बिलासपुर: दरअसल बिलासपुर जिले से पहली बार इस प्रतियोगिता में खिलाड़ी शामिल हुए. bilaspur child won gold नन्हे खिलाड़ी संकल्प ने पहली ही बार मे सफलता हासिल कर गोल्ड मेडल जीता है. और शहर का नाम रोशन किया है. National Matsogi Do Championship गोवा के मनोहर पणिकर स्टेडियम मटगांव में 28 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक राष्ट्रीय मात्सोगी डो प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है.
मणिपुर के खिलाड़ी को हराकर जीता गोल्ड: आपको बता दें की बिलासपुर सिरगिट्टी निवासी निश्चय सिंह ठाकुर के पुत्र संकल्प का बिलासपुर जिले से नेशनल प्रतियोगिता में चयन हुआ था. bilaspur child won gold 30 दिसंबर को मणिपुर के खिलाड़ी के साथ उनका मैच हुआ. National Matsogi Do Championship इस दौरान संकल्प ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए मणिपुर के खिलाड़ी को हराकर गोल्ड मेडल पर कब्जा किया है. इस प्रतियोगिता में प्रदेश भर से 30 खिलाड़ी शामिल हुए.
यह भी पढ़ें: बिलासपुर के टेंट हाउस मे लगी आग, करीब 20 लाख का समान जलकर खाक
रायपुर में हुई थी राज्य स्तरीय मत्सोगी डो प्रतियोगिता: रायपुर के मठपुरेना में चार दिसम्बर को छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय मत्सोगी डो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. bilaspur child won gold जिसमें बिलासपुर के लिटिल बनी स्कूल में पढ़ने वाले केजी वन के छात्र संकल्प सिंह ने गोल्ड मेडल हासिल कर अपना स्थान बनाया था. National Matsogi Do Championship इसके बाद नेशनल प्रतियोगिता में उसका चयन हुआ.
ये है मात्सोगी डो चैंपियनशिप: मात्सोगी डो सबसे व्यवस्थित और वैज्ञानिक भारतीय आधुनिक मार्शल आर्ट में से एक है. National Matsogi Do Championship जो शारीरिक लड़ाई कौशल से अधिक सिखाता है. bilaspur child won gold यह एक अनुशासन है जो हमारे शरीर और दिमाग को प्रशिक्षित करके हमारी आत्मा और जीवन को बढ़ाने के तरीके दिखाता है. आज यह एक वैश्विक खेल बन गया है. bilaspur news update जिसने अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त की है.