़कर महुआ धान समेत कई तरह के खाने की चीजों को चट कर लिया है.

हाथियों के कारण ग्रामीणों को किया जा रहा शिफ्ट : हाथियों के आमद के कारण ग्रामीणों को दिन ढलने के बाद पक्के मकानों में शिफ्ट किया जाता है.ताकि आधी रात को यदि हाथियों के आने का अंदेशा हो तो सभी सुरक्षित रहे.लेकिन ग्रामीणों को इससे काफी परेशानी हो रही है. क्योंकि ग्रामीण अपना पूरा सामान टूटे हुए घरों में छोड़कर जाते हैं.जिससे हाथियों का दोबारा आकर तोड़फोड़ करने का अंदेशा बना रहता है. वहीं दूसरी तरफ वनविभाग की टीम जंगल में हुए नुकसान का सर्वे करा रही है, ताकि ग्रामीणों को उचित मुआवजा मिल सके. वन विभाग ग्रामीणों को हाथियों से दूर रहने की सलाह दे रहा है.

गौरेला पेंड्रा मरवाही में दंतैल हाथी का हमला, एक शख्स घायल
मरवाही में हाथियों का सड़क पार करते वीडियो वायरल
तालाब में अठखेलियां करते दिखा हाथियों का दल, वीडियो वायरल

कितनी है हाथियों की संख्या : मरवाही वनपरिक्षेत्र में पांच दंतैल हाथी घूम रहे हैं, जिसके कारण ग्रामीण काफी दहशत में है. क्योंकि खेती के सीजन में किसानों ने घरों में बीज जमा करके रखे हैं, जिन्हें हाथी चट कर रहे हैं. यदि ये बीज हाथियों से बच भी गए तो आने वाले दिनों में हाथियों का मूवमेंट रहा तो खेत में लगे फसल को नुकसान पहुंच सकता है. फिलहाल वनविभाग हाथी मित्र दल की मदद से हाथियों के मूवमेंट पर निगरानी रख रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.