ETV Bharat / state

Bilaspur: कोनी में सिम्स अस्पताल बनकर तैयार, जल्द कैंसर के मरीजों का होगा बेहतर इलाज - कोनी में नए सिम्स अस्पताल

बिलासपुर सिम्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल कोनी में बनकर तैयार हो चुका है. जल्द ही इस अस्पताल को शुरू किया जाएगा. इस अस्पताल में कैंसर पर रिसर्च भी होगा.साथ ही दवा पर शोध कर मरीजों का इलाज किया जाएगा.

cims hospital
सिम्स अस्पताल
author img

By

Published : Apr 6, 2023, 11:11 PM IST

कोनी में सिम्स अस्पताल बनकर तैयार

बिलासपुर: बिलासपुर सिम्स अस्पताल में मरीजों के बढ़ती संख्या को कम करने और बेहतर इलाज के लिए कोनी में नया सिम्स अस्पताल बनाया जा रहा है. अस्पताल का निर्माण लगभग पूरा हो गया है. 12 मंजिला इमारत बनकर तैयार है. इसमें स्वास्थ्य संबंधी मशीनों को जल्द ही सेट कर दिया जाएगा. सिम्स में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा होने से क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा.

अस्पताल में किया जाएगा रिसर्च: कोनी में नए सिम्स अस्पताल में 100 आइसीयू और 244 बेड होंगे. अस्पताल के ठीक बगल में कैंसर अस्पताल भी बनाया जाएगा. जहां कैंसर से जुड़ी सभी समस्याओं के इलाज के साथ रिसर्च भी किया जाएगा.

बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए बन रहा नया अस्पताल: राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं की बढ़ोतरी के साथ बेहतर इलाज के लिए कोनी में सिम्स मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल बन रहा है. इस अस्पताल में इलाज के साथ ही शोध भी किया जाएगा. यहां बड़े-बड़े डॉक्टर तैयार होंगे. नई-नई बीमारियों पर खोज की सुविधा रहेगी. अस्पताल में सुविधाओं के साथ ही मशीनो का इंस्टॉलेशन का काम जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा. लगभग 200 करोड़ रुपए की लागत से अस्पताल तैयार कराया जा रहा है, जिसमें शुरुआती दौर में 100 आईसीयू और 244 बेड के अस्पताल में इलाज किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: Kondagaon: जिला अस्पताल में मरीज को ब्लड देने से इनकार, अधीक्षक ने थमाया नोटिस

जल्द शुरू होगा अस्पताल: अस्पताल का काम लगभग 98 फीसद पूरा हो गया है. सिम्स मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ के.के सहारे ने बताया कि अस्पताल में चिकित्सकीय सुविधाओं का इंतजाम किया जा रहा है. मशीनों को इंस्टॉल करने के बाद जल्द अस्पताल शुरू कर दिया जाएगा.

बीमारियों पर होगा शोध: सिम्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में न्यूरो सर्जरी, पिडियाट्रिक सर्जरी, कार्डियोलॉजी सर्जरी, न्यूरोलॉजी सर्जरी के साथ कई सुविधाए होंगी. जिनसे मरीजों का इलाज तो किया जाएगा. साथ ही बीमारियों पर शोध भी किया जाएगा. अस्पताल के बनने के बाद मरीजों को कम खर्च में अधिक सुविधा मुहैया करायी जाएगी. यहां डाक्टरों और स्टाफ के रहने की भी सुविधा होगी.

कैंसर अस्पताल का काम शुरू: सिम्स मल्टीस्पेशलिटी सुपर हॉस्पिटल परिसर में ही कैंसर अस्पताल बनाया जा रहा है. यहां कैंसर पर शोध किया जाएगा. कैंसर के मरीजों का इलाज किया जाएगा. केंद्र और राज्य सरकार के संयुक्त तत्वावधान में कैंसर अस्पताल बनाया जा रहा है. जिसमें 60 फीसद हिस्सा केंद्र सरकार का है और 40 फीसद हिस्सा राज्य सरकार का. अस्पताल का निर्माण शुरू कर दिया गया हैं. कैंसर अस्पताल में मरीजों के इलाज के साथ ही कैंसर के प्रकारों पर शोध किया जाएगा. यहां दवा पर शोध किया जाएगा. इन दवा से कैंसर के मरीजों का इलाज किया जा सकेगा.

मिलेगी ये सुविधाएं: अस्पताल में रेडियोथैरेपी, किमोथैरेपी के साथ ही सभी तरह के कैंसर का उपचार होगा. कैंसर यूनिट बनने के साथ ही किमोथैरपी और रेडियोथैरेपी की मशीन बिठाने का काम शुरू किया जाएगा. इस अस्पताल में किमोथेरेपी, रेडियो थैरेपी, आंकोलाजी, अंको सर्जरी की चार ब्रांच खोली जाएंगी. यहां सभी तरह कैंसर से पीड़ित मरीजों का इलाज किया जाएगा.

कोनी में सिम्स अस्पताल बनकर तैयार

बिलासपुर: बिलासपुर सिम्स अस्पताल में मरीजों के बढ़ती संख्या को कम करने और बेहतर इलाज के लिए कोनी में नया सिम्स अस्पताल बनाया जा रहा है. अस्पताल का निर्माण लगभग पूरा हो गया है. 12 मंजिला इमारत बनकर तैयार है. इसमें स्वास्थ्य संबंधी मशीनों को जल्द ही सेट कर दिया जाएगा. सिम्स में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा होने से क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा.

अस्पताल में किया जाएगा रिसर्च: कोनी में नए सिम्स अस्पताल में 100 आइसीयू और 244 बेड होंगे. अस्पताल के ठीक बगल में कैंसर अस्पताल भी बनाया जाएगा. जहां कैंसर से जुड़ी सभी समस्याओं के इलाज के साथ रिसर्च भी किया जाएगा.

बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए बन रहा नया अस्पताल: राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं की बढ़ोतरी के साथ बेहतर इलाज के लिए कोनी में सिम्स मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल बन रहा है. इस अस्पताल में इलाज के साथ ही शोध भी किया जाएगा. यहां बड़े-बड़े डॉक्टर तैयार होंगे. नई-नई बीमारियों पर खोज की सुविधा रहेगी. अस्पताल में सुविधाओं के साथ ही मशीनो का इंस्टॉलेशन का काम जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा. लगभग 200 करोड़ रुपए की लागत से अस्पताल तैयार कराया जा रहा है, जिसमें शुरुआती दौर में 100 आईसीयू और 244 बेड के अस्पताल में इलाज किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: Kondagaon: जिला अस्पताल में मरीज को ब्लड देने से इनकार, अधीक्षक ने थमाया नोटिस

जल्द शुरू होगा अस्पताल: अस्पताल का काम लगभग 98 फीसद पूरा हो गया है. सिम्स मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ के.के सहारे ने बताया कि अस्पताल में चिकित्सकीय सुविधाओं का इंतजाम किया जा रहा है. मशीनों को इंस्टॉल करने के बाद जल्द अस्पताल शुरू कर दिया जाएगा.

बीमारियों पर होगा शोध: सिम्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में न्यूरो सर्जरी, पिडियाट्रिक सर्जरी, कार्डियोलॉजी सर्जरी, न्यूरोलॉजी सर्जरी के साथ कई सुविधाए होंगी. जिनसे मरीजों का इलाज तो किया जाएगा. साथ ही बीमारियों पर शोध भी किया जाएगा. अस्पताल के बनने के बाद मरीजों को कम खर्च में अधिक सुविधा मुहैया करायी जाएगी. यहां डाक्टरों और स्टाफ के रहने की भी सुविधा होगी.

कैंसर अस्पताल का काम शुरू: सिम्स मल्टीस्पेशलिटी सुपर हॉस्पिटल परिसर में ही कैंसर अस्पताल बनाया जा रहा है. यहां कैंसर पर शोध किया जाएगा. कैंसर के मरीजों का इलाज किया जाएगा. केंद्र और राज्य सरकार के संयुक्त तत्वावधान में कैंसर अस्पताल बनाया जा रहा है. जिसमें 60 फीसद हिस्सा केंद्र सरकार का है और 40 फीसद हिस्सा राज्य सरकार का. अस्पताल का निर्माण शुरू कर दिया गया हैं. कैंसर अस्पताल में मरीजों के इलाज के साथ ही कैंसर के प्रकारों पर शोध किया जाएगा. यहां दवा पर शोध किया जाएगा. इन दवा से कैंसर के मरीजों का इलाज किया जा सकेगा.

मिलेगी ये सुविधाएं: अस्पताल में रेडियोथैरेपी, किमोथैरेपी के साथ ही सभी तरह के कैंसर का उपचार होगा. कैंसर यूनिट बनने के साथ ही किमोथैरपी और रेडियोथैरेपी की मशीन बिठाने का काम शुरू किया जाएगा. इस अस्पताल में किमोथेरेपी, रेडियो थैरेपी, आंकोलाजी, अंको सर्जरी की चार ब्रांच खोली जाएंगी. यहां सभी तरह कैंसर से पीड़ित मरीजों का इलाज किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.