ETV Bharat / state

Gaurela Pendra Marwahi: छत्तीसगढ़ टूरिज्म को बढ़ावा देने जीपीएम पहुंचे बॉलीवुड अभिनेता श्रेयस तलपड़े - चलो चले प्रकृति की ओर

छत्तीसगढ़ टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए जीपीएम में कार रैली का आयोजन किया गया. इस कार रैली में शामिल होने बॉलीवुड एक्टर श्रेयस तलपडे सहित अन्य प्रतिभागियों भी पहुंचे थे. कार रैली के सभी प्रतिभागियों ने जीपीएम के पर्यटन स्थलों की सराहना की. कार रैली के बाद सभी मेहमानों और प्रतिभागियों ने रात्रि विश्राम कबीर चबूतरा में किया. दूसरे दिन सभी ने राजमेरगढ़ हिल टॉप पर नेचर वॉक एंड ट्रैकिंग किया. Shreyas Talpade promote Chhattisgarh tourism

Bollywood actor Shreyas Talpade
जीपीएम पहुंचे बॉलीवुड अभिनेता श्रेयस तलपड़े
author img

By

Published : Apr 4, 2023, 8:14 PM IST

गौरेला पेंड्रा मरवाही: छत्तीसगढ़ टूरिज्म को बढ़ावा देने "चलो चले प्रकृति की ओर" ड्रा इव फॉर टूरिज्म के तहत रैली का आयोजन किया गया. इस रैली को छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल, जनसंपर्क विभाग, छत्तीसगढ़ी क्रिएशन और ट्रिप्स एंड ट्रिपर्स के द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया गया.

स्थानीय लोगों ने दी कर्मा नृत्य शानदार की प्रस्तुति: ड्रा इव फॉर टूरिज्म रैली 1 और 2 अप्रैल को रायपुर के ग्रैंड इम्पेरिया होटल वीआईपी रोड से शुरु की गई, जो ईको हिल रिसॉर्ट कबीर चबूतरा पर समाप्त हुई. इस रैली में 72 लोग 24 कार के साथ शामिल हुए. स्थानीय लोगों द्वारा प्रतिभागियों के स्वागत के लिए कर्मा नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी गई. "

देश में एडवेंचर और रिलीजन टूरिज्म की संभावनाएं": बॉलीवुड एक्टर श्रेयस तलपडे ने छत्तीसगढ़ पर्यटन को लेकर अपनी बात भी रखी. श्रेयस ने यहां के क्लाइमेट को सुखद बताते हुए मौका मिलने पर दोबारा छत्तीसगढ़ आने की बात कही. छत्तीसगढ़ सरकार के काम की श्रेयस ने जमकर सराहना की है. प्रदेश सरकार के फिल्म नीति की श्रेयस ने सराहना की. साथ ही श्रेयस ने कहा कि "हमारे देश में एडवेंचर और रिलिजन टूरिज्म की बहुत संभावनाएं हैं."

यह भी पढ़ें: विदेशी पर्यटकों ने भैंस गाड़ी पर सवारी का उठाया लुत्फ

पर्यटन को बढ़ावा देने कार रैली का आयोजन: कार रैली में प्रतिभागी के रूप में नेशनल अवार्ड से सम्मानित “भूलन दी मेज़” फेम डायरेक्टर मनोज वर्मा शामिल हुए. इसके अलावा प्रदेश के दिग्गज प्रतिभागी भी इस रैली में शामिल रहे. छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड के प्रबंध संचालक अनिल साहू कार रैली में शामिल हुए.

"पर्यटन के अनुरूप यह जिला काफी सुरक्षित": कार्यक्रम में जीपीएस एडिशनल एसपी अर्चना झा ने भी शिरकत की. अर्चना ने कहा "यह जिला टूरिज्म के अनुरूप काफी सुरक्षित है." एसडीएम पेंड्रा रोड पुष्पेन्द्र शर्मा ने जिले में पर्यटन और विकास से स्थानीय लोगों, गों स्व सहायता समूहों को रोजगार के अवसर मिलने की जानकारी दी. जिले में पर्यटन की संभावनाओं के बारे में जीपीएम डिप्टी कलेक्टर हितेश्वरी बाघे और एसडीओ फॉरेस्ट नवीन निराला ने जानकारी दी.

गौरेला पेंड्रा मरवाही: छत्तीसगढ़ टूरिज्म को बढ़ावा देने "चलो चले प्रकृति की ओर" ड्रा इव फॉर टूरिज्म के तहत रैली का आयोजन किया गया. इस रैली को छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल, जनसंपर्क विभाग, छत्तीसगढ़ी क्रिएशन और ट्रिप्स एंड ट्रिपर्स के द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया गया.

स्थानीय लोगों ने दी कर्मा नृत्य शानदार की प्रस्तुति: ड्रा इव फॉर टूरिज्म रैली 1 और 2 अप्रैल को रायपुर के ग्रैंड इम्पेरिया होटल वीआईपी रोड से शुरु की गई, जो ईको हिल रिसॉर्ट कबीर चबूतरा पर समाप्त हुई. इस रैली में 72 लोग 24 कार के साथ शामिल हुए. स्थानीय लोगों द्वारा प्रतिभागियों के स्वागत के लिए कर्मा नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी गई. "

देश में एडवेंचर और रिलीजन टूरिज्म की संभावनाएं": बॉलीवुड एक्टर श्रेयस तलपडे ने छत्तीसगढ़ पर्यटन को लेकर अपनी बात भी रखी. श्रेयस ने यहां के क्लाइमेट को सुखद बताते हुए मौका मिलने पर दोबारा छत्तीसगढ़ आने की बात कही. छत्तीसगढ़ सरकार के काम की श्रेयस ने जमकर सराहना की है. प्रदेश सरकार के फिल्म नीति की श्रेयस ने सराहना की. साथ ही श्रेयस ने कहा कि "हमारे देश में एडवेंचर और रिलिजन टूरिज्म की बहुत संभावनाएं हैं."

यह भी पढ़ें: विदेशी पर्यटकों ने भैंस गाड़ी पर सवारी का उठाया लुत्फ

पर्यटन को बढ़ावा देने कार रैली का आयोजन: कार रैली में प्रतिभागी के रूप में नेशनल अवार्ड से सम्मानित “भूलन दी मेज़” फेम डायरेक्टर मनोज वर्मा शामिल हुए. इसके अलावा प्रदेश के दिग्गज प्रतिभागी भी इस रैली में शामिल रहे. छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड के प्रबंध संचालक अनिल साहू कार रैली में शामिल हुए.

"पर्यटन के अनुरूप यह जिला काफी सुरक्षित": कार्यक्रम में जीपीएस एडिशनल एसपी अर्चना झा ने भी शिरकत की. अर्चना ने कहा "यह जिला टूरिज्म के अनुरूप काफी सुरक्षित है." एसडीएम पेंड्रा रोड पुष्पेन्द्र शर्मा ने जिले में पर्यटन और विकास से स्थानीय लोगों, गों स्व सहायता समूहों को रोजगार के अवसर मिलने की जानकारी दी. जिले में पर्यटन की संभावनाओं के बारे में जीपीएम डिप्टी कलेक्टर हितेश्वरी बाघे और एसडीओ फॉरेस्ट नवीन निराला ने जानकारी दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.