ETV Bharat / state

डायल 112 की टीम ने असहाय बुजुर्ग महिला को दिया सहारा

डायल 112 ने एक असहाय बुजुर्ग महिला की मदद कर मानवता की मिसाल दी है. बेटे और बहू ने बुजुर्ग महिला को घर से निकाल दिया था. जिसके बाद महिला शहर में भटकने को मजबूर थी. जिसकी खबर डायल 112 को मिली जिसके बाद उसे वापस घर छोड़ा गया.

Dial 112 team supported the helpless
डायल 112 की टीम ने की मदद
author img

By

Published : Dec 11, 2019, 3:15 PM IST

Updated : Dec 11, 2019, 8:00 PM IST

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ में डायल 112 लोगों की मदद के लिए लगातार काम कर रहा है. डायल 112 के माध्यम से लोगों को तुरंत मदद मिल रही है. हाल ही में लुतरा शरीफ और दुर्ग जैसी जगहों में हुए मामलों में डायल 112 ने उपस्थिति देकर लोगों के दिलों में अपनी जगह बना ली है. जिसकी तारीफ खुद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भी कर चुके हैं.

डायल 112 ने दिया सहारा

मामला बिलासपुर के सिरगिट्टी का है. जहां तिफरा हाईटेक बस स्टैंड के पास एक 75 वर्षीय असहाय बुजुर्ग महिला को अकेले बैठे कुछ लोगों ने देखा, जो चलने में भी असमर्थ थी. आसपास के लोगों ने उससे जानकारी ली तो, बुजुर्ग ने बताया कि वह रतनपुर महामाया मंदिर की निवासी है. जिन्हें उनके बेटे और बहू ने घर से निकाल दिया है. जिसके कारण वह भटकते हुए यहां पहुंच गई है.

डायल 112 ने की बुजुर्ग की मदद
मामले को देखते हुए लोगों ने इसकी खबर डायल 112 को दी. जानकारी मिलते ही तुरंत डायल 112 की टीम वहां पहुंची. जिसमें आरक्षक प्रफुल्ल यादव और इगल पायलट भुनेश्वर साहू ने उस भूखी प्यासी बुजुर्ग को सबसे पहले नाश्ता कराया फिर उनके निवास स्थान के बारे में जानकारी लेकर बताए पते पर उसे सुरक्षित पहुंचा दिया. वहीं उनके बेटे बहू को भविष्य में ऐसा ना करने की समझाइश देकर एक मानवता की मिसाल पेश की है.

पढे़:रैली निकाल कर महिलाओं ने की कानून बदलाव की मांग

मानवता की मिसाल बना डायल 112
आज के समय में स्वार्थ इतना हावी हो गया है कि अपने रिश्ते नातों को भी लोग नहीं बख्श रहे हैं. चाहे वो मां हो या पिता, फिर अन्य लोगों से कैसे उम्मीद रखे. लेकिन आज भी हमारे देश में मानवता जिंदा है जो ऐसे स्वार्थी लोगों पर और ऐसी सोच वालों पर एक तमाचा है.

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ में डायल 112 लोगों की मदद के लिए लगातार काम कर रहा है. डायल 112 के माध्यम से लोगों को तुरंत मदद मिल रही है. हाल ही में लुतरा शरीफ और दुर्ग जैसी जगहों में हुए मामलों में डायल 112 ने उपस्थिति देकर लोगों के दिलों में अपनी जगह बना ली है. जिसकी तारीफ खुद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भी कर चुके हैं.

डायल 112 ने दिया सहारा

मामला बिलासपुर के सिरगिट्टी का है. जहां तिफरा हाईटेक बस स्टैंड के पास एक 75 वर्षीय असहाय बुजुर्ग महिला को अकेले बैठे कुछ लोगों ने देखा, जो चलने में भी असमर्थ थी. आसपास के लोगों ने उससे जानकारी ली तो, बुजुर्ग ने बताया कि वह रतनपुर महामाया मंदिर की निवासी है. जिन्हें उनके बेटे और बहू ने घर से निकाल दिया है. जिसके कारण वह भटकते हुए यहां पहुंच गई है.

डायल 112 ने की बुजुर्ग की मदद
मामले को देखते हुए लोगों ने इसकी खबर डायल 112 को दी. जानकारी मिलते ही तुरंत डायल 112 की टीम वहां पहुंची. जिसमें आरक्षक प्रफुल्ल यादव और इगल पायलट भुनेश्वर साहू ने उस भूखी प्यासी बुजुर्ग को सबसे पहले नाश्ता कराया फिर उनके निवास स्थान के बारे में जानकारी लेकर बताए पते पर उसे सुरक्षित पहुंचा दिया. वहीं उनके बेटे बहू को भविष्य में ऐसा ना करने की समझाइश देकर एक मानवता की मिसाल पेश की है.

पढे़:रैली निकाल कर महिलाओं ने की कानून बदलाव की मांग

मानवता की मिसाल बना डायल 112
आज के समय में स्वार्थ इतना हावी हो गया है कि अपने रिश्ते नातों को भी लोग नहीं बख्श रहे हैं. चाहे वो मां हो या पिता, फिर अन्य लोगों से कैसे उम्मीद रखे. लेकिन आज भी हमारे देश में मानवता जिंदा है जो ऐसे स्वार्थी लोगों पर और ऐसी सोच वालों पर एक तमाचा है.

Intro:छत्तीसगढ़ में डायल 112 असहाय व अकेली महिलाओं युवतियों के लिए एक चमत्कार की तरह मसीहा बनकर सामने आया है। 112 के माध्यम से सूचना मिलने पर तुरंत की उनकी मदद के लिए उपस्थित हो रहे है। हाल ही में लूथरा शरीफ हो या दुर्ग इन जगहों के अलग-अलग मामलों में 112 की उपस्थिति देकर लोगों के दिलों पर अपनी अच्छी खासी जगह बना रही है।जिसकी तारीफ खुद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने भी ट्विट कर की है।Body:दरअसल मामला बिलासपुर के सिरगिट्टी का है। जहां तिफरा हाईटेक बस स्टैंड के पास एक 75 वर्षीय असहाय बुजुर्ग महिला को रोते बिलखते अकेले बैठे हुई कुछ लोगों ने देखी, जो चल फिर सकने में भी असमर्थ थी। आसपास के लोगों ने उससे जानकारी ली तो, वृद्धा ने कहा कि वह रतनपुर महामाया मंदिर का ही निवासी है। जिन्हें उनके बेटे और बहू ने घर से निकाल दिया है, जिसके कारण वह भटकते हुए,यहां पर पहुंच गई है। इस पूरे मामले को देखते हुए किसी ने इसकी खबर डायल 112 को कर दी। जानकारी मिलने पर तुरंत सिरगिट्टी 112 ईगल की टीम वहां पहुंची।जिसमें आरक्षक प्रफुल्ल यादव और इगल पायलट भुनेश्वर साहू ने उस भूखी प्यासी बुजुर्ग को सबसे पहले नाश्ता करा कर, उनके निवास स्थान के बारे में जानकारी ली, और बताएं जगह के अनुसार उसके घर सुरक्षित पहुंचा कर उनकी बेटे बहू को भविष्य में ऐसा ना करने की समझाइश देकर एक मानवता की मिसाल पेश की है।

Conclusion:आज के समय में स्वार्थ इतना हावी हो गया है कि अपने रिश्ते नातों को भी नहीं बख्श रहे हैं। चाहे वो मां हो या पिता, तो फिर अन्य लोगों के लिए ये कैसे सोंच सकतें हैं की कोई साथ दे । लेकिन आज भी हमारे देश में मानवता जिंदा है जो ऐसे स्वार्थी लोगों पर व ऐसे सोंच वालों पर एक प्रकार से तमाचा है।

बाईट:- यू एन शांत कुमार साहू थाना प्रभारी सिरगिट्टी

संजय यादव बिलासपुर
Last Updated : Dec 11, 2019, 8:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.