बिलासपुर: रेलवे एडीआरएम के घर में उस समय हंगामा मच गया जब जवान बेटे के शव को मां ने फांसी के फंदे पर लटकते हुए देखा. ये देखकर मां के होश उड़ गए. जिस समय ये घटना हुई उस समय रेलवे एडीआरएम श्यामसुंदर जैन घर से बाहर थे.
जैन इंटरनेशनल स्कूल के छात्र की मौत: रेलवे के एडीआरएम श्यामसुंदर जैन पत्नी और दो बच्चों के साथ रेलवे क्षेत्र के ऑफिसर्स कॉलोनी में रहते हैं. उनका बड़ा बेटा 16 साल का है. जो जैन इंटरनेशनल स्कूल में 11वीं क्लास में पढ़ता है. गुरुवार को श्यामसुंदर जैन विभागीय काम के चलते जबलपुर गए हुए थे. घर में पत्नी और दोनों बेटे थे. रात को खाना खाने के बाद सभी अपने अपने कमरे में सोने चले गए. शुक्रवार को सुबह जब बच्चों की मां उन्हें स्कूल जाने के लिए उठाने कमरे में पहुंची तो बेटे का शव फांसी के फंदे पर झूल रहा था. बेटे को इस हाल में देखकर मां जोर जोर से चिल्लाकर रोने लगी. मां के जोर जोर से रोने की आवाज सुनकर छोटा बेटा भी कमरे में पहुंच गया. पिता को तुरंत इस बात की जानकारी फोन पर दी. पुलिस को घटना के बारे में बताया गया. कुछ देर में पूरा मोहल्ला इकट्ठा हो गया. Bilaspur News
नहीं मिला कोई सुसाइड नोट: सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतरवाया और पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया. मौके से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है. तारबाहर थाना प्रभारी विजय कुमार चौधरी ने बताया कि परिजनों, स्कूल और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और जांच के बाद मामले का खुलासा हो सकेगा.