ETV Bharat / state

बिलासपुर : खबर का असर, 2 साल के अंधेरे से 7 दिन में मिली आजादी - बिलासपुर न्यूज अपडेट

पडरीखार के करमठिया मोहल्ले में 2 साल से बिजली कनेक्शन नहीं था. इस खबर ETV भारत ने प्रमुखता से दिखाया. इसके बाद यहां बिजली सप्लाई शुरू की गई है.

गांव में आई बिजली
author img

By

Published : Oct 10, 2019, 10:41 AM IST

Updated : Oct 10, 2019, 12:44 PM IST

बिलासपुर: पडरीखार के करमठिया मोहल्ले में ETV भारत की खबर का असर हुआ है. हमने एक सप्ताह पहले इस समस्या को प्रमुखता से उठाई थी. मामले में बिजली विभाग की लापरवाही का खामियाजा ग्रामीण दो साल से भुगत रहे थे. विभाग ने दो साल पहले गांव में ट्रांसफॉर्मर तो लगा दिया था पर बिजली की सप्लाई नहीं हो रही थी.

2 साल के अंधेरे से 7 दिन में मिली आजादी

ग्रामीण अपने गांव में बिजली शुरू कराने के लिए विभाग के चक्कर काट रहे थे. हमने इस समस्या को प्रमुखता से उठाया. इसके बाद प्रशासन हरकत में आया और SDM ने जल्द ही गांव में बिजली चालू करवाने की बात कही. इसके बाद सप्ताहभर में गांव में बिजली चालू हो गई है, जिससे ग्रामीण खुश हैं.

2 साल पहले लगा था ट्रांसफार्मर
विभाग ने दो साल पहले मोहल्ले में बिजली पहुंचाने के लिए ट्रांसफार्मर लगाया था, जिससे गांववासियों में खुशी की लहर दौड़ गई थी, लेकिन 2 साल के बाद भी ग्रामीणों की उम्मीद पूरी नहीं हुई थी. मोहल्ले में अंधेरा छाया रहा. बिजली की पूर्ति नहीं होने से ग्रामीण अंधेरे में ही अपना गुजर बसर करने को मजबूर थे.

बिलासपुर: पडरीखार के करमठिया मोहल्ले में ETV भारत की खबर का असर हुआ है. हमने एक सप्ताह पहले इस समस्या को प्रमुखता से उठाई थी. मामले में बिजली विभाग की लापरवाही का खामियाजा ग्रामीण दो साल से भुगत रहे थे. विभाग ने दो साल पहले गांव में ट्रांसफॉर्मर तो लगा दिया था पर बिजली की सप्लाई नहीं हो रही थी.

2 साल के अंधेरे से 7 दिन में मिली आजादी

ग्रामीण अपने गांव में बिजली शुरू कराने के लिए विभाग के चक्कर काट रहे थे. हमने इस समस्या को प्रमुखता से उठाया. इसके बाद प्रशासन हरकत में आया और SDM ने जल्द ही गांव में बिजली चालू करवाने की बात कही. इसके बाद सप्ताहभर में गांव में बिजली चालू हो गई है, जिससे ग्रामीण खुश हैं.

2 साल पहले लगा था ट्रांसफार्मर
विभाग ने दो साल पहले मोहल्ले में बिजली पहुंचाने के लिए ट्रांसफार्मर लगाया था, जिससे गांववासियों में खुशी की लहर दौड़ गई थी, लेकिन 2 साल के बाद भी ग्रामीणों की उम्मीद पूरी नहीं हुई थी. मोहल्ले में अंधेरा छाया रहा. बिजली की पूर्ति नहीं होने से ग्रामीण अंधेरे में ही अपना गुजर बसर करने को मजबूर थे.

Intro:cg_bls_01_asar_avb_CGC10013
बिलासपुर एक बार फिर खबर का असर हुआ है हमने सप्ताह भर पहले खबर दिखलाई थी जिसमे विद्युत विभाग की लापरवाही का खामियाजा ग्रामीण दो सालों से भुगतने को मजबूर थे जहां विभाग ने दो साल पहले गांव में ट्रांसफॉर्मर तो लगा दिया पर विद्युत आपूर्ति बहाल न होने से दो साल बीतने के बाद भी ग्रामीणों को बिजली की रोशनी मुनासिब नही हुई और ग्रामीण बिजली आने का इंतजार कर रहे थे तो ग्रामीण अपने गांव में बिजली चालू कराने को एक अधिकारी से दूसरे अधिकारियों के चक्कर काटने को मजबूर है जिसकी खबर हमने अपने चैनल में दिखलाई जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया और एसडीएम ने जल्द ही गांव में बिजली चालू करवाने की बात कही और उसके बाद सप्ताह भर में गांव में बिजली चालू हो गई है जिससे ग्रामीण खुश है।Body:cg_bls_01_asar_avb_CGC10013

दरअसल पूरा मामला पडरीखार के करमठिया मोहल्ला का था जहां विद्युत विभाग द्वारा 2 साल पूर्व मोहल्ले में घर घर बिजली पहुचाने के उद्देश्य से विद्युत पोल के साथ ट्रांसफार्मर लगाया गया । विद्युत विभाग के द्वारा किये जा रहे काम को देख कर गांव के ग्रामीणों में खुशी छायी हुई थी जल्द ही उनके घरों में बिजली पहुचेगी और घरो से अंधेरा दूर होकर रोशनी फैलेगी लेकिन 2साल के बाद भी गांव के ग्रामीणों के उम्मीद पूरा न हुआ और गांव के इस मोहल्ले में अंधेरा छाया रहा। बिजली आपूर्ति बहाल न होने से ग्रामीण आज भी अंधेरे में गुजर बसर करने को मजबूर थे । लम्बे समय बाद भी ट्रांसफार्मर से बिजली सप्लाई चालू न होने से यहां के लोग परेशान थे जिसकी शिकायत ग्रामीण विभाग को भी दी पर जवाबदार अधिकारी है कि एक दफ्तर से दूसरे दफ्तर ग्रामीणों को भेज मामले के जवाबदारी से पल्लाझाड़ लिया । थक हार कर पडरीखार गांव के करमठिया मोहल्ले के ग्रामीण विधुत विभाग से उम्मीद करना ही छोड़ दिया और अंधेरो में जीवन जीने की आदत डाल लिया । यहां के पढ़ने वाले बच्चे बिजली न होने के कारण मोमबत्ती के सहारे से अपनी भविष्य संवारने में लग गए । वही जब मामले की जानकारी हमे हुई और इस मामले की जानकारी हमने अपने चैनल के जरिये उच्याधिकारियो को दीConclusion:cg_bls_01_asar_avb_CGC10013


जिसके बाद प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्याधिकारियो ने संबंधित को मामले से अवगत कराया जिसके बाद सप्ताह भर में गांव में विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी गई है जिससे ग्रामीण काफी खुश है।

बाईट- ग्रामीण की बाईट
बाइट लालचंद राठौर बिजली विभाग कर्मचारी
Last Updated : Oct 10, 2019, 12:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.