बिलासपुर : जिले में करंट की चपेट में आने से 8 साल के बच्चे की मौत हो गई है. जिले के भूपेंद्र जयसवाल रतनपुर भीम चौक में टोकनी, सूपा का व्यवसाय करते हैं, जिनका घर मुरली बंद रानी पारा में है. उनका 8 साल के बेटे अभय जायसवाल घर में खेल रहा था. इसी दौरान उसने मीटर से जुड़े अर्थिंग के पाइप को छू लिया.
पाइप को छूते ही अभय बेहोश होकर गिर पड़ा, जिसके बाद से घबराए परिजन उसे लेकर तुरंत रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिलहाल रतनपुर पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की जांच शुरू कर दी है. बता दें कि, बारिश के दिनों सीलन आने की वजह से करंट दीवार में उतर जाता है और ऐसे में इस तरह की घटना होती है.
बता दें कि, 3 जुलाई को विद्युत विभाग की लापरवाही की वजह से एक मजदूर की मौत हो गई थी. हादसे में 4 अन्य मजदूर भी झुलस गए थे, जिसके बाद मृतक के परिजनों ने शव लेने से इनकार कर दिया था. जिसके बाद विभाग के ठेकेदार ने पीड़ित परिवार को मुआवजे के रूप में एक लाख रुपये दिया है. मुआवजा राशि मिलने के बाद परिजन ने शव का अंतिम संस्कार किया.
पढ़ें: VIDEO : एकतरफा प्यार में टावर पर चढ़ा युवक, पुलिस के समझाने पर माना
4 जुलाई को बेमेतरा जिले के नवागढ़ ब्लॉक के संबलपुर में शौचालय निर्माण के कार्य में लगे एक युवक की बिजली के तार की चपेट में आने से मौत हो गई थी. हादसे में युवक बुरी तरह झुलस गया था, जिसके बाद उसे फौरन संबलपुर स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था. वहीं 21 जून को कोरबा के मड़वारानी क्षेत्र के ग्राम पंचायत भैंसामुड़ा के कुरिहापारा गांव में प्रवासी मजदूर की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई थी. जंगली सूअर को मारने के लिए ग्रामीणों ने खेत में हाईटेंशन तार बिछाया था. इसकी चपेट में आकर प्रवासी मजदूर की मौत हो गई थी.