बिलासपुर: ग्रामीण क्षेत्रों में विकास होने को लेकर गुरुवार को बीजेपी ने नेहरू चौक पर नगर निगम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया, जिसमें नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक समेत तमाम बीजेपी के नेता मौजूद रहे. बीजेपी ने नवनिर्मित ग्राम पंचायतों को निगम क्षेत्र में शामिल करने के बाद भी वहां विकास कार्य न कराने के मुद्दे को लेकर निगम पर निशाना साधा.
नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने ETV भारत से बातचीत करते हुए कहा कि जब से ग्रामीण क्षेत्रों को निगम क्षेत्र में शामिल किया गया है, तब से वो क्षेत्र उपेक्षित हो चुके हैं. इन क्षेत्रों के विकास कार्यों के लिए अभी तक कोई राशि जारी नहीं की गई. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि इससे ज्यादा विकास इन क्षेत्रों के तब हो जाते थे जब यह पंचायत के दायरे में आते थे. अब निगम में जुड़ने के बाद यहां के रहवासी उपेक्षा के शिकार हो रहे हैं. इन क्षेत्रों में विकास कार्य जमीन पर कहीं भी नहीं दिखता. यहां जगह जगह नाली, पानी, बिजली, सड़क जैसी मूलभूत जरुरतों के लिए भी लोगों को तरसना पड़ रहा है.
नहीं हुआ नए वार्डों का विकास
बिलासपुर नगर निगम का विस्तार तो कर दिया गया. लेकिन निगम में शामिल हुए 18 ग्राम पंचायतों का हालत खराब है. निगम के दायरे में आने के बाद भी इन पंचायतों की स्थिति पहले की तरह जस की तस बनी हुई है. इन पंचायतों को सालभर पहले भंग कर दिया गया. लेकिन लंबा समय बीतने के बाद भी यहां सड़क, पानी, नाली जैसी बुनियादी सुविधाओं के लिए लोग तरस रहे हैं. बिलासपुर में इस साल स्थानीय जनहित के मुद्दों को लेकर पहली बार भाजपा के कई दिग्गज एक ही मंच पर एक साथ दिखे.
विकास कार्यों के लिए नहीं पहुंचा पैसा
बीजेपी का कहना है कि निगम विस्तार के बाद नए क्षेत्रों के कायाकल्प के लिए जो राज्य शासन का फंड सामने आया था उसका उपयोग नहीं किया गया. निगम में शामिल हुए पंचायतों की स्थिति आज तक बदहाल बनी हुई है. बीजेपी ने अपने लड़ाई को आगे उग्र करने की चेतावनी दी है.