ETV Bharat / state

बिलासपुर में सिटी बस को मिली हरी झंडी, मेयर और सभापति बने ड्राइवर और कंडक्टर

City Buses in Bilaspur restarts बिलासपुर में 3 साल से बंद पड़ी सिटी बसों को दोबारा शुरू कर दिया गया है. कोरोना काल के समय से बसों का संचालन बंद था. अभी 50 बसों में मात्र 7 बसों को ही शुरू किया जा सका है. लेकिन 3 महीने के भीतर सभी बसों को ठीक करा कर सड़कों पर दौड़ाने की योजना है. bilaspur news update

City Buses in Bilaspur restarts
बिलासपुर में सिटी बस को मिली हरी झंडी
author img

By

Published : Dec 5, 2022, 10:44 PM IST

बिलासपुर: City Buses in Bilaspur restarts बिलासपुर में पिछले 3 साल से सिटी बसें बंद थीं. जिसे अब दोबारा शुरू किया गया है. मेयर और सभापति ने ड्राइवर, कंडक्टर बनकर सिटी बस चलाकर इसकी शुरुवात की. कोरोनाकाल से बंद बसों को दोबारा शुरू करने की कोशिश लंबे समय से की जा रही थी. लेकिन लंबे समय से बसों को बंद करने की वजह से इसमें इंजन के साथ ही बस की बॉडी जर्जर हालत में पहुंच गई थी. bilaspur news update

बिलासपुर में सिटी बस को मिली हरी झंडी

सभी बसों को सड़कों पर दौड़ाने की योजना: बसों की स्थिति जर्जर होने की वजह से कंपनियां भी इस पर दिलचस्पी नही दिख रही थीं. खर्च अधिक होने की वजह से निगम भी राज्य सरकार का मुंह ताक रही थी. अभी 50 बसों में मात्र 7 बसों को ही शुरू किया जा सका है. बिलासपुर के कोनी बस डिपो में खड़ी सिटी बसों को आखिरकार ठीक करा लिया गया. सोमवार को महापौर सभापति रामशरण यादव और निगम सभापति समेत निगम के अधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर 6 बसों को रवाना किया. यह बसें रतनपुर, तखतपुर, कोटा, बिल्हा, मल्हार के रूटों पर चलेंगी. अनुबंधित कंपनी सन मेगा एडवेंचर द्वारा 45 दिनों के भीतर और 18 बस शुरू करने की बात कही गई है. वहीं 3 महीने के भीतर सभी बसों को ठीक करा कर सड़कों पर दौड़ाने की योजना है.



कोरोना काल से थमे थे सिटी बस के पहिए: कोरोना संक्रमण के दौरान लॉकडाउन के चलते सिटी बस के पहिए पूरी तरीके से थम गए थे. एक ही स्थान पर खड़े रहने के दौरान गाड़ियों के कलपुर्जे जाम हो गए थे. जिसे ठीक कराने में नगर निगम प्रशासन को करोड़ों रुपए खर्च करना पड़ा. कई कंपनी ने भी बसों को ठीक कराने अपने हाथ खड़े कर दिए थे. जिसके कारण नगर निगम प्रशासन भी राज्य शासन का मुह ताक रही थी. कई पत्राचार करने के बाद भी शासन से नगर निगम प्रशासन को फूटी एक रुपए भी नहीं मिली. आखिरकार रायपुर की दो कंपनियों ने आवेदन किया. इसके बाद शासन ने मेगा एडवेंचर कंपनी को ठेका दिया.

यह भी पढ़ें: नए आरक्षण विधेयक पर बिलासपुर के लोगों की राय

मेयर और सभापति बने ड्राइवर और कंडक्टर: सोमवार को शुरू हुई सिटी बसों को शहर के 7 रूटों पर चलाया जाएगा. इसकी शुरुआत महापौर और सभापति ने पूजा अर्चना कर बस को हरी झंडी दिखा कर की. बिलासपुर नगर निगम के सभापति सभापति शेख नजीरुद्दीन ने बस की स्टेरिंग संभाली तो मेयर रामशरण यादव ने कंडक्टर का जिम्मा संभाला. वहीं एमआईसी सदस्य, दोनों कमिश्नर ने सवारी की.

बिलासपुर: City Buses in Bilaspur restarts बिलासपुर में पिछले 3 साल से सिटी बसें बंद थीं. जिसे अब दोबारा शुरू किया गया है. मेयर और सभापति ने ड्राइवर, कंडक्टर बनकर सिटी बस चलाकर इसकी शुरुवात की. कोरोनाकाल से बंद बसों को दोबारा शुरू करने की कोशिश लंबे समय से की जा रही थी. लेकिन लंबे समय से बसों को बंद करने की वजह से इसमें इंजन के साथ ही बस की बॉडी जर्जर हालत में पहुंच गई थी. bilaspur news update

बिलासपुर में सिटी बस को मिली हरी झंडी

सभी बसों को सड़कों पर दौड़ाने की योजना: बसों की स्थिति जर्जर होने की वजह से कंपनियां भी इस पर दिलचस्पी नही दिख रही थीं. खर्च अधिक होने की वजह से निगम भी राज्य सरकार का मुंह ताक रही थी. अभी 50 बसों में मात्र 7 बसों को ही शुरू किया जा सका है. बिलासपुर के कोनी बस डिपो में खड़ी सिटी बसों को आखिरकार ठीक करा लिया गया. सोमवार को महापौर सभापति रामशरण यादव और निगम सभापति समेत निगम के अधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर 6 बसों को रवाना किया. यह बसें रतनपुर, तखतपुर, कोटा, बिल्हा, मल्हार के रूटों पर चलेंगी. अनुबंधित कंपनी सन मेगा एडवेंचर द्वारा 45 दिनों के भीतर और 18 बस शुरू करने की बात कही गई है. वहीं 3 महीने के भीतर सभी बसों को ठीक करा कर सड़कों पर दौड़ाने की योजना है.



कोरोना काल से थमे थे सिटी बस के पहिए: कोरोना संक्रमण के दौरान लॉकडाउन के चलते सिटी बस के पहिए पूरी तरीके से थम गए थे. एक ही स्थान पर खड़े रहने के दौरान गाड़ियों के कलपुर्जे जाम हो गए थे. जिसे ठीक कराने में नगर निगम प्रशासन को करोड़ों रुपए खर्च करना पड़ा. कई कंपनी ने भी बसों को ठीक कराने अपने हाथ खड़े कर दिए थे. जिसके कारण नगर निगम प्रशासन भी राज्य शासन का मुह ताक रही थी. कई पत्राचार करने के बाद भी शासन से नगर निगम प्रशासन को फूटी एक रुपए भी नहीं मिली. आखिरकार रायपुर की दो कंपनियों ने आवेदन किया. इसके बाद शासन ने मेगा एडवेंचर कंपनी को ठेका दिया.

यह भी पढ़ें: नए आरक्षण विधेयक पर बिलासपुर के लोगों की राय

मेयर और सभापति बने ड्राइवर और कंडक्टर: सोमवार को शुरू हुई सिटी बसों को शहर के 7 रूटों पर चलाया जाएगा. इसकी शुरुआत महापौर और सभापति ने पूजा अर्चना कर बस को हरी झंडी दिखा कर की. बिलासपुर नगर निगम के सभापति सभापति शेख नजीरुद्दीन ने बस की स्टेरिंग संभाली तो मेयर रामशरण यादव ने कंडक्टर का जिम्मा संभाला. वहीं एमआईसी सदस्य, दोनों कमिश्नर ने सवारी की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.