बिलासपुर : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से पहले दूसरे राज्यों के बीजेपी विधायकों को प्रदेश के कई विधानसभाओं में संगठन का कामकाज जानने के लिए भेजा गया है. इसी कड़ी में बिलासपुर की बिल्हा विधानसभा में असम राज्य के बीजेपी विधायक भास्कर सरमा आए हैं. भास्कर सरमा ने संगठन के कामकाज को लेकर मंडल के अध्यक्षों और कार्यकर्ताओं से बातचीत की है. भास्कर सरमा यहां पिछले सात दिनों से क्षेत्र के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से मिलकर संगठन के सिद्धांत, उद्देश्य और पार्टी की मजबूती के लिए कार्यकर्ताओं से चर्चा कर रहे हैं.
छत्तीसगढ़ में प्रवासी विधायकों की मदद से हो रहा सर्वे : आपको बता दें बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व छत्तीसगढ़ में जनता की नब्ज टटोलने अलग-अलग राज्यों के विधायकों को भेज रही है. इस बार विधानसभा के चुनाव में बीजेपी से कोई चूक न हो जाए इसलिए कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर चुनाव की तैयार की जा रही है. छत्तीसगढ़ में सभी सीटों पर एक खास तरह का सर्वे किया जा रहा है. जिसमें 30 बिंदुओं पर सर्वे रिपोर्ट केंद्रीय नेतृत्व को सौंपी जाएगी. विधायक भास्कर सरमा ने बताया कि वे यहां कार्यकर्ताओं और मतदाताओं से मिले हैं.
'' मेरी पार्टी और संगठन काफी मजबूत है. मैं यहां टिकट वितरण या उम्मीदवार की घोषणा करने नहीं बल्कि पार्टी की मजबूती का आंकलन करने आया हूं. पार्टी कितनी मजबूत है. वो उन्होंने जान लिया है. आगामी विधानसभा चुनाव के बाद राज्य की सत्ता में बीजेपी जरुर आएगी.'' भास्कर सरमा, बीजेपी विधायक असम
किन राज्यों से आएं हैं विधायक ? : छत्तीसगढ़ में ओडिशा, बिहार और असम के बीजेपी विधायक आए हैं. बिलासपुर के बिल्हा विधानसभा सीट पर बीजेपी का विधायक है. वहां असम के विधायक भास्कर सरमा को भेजा गया है. विधायक भास्कर सरमा बिल्हा विधानसभा के मतदाता और कार्यकर्ताओं से मिलकर चर्चा की. इस दौरान उन्होंने एक रिपोर्ट तैयार की है.जिसे केंद्रीय नेतृत्व को भेजा जाएगा. मतदाताओं ने जहां प्रवासी विधायक को राज्य सरकार की खामियां बताई हैं. वहीं कार्यकर्ताओं ने पार्टी के जीत के विषय में जानकारी दी.