बिलासपुर: लॉकडाउन के दौरान लोगों को नशीले पदार्थ बांटने के आरोप में पुलिस ने 8 महिलाओं पर कार्रवाई की है. पूरा मामला तोरवा थाना क्षेत्र के हेमू नगर का है. जहां उस वक्त महिलाओं का हुजूम लग गया, जब कुछ महिला फ्री में लोगों को नशीला पदार्थ बांट रही थी.
दरअसल फ्री में नशीले पदार्थ के बंटने की खबर इलाके में आग की तरह फैल गई. जिसके बाद देखते ही देखते महिलाओं की भीड़ इकट्ठा हो गई थी.
नियमों की अनदेखी
एक तरफ कोरोना वायरस लगातार देश में पैर पसार रहा है. प्रदेश भर में धारा 144 लागू है. लेकिन नशीले पदार्थ की दीवानगी में बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किए लोग यहां इकट्ठा हो गए. नियमों की अनदेखी कर लोग खुद के साथ ही दूसरों को की भी जान जोखिम में डाल रहे हैं.
पूछताछ कर रही पुलिस
सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नशीले पदार्थ का वितरण करने वाली महिलाओं को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.