बिलासपुर: पडरीखार के करमठिया मोहल्ले में ETV भारत की खबर का असर हुआ है. हमने एक सप्ताह पहले इस समस्या को प्रमुखता से उठाई थी. मामले में बिजली विभाग की लापरवाही का खामियाजा ग्रामीण दो साल से भुगत रहे थे. विभाग ने दो साल पहले गांव में ट्रांसफॉर्मर तो लगा दिया था पर बिजली की सप्लाई नहीं हो रही थी.
ग्रामीण अपने गांव में बिजली शुरू कराने के लिए विभाग के चक्कर काट रहे थे. हमने इस समस्या को प्रमुखता से उठाया. इसके बाद प्रशासन हरकत में आया और SDM ने जल्द ही गांव में बिजली चालू करवाने की बात कही. इसके बाद सप्ताहभर में गांव में बिजली चालू हो गई है, जिससे ग्रामीण खुश हैं.
2 साल पहले लगा था ट्रांसफार्मर
विभाग ने दो साल पहले मोहल्ले में बिजली पहुंचाने के लिए ट्रांसफार्मर लगाया था, जिससे गांववासियों में खुशी की लहर दौड़ गई थी, लेकिन 2 साल के बाद भी ग्रामीणों की उम्मीद पूरी नहीं हुई थी. मोहल्ले में अंधेरा छाया रहा. बिजली की पूर्ति नहीं होने से ग्रामीण अंधेरे में ही अपना गुजर बसर करने को मजबूर थे.