ETV Bharat / state

बीजापुर में दो माओवादी गिरफ्तार

बीजापुर में माओवादी विरोधी अभियान के तहत रेंगमपारा से दो माओवादी ओयाम जोगा और पूनेम देवा उर्फ रामा को तररेम के जंगलों से पकड़ा गया है.

Two Maoists arrested in Bijapur
बीजापुर में दो माओवादी गिरफ्तार
author img

By

Published : Oct 21, 2021, 8:47 PM IST

बीजापुर: जिले में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान (Anti-Maoist Campaign) के तहत थाना तरेर्म से जिला बल, एसटीएफ और केरिपु 168 और 153 की संयुक्त पाटीर रेंगमपारा की ओर निकली थी. अभियान के दौरान थाना तरेर्म क्षेत्रान्तगर्त रेंगमपारा से 02 माओवादी ओयाम जोगा (मिलिशिया सेक्शन कमाण्डर) एवं पूनेम देवा उर्फ रामा (मिलिशिया कमाण्डर) को तररेम के जंगलों से पकड़ा गया. पकड़े गये माओवादी ओयाम जोगा, थाना बासागुड़ा क्षेत्रान्तगर्त दिनांक 19 नवम्बर 2019 को तरेर्म कुरसमपारा के 01 ग्रामीण की हत्या में शामिल 11 दिसम्बर 2019 को सुनिल पोस्ट पर फायरिंग करने, 27 फरवरी 2020 को पुलिस पाटीर पर मण्डीमरका और तरेर्म में मध्य जंगलों मे फायरिंग करने, 16 अक्टूम्बर 2020 को कोरसागुड़ा और सुकनपल्ली के मध्य जंगल में पुलिस पाटीर पर फायरिंग करने की घटना में शामिल था. पकड़े गये माओवादी के विरूद्ध थाना तरेर्म में 04 स्थाई वारंट भी लंबित है.

माओवादी पूनेम देवा उर्फ रामा थाना बासागुड़ा क्षेत्रान्तगर्त 02 नवंबर 2016 को पुलिस पाटीर पर बोटेंग तुंगनाला के पास आईईडी विस्फोट एवं फायरिंग करने की घटना में शामिल, दिनांक 30 अक्टूबर 2017 को तरेर्म और सुनिल पोस्ट के मध्य मागर पर आईईडी लगाने की घटना में शामिल, दिनांक 13 मार्च 2018 को ग्राम कोत्तागुड़ा के जंगलों में पुलिस पाटीर पर फायरिंग करने की घटना में शामिल 20 जनवरी 2019 को बासागुड़ा और सारकेगुड़ा के मध्य पुलिस पाटीर को नुकशान पहुंचाने के लिये आईईडी लगाने की घटना में शामिल, दिनांक 16 अक्टूम्बर 2020 को कोरसागुड़ा और सुकनपल्ली के मध्य जंगल में पुलिस पाटीर पर फायरिंग करनें की घटना में शामिल था.

पकड़े गये माओवादी के खिलाफ थाना तरेर्म में पांच स्थाई वारंट लंबित है. पूनेम देवा के खिलाफ पुलिस अधीक्षक बीजापुर की ओर से गिरफ्तारी के लिय 10000/- का ईनाम भी घोषित है. उपरोक्त के खिलाफ थाना तरेर्म में वैधानिक कार्रवाई के बाद न्यायालय बीजापुर पेश कर जेल भेज दिया गया है.

बीजापुर: जिले में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान (Anti-Maoist Campaign) के तहत थाना तरेर्म से जिला बल, एसटीएफ और केरिपु 168 और 153 की संयुक्त पाटीर रेंगमपारा की ओर निकली थी. अभियान के दौरान थाना तरेर्म क्षेत्रान्तगर्त रेंगमपारा से 02 माओवादी ओयाम जोगा (मिलिशिया सेक्शन कमाण्डर) एवं पूनेम देवा उर्फ रामा (मिलिशिया कमाण्डर) को तररेम के जंगलों से पकड़ा गया. पकड़े गये माओवादी ओयाम जोगा, थाना बासागुड़ा क्षेत्रान्तगर्त दिनांक 19 नवम्बर 2019 को तरेर्म कुरसमपारा के 01 ग्रामीण की हत्या में शामिल 11 दिसम्बर 2019 को सुनिल पोस्ट पर फायरिंग करने, 27 फरवरी 2020 को पुलिस पाटीर पर मण्डीमरका और तरेर्म में मध्य जंगलों मे फायरिंग करने, 16 अक्टूम्बर 2020 को कोरसागुड़ा और सुकनपल्ली के मध्य जंगल में पुलिस पाटीर पर फायरिंग करने की घटना में शामिल था. पकड़े गये माओवादी के विरूद्ध थाना तरेर्म में 04 स्थाई वारंट भी लंबित है.

माओवादी पूनेम देवा उर्फ रामा थाना बासागुड़ा क्षेत्रान्तगर्त 02 नवंबर 2016 को पुलिस पाटीर पर बोटेंग तुंगनाला के पास आईईडी विस्फोट एवं फायरिंग करने की घटना में शामिल, दिनांक 30 अक्टूबर 2017 को तरेर्म और सुनिल पोस्ट के मध्य मागर पर आईईडी लगाने की घटना में शामिल, दिनांक 13 मार्च 2018 को ग्राम कोत्तागुड़ा के जंगलों में पुलिस पाटीर पर फायरिंग करने की घटना में शामिल 20 जनवरी 2019 को बासागुड़ा और सारकेगुड़ा के मध्य पुलिस पाटीर को नुकशान पहुंचाने के लिये आईईडी लगाने की घटना में शामिल, दिनांक 16 अक्टूम्बर 2020 को कोरसागुड़ा और सुकनपल्ली के मध्य जंगल में पुलिस पाटीर पर फायरिंग करनें की घटना में शामिल था.

पकड़े गये माओवादी के खिलाफ थाना तरेर्म में पांच स्थाई वारंट लंबित है. पूनेम देवा के खिलाफ पुलिस अधीक्षक बीजापुर की ओर से गिरफ्तारी के लिय 10000/- का ईनाम भी घोषित है. उपरोक्त के खिलाफ थाना तरेर्म में वैधानिक कार्रवाई के बाद न्यायालय बीजापुर पेश कर जेल भेज दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.