बिलासपुर: शहर से सटे तिफरा में स्कूलों के हालातों ने शासन के तमाम दावों की पोल खोल दी है. यहां के स्कूलों में बिजली, पानी, बैठने की व्यवस्था जैसी बुनियादी सुविधाओं की कमी है. ETV भारत की टीम जब स्कूल पहुंची तो जो देखा वो चौंकाने वाले थे. यहां किसी भी क्लास में टीचर मौजूद नहीं थे. बगैर शिक्षक के बच्चे शोर मचाते नजर आए और तमाम टीचर, प्रिंसिपल ऑफिस में बैठकर गप्पें लड़ा रहे थे.
क्लास में न तो बेंच है और न ही बिजली
क्लास में छात्र-छात्राएं जमीन पर बैठने को मजबूर हैं. इसके अलावा क्लास में बिजली भी नहीं है जिससे गर्मी के समय में छात्रों को की परेशानियों का सामना करना पड़ता है.जब हमारी टीम ने मिड डे मील के बारे में पूछा तो पता चला कि यहां लकड़ी के चूल्हे पर खाना बनाया जा रहा है. जब इस मामले में सवाल किया गया तो स्कूल प्रबंधन और रसोइए ने बताया कि यहां गैस चूल्हा खराब पड़ा है.
स्कूल में हर तरफ दिखी बदहाली
खाना बनाने में लगे लोगों ने बताया कि हमने कई बार जरूरत के सामान के अलावा खाना खिलाने के लिए अलग जगह की मांग की. लेकिन इन मांगों पर अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई. इस पर जब ETV भारत की टीम ने प्राचार्यों और शिक्षकों से बात की तो कुछ इससे बचते नजर आए और कुछ ने स्कूल की अव्यवस्थाओं को स्वीकारा.