ETV Bharat / state

बिलासपुर विधायक शैलेष पांडे ने निगम आयुक्त से की मुलाकात, अटल आवास पर हुई चर्चा - Latest bilaspur news

Bilaspur MLA Shailesh Pandey met Corporation Commissioner: विधायक शैलेष पाण्डेय ने अटल आवास की व्यवस्थाओं का जायजा बुधवार को लिया. व्यवस्थाओं को लेकर विधायक ने निगम आयुक्त से मुलाकात की.

Bilaspur MLA Shailesh Pandey
बिलासपुर विधायक शैलेष पांडे
author img

By

Published : Jan 19, 2022, 10:36 PM IST

बिलासपुर: अरपा विकास क्षेत्र के प्रभावित शनिचरी और चांटापारा (Shanichari and Chantapara) के 408 परिवारों को बहतराई अटल आवास में बसाया गया है. बुधवार को शहर विधायक शैलेष पाण्डेय ने अटल आवास की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इसके बाद वो सीधे निगम कार्यालय निगम आयुक्त से मिलने पहुंचे.

बिलासपुर विधायक शैलेष पांडे निगम आयुक्त से मिले

अरपा नदी के विकास (Development of Arpa River) में बाधा बने 408 मकानों को तोड़कर निगम ने बहतराई के अटल आवास में उन्हें बसाया. यहां इन्हें करीब एक साल हो गए हैं और उनके सामने कई समस्या बनी रही. जैसे चारों ओर गंदगी पसरी हुई है. नाली सफाई, स्ट्रीट लाइट जैसी मूलभूत सुविधाओं का अभाव है. इस समस्या को जानने को बुधवार को शहर विधायक शैलेश पांडेय पार्षद और एल्डरमैन के साथ बहतराई अटल आवास पहुंचे. यहां के रहवासियों ने बताया कि उन्हें यहां जब से बसाया गया है. तब से चारों ओर गंदगी पसरी हुई है. नाली सफाई, स्ट्रीट लाइट, घरों में सीपेज, जैसी मूलभूत सुविधाओं की कमी है.

अटल आवास के हर हिस्से का मुआयना

निरीक्षण के दौरान विधायक शैलेष पांडेय ने बहतराई अटल आवास का हर हिस्से में जाकर मुआयना किया. इस दौरान उन्होंने नाली सफाई, स्ट्रीट लाइट और पसरी गंदगी को देखकर जोन कमिश्नर रंजना अग्रवाल को जमकर फटकार लगाई. नगर विधायक ने जोन कमिश्नर को एक सप्ताह के भीतर व्यवस्था दुरुस्त करने के सख्त निर्देश दिए. साथ ही जोन के 4 लोगों की टीम बनाकर हर घर में सर्वे करने का निर्देश दिया, ताकि लोगों की समस्याओं का निराकरण किया जा सके.

नगर निगम कमिश्नर अजय त्रिपाठी से बातचीत

अटल आवास में लोगों से मिलने के बाद विधायक शैलेष पांडेय विकास भवन पहुंचे. जहां उन्होंने नगर निगम कमिश्नर अजय त्रिपाठी से बात की और अटल आवास के लोगों से मिली शिकायतों को विस्तार पूर्वक बताया. नगर विधायक का कहना था कि नगर निगम उस क्षेत्र में मानवीय दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए कार्य करे. विधायक की नाराजगी के बाद नगर निगम आयुक्त ने 6 सदस्य टीम का गठन किया है. इसमें अधीक्षण अभियंता निलोत्पल तिवारी, जोन कमिश्नर रंजना अग्रवाल, कार्यपालन अभियंता पीके पंचायती, क्रांति अशोक कुमार, कार्यपालन अभियंता विद्युत शाखा सुब्रत कर, सहायक अभियंता एसके माणिक को शामिल किया गया है. गठित समिति के द्वारा दो दिन के भीतर संयुक्त रूप से स्थल निरीक्षण कर कौन-कौन से कार्य में कितनी राशि स्वीकृत हैं. कार्य की वर्तमान स्थिति और कौन-कौन से कार्य कराए जाने हैं. किस पर कितनी लागत आएगी, इसके संबंध में विस्तृत प्रतिवेदन मांगा गया है.

यह भी पढ़ेंः रायपुर में यूजर चार्ज में वृद्धि के खिलाफ बीजेपी का विरोध, बोले नेता-3 साल नहीं लगा फिर अचानक क्यों?

जोन कमिश्नर से प्रस्ताव की मांग

विधायक ने अटल आवास में मूलभूत सुविधाओं के निराकरण के साथ-साथ खाली पड़ी जमीन पर उद्यान, ओपन जिम, बैडमिंटन और वॉलीबॉल ग्राउंड के रूप में उन्नयन के भी निर्देश दिए हैं. यहां आंगनबाड़ी केंद्र का भवन खाली पड़ा है. वहां बच्चों के लिए आंगनबाड़ी केंद्र खोलने की कही गई है. जबकि पौधारोपण और क्षेत्र के व्यवस्थित विकास के लिए जोन कमिश्नर से प्रस्ताव मांगा है.

हाउसिंग बोर्ड के अध्यक्ष को बताई समस्या

नगर निगम अधिकारियों ने बताया कि यहां नाली निर्माण के लिए हाउसिंग बोर्ड अड़चन पैदा करता है. इसके लिए विधायक शैलेष पांडेय ने हाउसिंग बोर्ड अध्यक्ष कुलदीप जुनेजा से फोन पर बात की और उन्हें समस्या से अवगत कराया है. हाउसिंग बोर्ड के कार्यपालन अभियंता को नगर निगम के साथ समन्वय बनाकर काम करने के निर्देश दिए.

सफाई कर्मचारियों की समस्याएं ज्यादा

प्रभावितों में सबसे ज्यादा संख्या सफाई कर्मचारियों की है. यहां बड़ी संख्या में सफाई कर्मचारी अपने परिवारों के साथ निवासरत हैं. इनका कहना है कि वे लोग कम तनख्वाह में नगर निगम की निजी कंपनी के माध्यम से संचालित सफाई ठेके में काम करते हैं. उन्हें समय पर वेतन भी नहीं मिलती. आने-जाने में ही ज्यादा पैसा खर्च हो जाता है. इसके समाधान के लिए विधायक शैलेष पांडेय ने नगर निगम आयुक्त से कहा है कि सफाई कर्मचारियों के लिए सफाई ठेकेदार के द्वारा बस चलाई जाए, ताकि सफाई कर्मचारियों को आने जाने में जो खर्च होता है उस को बचाया जा सके और इन्हें सुविधा उपलब्ध कराई जा सके.

बिलासपुर: अरपा विकास क्षेत्र के प्रभावित शनिचरी और चांटापारा (Shanichari and Chantapara) के 408 परिवारों को बहतराई अटल आवास में बसाया गया है. बुधवार को शहर विधायक शैलेष पाण्डेय ने अटल आवास की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इसके बाद वो सीधे निगम कार्यालय निगम आयुक्त से मिलने पहुंचे.

बिलासपुर विधायक शैलेष पांडे निगम आयुक्त से मिले

अरपा नदी के विकास (Development of Arpa River) में बाधा बने 408 मकानों को तोड़कर निगम ने बहतराई के अटल आवास में उन्हें बसाया. यहां इन्हें करीब एक साल हो गए हैं और उनके सामने कई समस्या बनी रही. जैसे चारों ओर गंदगी पसरी हुई है. नाली सफाई, स्ट्रीट लाइट जैसी मूलभूत सुविधाओं का अभाव है. इस समस्या को जानने को बुधवार को शहर विधायक शैलेश पांडेय पार्षद और एल्डरमैन के साथ बहतराई अटल आवास पहुंचे. यहां के रहवासियों ने बताया कि उन्हें यहां जब से बसाया गया है. तब से चारों ओर गंदगी पसरी हुई है. नाली सफाई, स्ट्रीट लाइट, घरों में सीपेज, जैसी मूलभूत सुविधाओं की कमी है.

अटल आवास के हर हिस्से का मुआयना

निरीक्षण के दौरान विधायक शैलेष पांडेय ने बहतराई अटल आवास का हर हिस्से में जाकर मुआयना किया. इस दौरान उन्होंने नाली सफाई, स्ट्रीट लाइट और पसरी गंदगी को देखकर जोन कमिश्नर रंजना अग्रवाल को जमकर फटकार लगाई. नगर विधायक ने जोन कमिश्नर को एक सप्ताह के भीतर व्यवस्था दुरुस्त करने के सख्त निर्देश दिए. साथ ही जोन के 4 लोगों की टीम बनाकर हर घर में सर्वे करने का निर्देश दिया, ताकि लोगों की समस्याओं का निराकरण किया जा सके.

नगर निगम कमिश्नर अजय त्रिपाठी से बातचीत

अटल आवास में लोगों से मिलने के बाद विधायक शैलेष पांडेय विकास भवन पहुंचे. जहां उन्होंने नगर निगम कमिश्नर अजय त्रिपाठी से बात की और अटल आवास के लोगों से मिली शिकायतों को विस्तार पूर्वक बताया. नगर विधायक का कहना था कि नगर निगम उस क्षेत्र में मानवीय दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए कार्य करे. विधायक की नाराजगी के बाद नगर निगम आयुक्त ने 6 सदस्य टीम का गठन किया है. इसमें अधीक्षण अभियंता निलोत्पल तिवारी, जोन कमिश्नर रंजना अग्रवाल, कार्यपालन अभियंता पीके पंचायती, क्रांति अशोक कुमार, कार्यपालन अभियंता विद्युत शाखा सुब्रत कर, सहायक अभियंता एसके माणिक को शामिल किया गया है. गठित समिति के द्वारा दो दिन के भीतर संयुक्त रूप से स्थल निरीक्षण कर कौन-कौन से कार्य में कितनी राशि स्वीकृत हैं. कार्य की वर्तमान स्थिति और कौन-कौन से कार्य कराए जाने हैं. किस पर कितनी लागत आएगी, इसके संबंध में विस्तृत प्रतिवेदन मांगा गया है.

यह भी पढ़ेंः रायपुर में यूजर चार्ज में वृद्धि के खिलाफ बीजेपी का विरोध, बोले नेता-3 साल नहीं लगा फिर अचानक क्यों?

जोन कमिश्नर से प्रस्ताव की मांग

विधायक ने अटल आवास में मूलभूत सुविधाओं के निराकरण के साथ-साथ खाली पड़ी जमीन पर उद्यान, ओपन जिम, बैडमिंटन और वॉलीबॉल ग्राउंड के रूप में उन्नयन के भी निर्देश दिए हैं. यहां आंगनबाड़ी केंद्र का भवन खाली पड़ा है. वहां बच्चों के लिए आंगनबाड़ी केंद्र खोलने की कही गई है. जबकि पौधारोपण और क्षेत्र के व्यवस्थित विकास के लिए जोन कमिश्नर से प्रस्ताव मांगा है.

हाउसिंग बोर्ड के अध्यक्ष को बताई समस्या

नगर निगम अधिकारियों ने बताया कि यहां नाली निर्माण के लिए हाउसिंग बोर्ड अड़चन पैदा करता है. इसके लिए विधायक शैलेष पांडेय ने हाउसिंग बोर्ड अध्यक्ष कुलदीप जुनेजा से फोन पर बात की और उन्हें समस्या से अवगत कराया है. हाउसिंग बोर्ड के कार्यपालन अभियंता को नगर निगम के साथ समन्वय बनाकर काम करने के निर्देश दिए.

सफाई कर्मचारियों की समस्याएं ज्यादा

प्रभावितों में सबसे ज्यादा संख्या सफाई कर्मचारियों की है. यहां बड़ी संख्या में सफाई कर्मचारी अपने परिवारों के साथ निवासरत हैं. इनका कहना है कि वे लोग कम तनख्वाह में नगर निगम की निजी कंपनी के माध्यम से संचालित सफाई ठेके में काम करते हैं. उन्हें समय पर वेतन भी नहीं मिलती. आने-जाने में ही ज्यादा पैसा खर्च हो जाता है. इसके समाधान के लिए विधायक शैलेष पांडेय ने नगर निगम आयुक्त से कहा है कि सफाई कर्मचारियों के लिए सफाई ठेकेदार के द्वारा बस चलाई जाए, ताकि सफाई कर्मचारियों को आने जाने में जो खर्च होता है उस को बचाया जा सके और इन्हें सुविधा उपलब्ध कराई जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.