बिलासपुर : बिलासपुर छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने प्रदेश की सरकार पर गंभीर आरोप लगाए (Dharamlal Kaushik attacked Bhupesh in bilaspur)है. धरमलाल कौशिक ने कहा कि ''छत्तीसगढ़ में सरकार नहीं सर्कस चल रहा है. बार-बार दिल्ली जाकर ये क्या साबित करना चाहते हैं. प्रदेश की समस्या संभल नहीं रहा है और यह केंद्र की राजनीति करने जा रहे हैं. आखिर मुख्यमंत्री क्या साबित करना चाहते हैं. सर्कस में जैसे रस्सी में ऊपर चढ़ते और उतरते हैं. वैसे ही यह सरकार भी सर्कस जैसा चढ़ना और उतरने का काम कर रही (Dharamlal Kaushik called the Congress government a circus) है.''
राज्य सरकार पर लगाए आरोप : छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक (Leader of Opposition Dharamlal Kaushik) ने राज्य की कांग्रेस सरकार सरकार पर कई आरोप लगाए हैं. नेता प्रतिपक्ष धर्म कौशिक ने कहा कि ''मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राज्य की समस्या का तो समाधान नहीं कर पा रहे हैं और दिल्ली की दौड़ लगा रहे हैं. राज्य में खाद की समस्या है. बिजली से परेशान लोग रो रहे हैं. कांग्रेस के बड़े नेता बार-बार मुख्यमंत्री को दिल्ली बुलाकर क्या साबित कर रहे हैं, क्योंकि इनके मंत्रियों में ना तो समझ है और ना समस्या के समाधान की काबिलियत, राज्य को सर्कस बनाकर रख दिया गया है, और सर्कस वालों की तरह मंत्री और मुख्यमंत्री रस्सी में ऊपर और नीचे हो रहे हैं.''
नक्सलियों को लेकर सरकार पर आरोप : नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने नक्सलियों के मामले में कहा कि ''राज्य सरकार नक्सलियों को खत्म करने में नाकाम हो गई है. नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई करने में सरकार घबराती है. जिस तरह से नक्सली सड़कों पर आकर उत्पात मचा रहे हैं और सड़क को उखाड़ रहे हैं. सरकारी मशीनरी जला रहे हैं. इससे यही साबित होता है कि सरकार का नक्सलियों पर लगाम लगाने की प्रक्रिया ठंडी पड़ गई है. नक्सलियों के उत्पात से क्षेत्र की जनता परेशान हैं.''
अग्निवीर भविष्य में सम्मान का जीवन जीएंगे : नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सेना में भर्ती की नई योजना अग्निवीर को लेकर तारीफ करते हुए कहा कि ''देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बहुत सोच समझकर अग्निवीर योजना शुरू की है इस योजना के तहत सेना में भर्ती होने वाले बेरोजगारों को जहां रोजगार मिलेगा वहीं सेना में कार्यकाल पूरा करने के बाद उन्हें दूसरे शासकीय नौकरियों में मौका मिलेगा. जिससे उनका जीवन में सम्मान और सुरक्षित जीवन जीने का मौका मिलेगा.''
ये भी पढ़ें - भूपेश सरकार पर धरमलाल कौशिक का गंभीर आरोप
शिक्षकों की भर्ती को लेकर कहा : कौशिक ने कहा कि राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद 2019 में शिक्षकों की भर्ती को लेकर सरकार ने विज्ञापन जारी किया था. विज्ञापन जारी होने के बावजूद भी ये सरकार शिक्षकों की भर्ती को लेकर कोई प्रयास नहीं कर रही है.सरकार 14 हजार 500 शिक्षकों की भर्ती को लेकर अब तक खामोश बैठी है. प्रदेश में लगातार बेरोजगारी बढ़ रही है. लोग आत्महत्या कर रहे हैं और मुख्यमंत्री गैर जिम्मेदारी वाला बयान दे रहे हैं.''