बिलासपुर: पेंड्रा के जंगल से भटक कर आए चीतल को आवारा कुत्तों ने दौड़ाया. वहीं थककर कुछ देर बाद ही चीतल की मौत हो गई. मामला मरवाही वनमंडल के दानीकुंडी गांव से लगे इलाके का है, जहां पर एक चीतल जंगल से भटक कर खाने और पानी की तलाश में गांव पहुंच गया था. जहां पर आवारा कुत्तों ने उसे इतना दौड़ाया की कुछ देर बाद चीतल की मौत हो गई.
बता दें कि लॉकडाउन में वाहनों की आवाजाही कम होने की वजह से जंगली जानवर इन दिनों गांव के आस-पास भटकते हुए पहुंच जाते हैं. ऐसे ही यह वयस्क नर चीतल गांव के समीप पहुंच गया. जहां आवारा कुत्तों ने उसे देख लिया और दौड़ाना शुरू किया. कुत्तों ने उसे इतना भगाया कि थक कर चूर होने की वजह से चीतल की गिरकर मौत हो गई. वहीं मामले की जानकारी ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों को दी है, जिसके बाद वन विभाग ने शव का पोस्टमार्टम कराया और उसके बाद चीतल का अंतिम संस्कार कराया गया.
बिलासपुर में पहले भी हो चुका है ऐसा मामला
ऐसा नहीं की यह पहला मामला है बिलासपुर से पहले भी ऐसा मामला सामने आ चुका है, जहां आवारा कुत्तों की वजह से चीतल की मौत हुई हो. मामला 17 फरवरी का है जब शहर से लगे हुए वन परिक्षेत्र फदहाखार जंगल से एक चीतल भटक कर कोरमी गांव के एक किसान की बाड़ी में आ गया. वहां एक कुत्ते ने चीतल को दौड़ा-दौड़ा कर घायल कर दिया, जिसके कुछ देर बाद चीतल की मौत हो गई.
पढ़ें: बिलासपुर: जंगल से भटक कर गांव की ओर आए चीतल पर कुत्ते का हमला, हुई मौत
मामला बिलासपुर के सिरगिट्टी के पास फदहाखार जंगल का था, जहां से कई बार चीतल हरदी जंगल बीट पर मूवमेंट करते रहते हैं. इसी दौरान एक चीतल भटक कर कोरमी के किसान कौशल प्रसाद धूरी की बाड़ी में आ गया. कुत्ते और चीतल की दौड़ा-भागी पर पास में रहने वाले एक युवक की नजर पड़ गई. इसके बाद उसने कुत्ते को खदेड़ कर भगाया, लेकिन तब तक चीतल की मौत हो चुकी थी.