ETV Bharat / state

नगर पंचायत गौरेला और पेंड्रा में बीजेपी ने लहराया परचम, अध्यक्ष सीट पर किया कब्जा

बिलासपुर के गौरेला और पेंड्रा नगर पंचायत में बीजेपी ने अध्यक्ष पद पर कब्जा जमाया है. गौरेला नगर पंचायत से भाजपा की गंगोत्री राठौर 5 वोटों से विजयी हुई है. वहीं पेंड्रा से भाजपा के राकेश जालान कालू ने भी 5 वोटों से जीत हासिल की है.

गौरेला,पेंड्रा में बीजेपी का परचम
गौरेला,पेंड्रा में बीजेपी का परचम
author img

By

Published : Jan 4, 2020, 5:06 PM IST

Updated : Jan 4, 2020, 11:14 PM IST

बिलासपुर: जिला के पेंड्रा गौरैला नगर पंचायत में भाजपा ने परचम लहराया है. जहां भाजपा ने अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के पदों पर अपना कब्जा जमाया है. जिसके बाद भाजपा में जश्न का माहौल है. जिसके बाद खुशी में समर्थकों ने जमकर अतिशबाजी की.

नगर पंचायत गौरेला और पेंड्रा में बीजेपी ने लहराया परचम

गौरेला से भाजपा की गंगोत्री राठौर विजयी
शनिवार को नगर पंचायत गौरेला और पेंड्रा में पार्षद पद पर जीते प्रत्याशियों ने वोट किया. जिसमें गौरेला नगर पंचायत से भाजपा की गंगोत्री राठौर 5 वोटों से विजयी हुई है. जहां गंगोत्री को 10 वोट मिले. वहीं कांग्रेस की संध्या राव को 5 वोट मिले हैं.

पढ़े: पंचायत चुनाव के लिए बढ़ने लगी सरगर्मी, दिग्गजों ने दाखिल किया नामांकन

पेंड्रा से जीते भाजपा के राकेश जालान कालू
वहीं नगर पंचायत पेंड्रा में भी काफी हो हंगामे के बीच मतदान पूरा हुआ और मतगणना में भाजपा के राकेश जालान कालू को 10 वोट मिले. तो वहीं कांग्रेस के रमेश साहू को 5 वोट मिले हैं. भाजपा ने दोनों ही नगर पंचायतो में अपना परचम लहराया है. वहीं दोनों ही जगहों में भाजपा समर्थकों में खुशी की लहर है. समर्थकों ने जोर-शोर से नारेबाजी करते हुए जमकर अतिशबाजी की है.

बिलासपुर: जिला के पेंड्रा गौरैला नगर पंचायत में भाजपा ने परचम लहराया है. जहां भाजपा ने अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के पदों पर अपना कब्जा जमाया है. जिसके बाद भाजपा में जश्न का माहौल है. जिसके बाद खुशी में समर्थकों ने जमकर अतिशबाजी की.

नगर पंचायत गौरेला और पेंड्रा में बीजेपी ने लहराया परचम

गौरेला से भाजपा की गंगोत्री राठौर विजयी
शनिवार को नगर पंचायत गौरेला और पेंड्रा में पार्षद पद पर जीते प्रत्याशियों ने वोट किया. जिसमें गौरेला नगर पंचायत से भाजपा की गंगोत्री राठौर 5 वोटों से विजयी हुई है. जहां गंगोत्री को 10 वोट मिले. वहीं कांग्रेस की संध्या राव को 5 वोट मिले हैं.

पढ़े: पंचायत चुनाव के लिए बढ़ने लगी सरगर्मी, दिग्गजों ने दाखिल किया नामांकन

पेंड्रा से जीते भाजपा के राकेश जालान कालू
वहीं नगर पंचायत पेंड्रा में भी काफी हो हंगामे के बीच मतदान पूरा हुआ और मतगणना में भाजपा के राकेश जालान कालू को 10 वोट मिले. तो वहीं कांग्रेस के रमेश साहू को 5 वोट मिले हैं. भाजपा ने दोनों ही नगर पंचायतो में अपना परचम लहराया है. वहीं दोनों ही जगहों में भाजपा समर्थकों में खुशी की लहर है. समर्थकों ने जोर-शोर से नारेबाजी करते हुए जमकर अतिशबाजी की है.

Intro:cg_bls_01_nagarpanchayt_avb_CGC10013



बिलासपुर पेंड्रा गौरैला नगर पंचायत में भाजपा ने परचम लहराया है जहां अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के पदों में अपना कब्जा किया है।जिसके बाद भाजपा में जश्न का माहौल है और समर्थको ने जमकर अतिशबाजी की।Body:cg_bls_01_nagarpanchayt_avb_CGC10013



आज नगर पंचायत गौरेला और पेंड्रा में पार्षद पद पर जीते प्रत्यशियों ने वोट किया जिसमें गौरेला नगर पंचायत से भाजपा की गंगोत्री राठौर 5 वोटों से विजयी हुई है गंगोत्री को 10 वोट मिले तो वही कांग्रेस की संध्या राव को 5 वोट मिले है।वही नगर पंचायत पेंड्रा में भी काफी हो हंगामा के बीच मतदान सम्पन हुआ और मतगणना में भाजपा के राकेश जालान कालू को 10 वोट मिले तो कांग्रेस के रमेश साहू को 5 वोट मिले है भाजपा ने दोनों ही नगर पंचायतो में अपना कब्जा किया हैConclusion:cg_bls_01_nagarpanchayt_avb_CGC10013


जिसके बाद दोनों ही जगहों में भाजपा समर्थकों में खुशी की लहर है और वे जोरशोर से नारेबाजी करते हुए जमकर अतिशबाजी की है।।।।
Last Updated : Jan 4, 2020, 11:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.