ETV Bharat / state

रास्ते में गाड़ी रोककर हजारों लूटने वाले 2 गिरफ्तार, 3 आरोपी फरार - गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में लूट

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के मरवाही क्षेत्र में 5 लोगों ने मिलकर एक गाड़ी को रास्ते में रोका और उसमें रखे हजारों रुपये और सामान लूट लिए. पीड़ित मध्यप्रदेश का रहने वाला है, जिसने थाने में शिकायत दर्ज कराई है. मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और बाकी आरोपियों की तलाश में जूट गई है.

gaurela pendra marwahi crime
रास्ते में गाड़ी रोककर हजारों लूटने वाले 2 गिरफ्तार
author img

By

Published : May 26, 2020, 8:58 PM IST

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: जिले के मरवाही क्षेत्र में कुछ आरोपियों ने रास्ते में रोककर पिकअप चालक से मारपीट कर उसके पास से कीमती सामान और पैसे लूट लिए. थाना मरवाही में मामला दर्ज करते हुए पुलिस ने मामले में 2 आरोपी को गिरफ्तार किया है. वहीं तीन आरोपियों की तलाश जारी है.

मामला सोमवार रात का है. पीड़ित गंगा प्रसाद जो मध्यप्रदेश के भैना का रहने वाला है. उसने मरवाही थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह MP 65 GA-1178 पिकअप गाड़ी से धान लेकर मरवाही आया था. धान बेचने के बाद वापसी में कपड़ा और कोल्ड्रिंक्स लेकर आ रहा था.

लूटा हजारों का सामान

धरहर तिराहा के पास पीछे से अचानक ओमनी कार CG04 HD-5420 के चालक ने ओवरटेक कर पिकअप के सामने खड़ा कर दिया. जिसके बाद कार से 4 लोग हाथ में डंडा और रॉड लेकर उतरे और पीड़ित पर हमला कर दिया. पीड़ित व्यक्ति कैसे भी कर वहां से जान बचा कर भागा. वहीं उसकी गाड़ी में 5 पेटी सॉफ्ट कोलड्रिंक, 30 हजार रुपये नगद के साथ ही दो गट्ठा कपड़ा, विवों कंपनी का मोबाइल रखा था, जिसे आरोपी ले गए. नगद और सामान मिलाकर करीब 65 हजार 460 रुपये लूटे गए हैं.

आरोपियों की तलाश जारी

पुलिस ने मामले में सिवनी के रहने वाले प्रकाश नारायण, शेष नारायण, हरण गोस्वामी, लल्लू गोस्वामी और अन्य लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की है. आरोपी प्रकाश नारायण और शेषनारायण को गिरफ्तार कर उनसे लूटे गए सामान को बरामद कर लिया गया है. इसके साथ ही आरोपियों की कार भी जब्त कर ली गई है. वहीं बाकी के आरोपियों की तलाश जारी है.

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: जिले के मरवाही क्षेत्र में कुछ आरोपियों ने रास्ते में रोककर पिकअप चालक से मारपीट कर उसके पास से कीमती सामान और पैसे लूट लिए. थाना मरवाही में मामला दर्ज करते हुए पुलिस ने मामले में 2 आरोपी को गिरफ्तार किया है. वहीं तीन आरोपियों की तलाश जारी है.

मामला सोमवार रात का है. पीड़ित गंगा प्रसाद जो मध्यप्रदेश के भैना का रहने वाला है. उसने मरवाही थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह MP 65 GA-1178 पिकअप गाड़ी से धान लेकर मरवाही आया था. धान बेचने के बाद वापसी में कपड़ा और कोल्ड्रिंक्स लेकर आ रहा था.

लूटा हजारों का सामान

धरहर तिराहा के पास पीछे से अचानक ओमनी कार CG04 HD-5420 के चालक ने ओवरटेक कर पिकअप के सामने खड़ा कर दिया. जिसके बाद कार से 4 लोग हाथ में डंडा और रॉड लेकर उतरे और पीड़ित पर हमला कर दिया. पीड़ित व्यक्ति कैसे भी कर वहां से जान बचा कर भागा. वहीं उसकी गाड़ी में 5 पेटी सॉफ्ट कोलड्रिंक, 30 हजार रुपये नगद के साथ ही दो गट्ठा कपड़ा, विवों कंपनी का मोबाइल रखा था, जिसे आरोपी ले गए. नगद और सामान मिलाकर करीब 65 हजार 460 रुपये लूटे गए हैं.

आरोपियों की तलाश जारी

पुलिस ने मामले में सिवनी के रहने वाले प्रकाश नारायण, शेष नारायण, हरण गोस्वामी, लल्लू गोस्वामी और अन्य लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की है. आरोपी प्रकाश नारायण और शेषनारायण को गिरफ्तार कर उनसे लूटे गए सामान को बरामद कर लिया गया है. इसके साथ ही आरोपियों की कार भी जब्त कर ली गई है. वहीं बाकी के आरोपियों की तलाश जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.