ETV Bharat / state

बिलासपुर में महिला से साइबर ठगी, एप के जरिए निकाले लाखों रुपए - बिलासपुर में महिला से साइबर ठगी

बिलासपुर की एक महिला साइबर ठग का शिकार हो गई. साइबर ठग ने बंद हो चुके नंबर से एप एक्टिव किया और इसके बाद महिला के खाते से पैसे चोरी करने लगा.इस बात का पता महिला को तब चला जब वो बैंक में पैसे निकालने के लिए गई. बैंक ने बताया कि महिला के नाम पर लोन भी लिया गया है. Cyber ​​fraud from woman in Bilaspur

बिलासपुर में महिला से साइबर ठगी, एप के जरिए निकाले लाखों रुपए
बिलासपुर में महिला से साइबर ठगी, एप के जरिए निकाले लाखों रुपए
author img

By

Published : Nov 26, 2022, 12:14 PM IST

बिलासपुर : सिविल लाइन क्षेत्र (Civil Line Police Station Area) में रहने वाली महिला से लाखों रुपए की ठगी हुई है. ठगों ने महिला के पैसे चोरी करने के लिए योनो एप का सहारा लिया. ठगों ने बंद हो चुके मोबाइल नंबर से योनो एप एक्टीव करके खाते से 9 लाख की ठगी कर दी . महिला को इसकी जानकारी लगने पर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. Cyber ​​fraud from woman in Bilaspur

कहां का है मामला : सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत तिलकनगर में रहने वाली महिला कुसुम पवार का SBI बैंक में एकाउंट है. उसी खाते में उनकी पेंशन की राशि भी जमा होती है. साथ ही बैंक एकाउंट उनकी बेटी निशा पवार के मोबाइल नंबर से लिंक था. जिसमें NSDL की रकम आती थी. उनकी बेटी निशा की मौत दो साल पहले हो गई है. इसके बाद से उसका मोबाइल नंबर बंद कर दिया गया था. जो सेवा में नहीं है. (lakhs of rupees withdrawn through app in Bilaspur)

बिना ATM के ही ठगों ने निकाले रुपए : महिला के बैंक एकाउंट में 5 फरवरी 2022 को एक अज्ञात नंबर से एक रूपये जमा होने के बाद उनके बिना अनुमती ATM से लगातार रकम निकाले जाने की खबर महिला को लगी. जबकि महिला के पास एटीएम कार्ड नहीं है. जालसाजों उनका खातों से 3 लाख 34 हजार से अधिक राशि एटीएम की मदद से निकाल ली है. इसके साथ ही अलग-अलग किस्त में महिला के खाते से 9 लाख रुपए निकाल लिया गया.

ये भी पढ़ें- मैरिज एनवर्सिरी की पार्टी में चोरों का धावा, कैश समेत लाखों के जेवर चोरी

कैसे पता चली ठगी की घटना की शिकायत : पुलिस मे दर्ज रिपोर्ट के अनुसार महिला अपने बच्चे के फीस पटाने के लिए जमा किए हुए फिक्स राशि में से 3 लाख निकालने बैंक गई. तब धोखाधड़ी सामने आया. बैंक ने बताया कि उनके द्वारा फिक्स राशि 6 लाख रूपये पर 5 लाख 40 हजार का लोन लिया गया है नेटबैकिंग द्वारा 9 लाख से ज्यादा रकम निकाल ली गई है. महिला ने बैंक से डिटेल निकलवाने के बाद मामले की शिकायत सिविल लाइन थाने में की है.इस पर पुलिस जुर्म दर्ज कर मामले की जांच कर रही है. Bilaspur crime news

बिलासपुर : सिविल लाइन क्षेत्र (Civil Line Police Station Area) में रहने वाली महिला से लाखों रुपए की ठगी हुई है. ठगों ने महिला के पैसे चोरी करने के लिए योनो एप का सहारा लिया. ठगों ने बंद हो चुके मोबाइल नंबर से योनो एप एक्टीव करके खाते से 9 लाख की ठगी कर दी . महिला को इसकी जानकारी लगने पर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. Cyber ​​fraud from woman in Bilaspur

कहां का है मामला : सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत तिलकनगर में रहने वाली महिला कुसुम पवार का SBI बैंक में एकाउंट है. उसी खाते में उनकी पेंशन की राशि भी जमा होती है. साथ ही बैंक एकाउंट उनकी बेटी निशा पवार के मोबाइल नंबर से लिंक था. जिसमें NSDL की रकम आती थी. उनकी बेटी निशा की मौत दो साल पहले हो गई है. इसके बाद से उसका मोबाइल नंबर बंद कर दिया गया था. जो सेवा में नहीं है. (lakhs of rupees withdrawn through app in Bilaspur)

बिना ATM के ही ठगों ने निकाले रुपए : महिला के बैंक एकाउंट में 5 फरवरी 2022 को एक अज्ञात नंबर से एक रूपये जमा होने के बाद उनके बिना अनुमती ATM से लगातार रकम निकाले जाने की खबर महिला को लगी. जबकि महिला के पास एटीएम कार्ड नहीं है. जालसाजों उनका खातों से 3 लाख 34 हजार से अधिक राशि एटीएम की मदद से निकाल ली है. इसके साथ ही अलग-अलग किस्त में महिला के खाते से 9 लाख रुपए निकाल लिया गया.

ये भी पढ़ें- मैरिज एनवर्सिरी की पार्टी में चोरों का धावा, कैश समेत लाखों के जेवर चोरी

कैसे पता चली ठगी की घटना की शिकायत : पुलिस मे दर्ज रिपोर्ट के अनुसार महिला अपने बच्चे के फीस पटाने के लिए जमा किए हुए फिक्स राशि में से 3 लाख निकालने बैंक गई. तब धोखाधड़ी सामने आया. बैंक ने बताया कि उनके द्वारा फिक्स राशि 6 लाख रूपये पर 5 लाख 40 हजार का लोन लिया गया है नेटबैकिंग द्वारा 9 लाख से ज्यादा रकम निकाल ली गई है. महिला ने बैंक से डिटेल निकलवाने के बाद मामले की शिकायत सिविल लाइन थाने में की है.इस पर पुलिस जुर्म दर्ज कर मामले की जांच कर रही है. Bilaspur crime news

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.