ETV Bharat / state

BJP MLA son accused of rape: नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के बेटे पलाश चंदेल पर रेप का आरोप, पीड़िता ने बिलासपुर आईजी से लगाई कार्रवाई की गुहार - छत्तीसगढ़ में बीजेपी विधायक

प्रदेश के हाईप्रोफाइल रेप केस के मामले में आरोपी पलाश चंदेल की जल्द गिरफ्तारी की मांग को लेकर पीड़िता मंगलवार की देर शाम बिलासपुर रेंज के आईजी कार्यालय पहुंची. यहां पीड़िता ने आईजी कार्यालय में ज्ञापन सौंपते हुए आरोपी पलाश चंदेल के जल्द गिरफ्तारी की मांग की. पीड़िता ने मीडिया में दिए अपने बयान में बताया कि बीते 19 जनवरी को लिखित शिकायत दर्ज कराने के बाद से अब तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की गई है.

BJP MLA son accused of rape
बीजेपी विधायक के बेटे पर रेप का आरोप
author img

By

Published : Feb 8, 2023, 12:29 AM IST

बिलासपुर: पीड़िता ने जांच में असंतोष जताते हुए कहा कि "रसूखदार होने के कारण आरोपी की गिरफ्तारी में देरी की जा रही है. गिरफ्तारी में देरी से जांच प्रभावित हो सकती है." लिहाजा, पीड़िता ने आईजी से आरोपी की गिरफ्तारी के लिए बड़ी टीम बनाने और जल्द गिरफ्तारी करने की मांग की है.

यह है पूरा मामला: छत्तीसगढ़ में बीजेपी विधायक और विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के बेटे पर रेप का आरोप लगा है. नेता प्रतिपक्ष के बेटे पलाश चंदेल के ऊपर रायपुर के महिला थाना में दैहिक शोषण की शिकायत दर्ज की गई है. पीड़िता महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है, वहीं इस मामले के उजागर होने के बाद कांग्रेस ने बीजेपी के नेता नारायण चंदेल को पार्टी से निकालने की मांग तक कर दी है.

रायपुर में पीड़िता ने कराई थी शिकायत: रायपुर के महिला थाना में जिस महिला ने विधायक के बेटे पलाश चंदेल पर रेप का आरोप लगाया है. वो पीड़िता जांजगीर चांपा जिले की रहने वाली है. यह बात भी सामने आई है कि पलाश और पीड़िता के बीच फेसबुक के जरिए संपर्क हुआ था. 2018 के बाद दोनों के बीच अच्छी दोस्ती हो गई. इसके बाद पलाश ने शादी का झांसा देकर पीड़िता के साथ लगातार संबंध बनाए. 2021 में जब महिला गर्भवती हुई तो गर्भपात की दवाई खिलाकर उसका बच्चा गिराया गया. इसके बाद दोनों के बीच नोक झोंक बढ़ गई और अब पीड़िता ने पलाश के खिलाफ शिकायत कर दी है.

यह भी पढ़ें: Bilaspur police anti drug campaign: नशे के खिलाफ बिलासपुर पुलिस के निजात अभियान को मिल रही सफलता, नशीले पदार्थ सहित 4 आरोपी गिरफ्तार

बीते 19 जनवरी को पीड़िता ने रायपुर के महिला थाने में पलाश चंदेल के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज कराया है. एफआईआर दर्ज होने के बाद से आरोपी फरार है. आरोपी ने मामले में हाईकोर्ट में रिट पिटिशन दायर कर अपने खिलाफ हुए एफआईआर को निरस्त करने का मांग किया है. मामले की अगली सुनवाई आगामी 10 फरवरी तय की गई है. आरोपी ने याचिका में कहा है कि "पहले से शादीशुदा होने की वजह से कैसे उसको शादी का प्रलोभन दिया जा सकता है."

बिलासपुर: पीड़िता ने जांच में असंतोष जताते हुए कहा कि "रसूखदार होने के कारण आरोपी की गिरफ्तारी में देरी की जा रही है. गिरफ्तारी में देरी से जांच प्रभावित हो सकती है." लिहाजा, पीड़िता ने आईजी से आरोपी की गिरफ्तारी के लिए बड़ी टीम बनाने और जल्द गिरफ्तारी करने की मांग की है.

यह है पूरा मामला: छत्तीसगढ़ में बीजेपी विधायक और विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के बेटे पर रेप का आरोप लगा है. नेता प्रतिपक्ष के बेटे पलाश चंदेल के ऊपर रायपुर के महिला थाना में दैहिक शोषण की शिकायत दर्ज की गई है. पीड़िता महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है, वहीं इस मामले के उजागर होने के बाद कांग्रेस ने बीजेपी के नेता नारायण चंदेल को पार्टी से निकालने की मांग तक कर दी है.

रायपुर में पीड़िता ने कराई थी शिकायत: रायपुर के महिला थाना में जिस महिला ने विधायक के बेटे पलाश चंदेल पर रेप का आरोप लगाया है. वो पीड़िता जांजगीर चांपा जिले की रहने वाली है. यह बात भी सामने आई है कि पलाश और पीड़िता के बीच फेसबुक के जरिए संपर्क हुआ था. 2018 के बाद दोनों के बीच अच्छी दोस्ती हो गई. इसके बाद पलाश ने शादी का झांसा देकर पीड़िता के साथ लगातार संबंध बनाए. 2021 में जब महिला गर्भवती हुई तो गर्भपात की दवाई खिलाकर उसका बच्चा गिराया गया. इसके बाद दोनों के बीच नोक झोंक बढ़ गई और अब पीड़िता ने पलाश के खिलाफ शिकायत कर दी है.

यह भी पढ़ें: Bilaspur police anti drug campaign: नशे के खिलाफ बिलासपुर पुलिस के निजात अभियान को मिल रही सफलता, नशीले पदार्थ सहित 4 आरोपी गिरफ्तार

बीते 19 जनवरी को पीड़िता ने रायपुर के महिला थाने में पलाश चंदेल के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज कराया है. एफआईआर दर्ज होने के बाद से आरोपी फरार है. आरोपी ने मामले में हाईकोर्ट में रिट पिटिशन दायर कर अपने खिलाफ हुए एफआईआर को निरस्त करने का मांग किया है. मामले की अगली सुनवाई आगामी 10 फरवरी तय की गई है. आरोपी ने याचिका में कहा है कि "पहले से शादीशुदा होने की वजह से कैसे उसको शादी का प्रलोभन दिया जा सकता है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.