बिलासपुर: मानसिक तौर पर बिमार एक बुजुर्ग ने आत्महत्या कर ली है. बिल्हा के केसला में रहने वाले अक्षय सतनामी पत्नी की मौत के बाद मानसिक संतुलन खो दिए थे. शनिवार को उन्होंने खुद को आग के हवाले कर दिया. अक्षय ने पत्नी कब्र के पास खुद पर मिट्टी तेल डालकर आग लगा ली. जलने के कारण उनकी मौत हो गई है.
जानकारी के अनुसार अक्षय सतनामी की पत्नी सुमित्रा की मौत कुछ महीने पहले हुई थी. जिसके बाद से अक्षय मानसिक तौर पर बिमार पड़ गए थे. वो आए दिन उल्टी-सीधी हरकतें करने लगे थे. इतना ही नहीं श्मशान घाट में भी मृतक पत्नी की कब्र के पास भी जाकर बैठा करते थे. उनके हालातों को देखते हुए परिजनों ने उनका इलाज भी करवाया. लेकिन इसका कोई खास असर देखने को नहीं मिला.
पढ़ें: SPECIAL: घोर नक्सल प्रभावित इलमिड़ी में धान खरीदी केंद्र खुलते ही खिले किसानों के चेहरे
अक्षय रोज की तरह श्मशान घाट जाकर फिर से बैठने लगा. शनिवार की सुबह अक्षय घर से श्मशान के लिए निकला था. काफी देर तक जब वह घर नहीं लौटा तो परिजनों को उनकी तलाश शुरू की. तलाश करते हुए परिजन श्मशान घाट पहुंचे. तब जाकर उन्हें पूरी घटना की जानकारी मिली. श्मशान का नजारा देखकर परिजनों के रोंगटे खड़े हो गए. अक्षय ने मिट्टी तेल उड़ेल कर आग लगा ली थी.
पढ़ें: SPECIAL: विकास की राह देख रहा है स्वतंत्रता संग्राम सेनानी का गांव, कोई नहीं सुध लेने वाला
पति-पत्नी में गहरा प्रेम
परिजनों ने बताया कि वृद्ध दंपत्ति अक्षय और सुमित्रा में गहरा प्रेम था. दोनों एक दूसरे के बिना नहीं रह सकते थे. पत्नी से बिछड़ने के बाद अक्षय के हालात बिगड़ने लगे थे. अक्षय यह मान पा रहा था कि उसकी पत्नी अब इस दुनिया में नहीं है. वह यह सदमा नहीं सह सका और उसने आत्महत्या कर ली.
पुलिस ने कार्रवाई की
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने आसपास छानबीन शुरू की. इस दौरान पुलिस को मिट्टी तेल का डिब्बा मिला. पास ही एक माचिस की डिब्बी भी मिली. जिसके बाद अंदेशा जताया जा रहा है कि अक्षय ने डिब्बे में मिट्टी तेल खुद पर उड़ेला और पास रखी माचिस से आग लगा ली. पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है. अक्षय के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.