ETV Bharat / state

ग्राउंड रिपोर्ट: बीजापुर में लगातार बारिश से नदी उफान पर, कई गांव से टूटा संपर्क

छत्तीसगढ़ में पिछले छह से सात दिनों से मूसलाधार बारिश हो रही है. बीजापुर में भी मूसलाधार बारिश होने से नदी, नाले अपने खतरे के निशान से ऊपर बह रहे थे.

river-overflowing-due-to-heavy-rain-in-bijapur
बीजापुर में ग्राउंड रिपोर्ट
author img

By

Published : Aug 21, 2020, 1:30 PM IST

Updated : Aug 21, 2020, 6:56 PM IST

बीजापुर: छत्तीसगढ़ के कई जिलों में बारिश ने कहर बरपा रखा है. कई जिलों में बीते सात से आठ दिन से रूक-रूककर बारिश हो रही है, जिसके कारण जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बीजापुर में भी लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है, जिसके कारण नदी खतरे के निशान से उपर बह रही है. कहीं मकान क्षतिग्रस्त हो रहा है, तो कहीं आवागमन बंद हो चुका है. बीजापुर के करीब 50 गांव से ज्यादा अंदरूनी गांव जिला मुख्यालय से कट गए हैं.

river overflowing due to heavy rain in bijapur
पुलिया के दोनों ओर कतार लगाए खड़े राहगीर

बीजापुर में बाढ़ का आसार

मिंगाचल, बंगापाल, जांगला में पुल के ऊपर पानी होने से आवागमन बंद है, तो वहीं दूसरी ओर तुमनार पुल में भी पुल के उपर पानी होने से आवागमन प्रभावित है. भोपालपटनम से तारलागुडा की ओर रामपुरम के पास पुल के ऊपर से पानी होने से तेलंगाना को जाने वाला मार्ग भी बंद है और तिमेड के पास इंद्रावती नदी के बाद सोमनपल्ली में पानी भरे होने महाराष्ट्र मार्ग भी बीजापुर से कट गया है.

river overflowing due to heavy rain in bijapur
पुलिया के दोनों ओर कतार लगाए खड़े वाहन

पुलिया के दोनों ओर राहगीर

पुलिया के दोनों ओर यात्री अपने वाहनों को लेकर खड़े हैं, वहीं सामानों से लदे वाहने भी पुलिया के दोनों ओर कतार लगाए खड़े हैं. आपदा प्रबंधन विभाग ने सुरक्षा के इंतजाम किए हैं, ताकि कोई भी राहगीर अपनी जान जोखिम में न डालें. फिलहाल बंगापाल, तुमनार की वजह से बीजापुर टापू बनकर रह गया है. जिला प्रशासन की तरफ से राहगीरों को एक आश्रम में भोजन और रहने की व्यवस्था की गई है.

river overflowing due to heavy rain in bijapur
बीजापुर में लगातार बारिश से नदी उफान पर

पढ़ें- ग्राउंड रिपोर्ट: सुकमा में जलमग्न हुआ नेशनल हाई-वे, शहर में भी बाढ़ ने मचाई तबाही


खतरे के निशान से उपर बह रही नदी

बारिश की वजह से नदी, नाले खतरे के निशान से ऊपर बह रहे हैं. बढ़ते जलस्तर से अंदाजा लगाया जा रहा है कि हालात को नियंत्रित करने में दो से चार दिन का समय लग सकता है. छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने गुरुवार को भी भारी से मध्यम बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी किया है.

बीजापुर: छत्तीसगढ़ के कई जिलों में बारिश ने कहर बरपा रखा है. कई जिलों में बीते सात से आठ दिन से रूक-रूककर बारिश हो रही है, जिसके कारण जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बीजापुर में भी लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है, जिसके कारण नदी खतरे के निशान से उपर बह रही है. कहीं मकान क्षतिग्रस्त हो रहा है, तो कहीं आवागमन बंद हो चुका है. बीजापुर के करीब 50 गांव से ज्यादा अंदरूनी गांव जिला मुख्यालय से कट गए हैं.

river overflowing due to heavy rain in bijapur
पुलिया के दोनों ओर कतार लगाए खड़े राहगीर

बीजापुर में बाढ़ का आसार

मिंगाचल, बंगापाल, जांगला में पुल के ऊपर पानी होने से आवागमन बंद है, तो वहीं दूसरी ओर तुमनार पुल में भी पुल के उपर पानी होने से आवागमन प्रभावित है. भोपालपटनम से तारलागुडा की ओर रामपुरम के पास पुल के ऊपर से पानी होने से तेलंगाना को जाने वाला मार्ग भी बंद है और तिमेड के पास इंद्रावती नदी के बाद सोमनपल्ली में पानी भरे होने महाराष्ट्र मार्ग भी बीजापुर से कट गया है.

river overflowing due to heavy rain in bijapur
पुलिया के दोनों ओर कतार लगाए खड़े वाहन

पुलिया के दोनों ओर राहगीर

पुलिया के दोनों ओर यात्री अपने वाहनों को लेकर खड़े हैं, वहीं सामानों से लदे वाहने भी पुलिया के दोनों ओर कतार लगाए खड़े हैं. आपदा प्रबंधन विभाग ने सुरक्षा के इंतजाम किए हैं, ताकि कोई भी राहगीर अपनी जान जोखिम में न डालें. फिलहाल बंगापाल, तुमनार की वजह से बीजापुर टापू बनकर रह गया है. जिला प्रशासन की तरफ से राहगीरों को एक आश्रम में भोजन और रहने की व्यवस्था की गई है.

river overflowing due to heavy rain in bijapur
बीजापुर में लगातार बारिश से नदी उफान पर

पढ़ें- ग्राउंड रिपोर्ट: सुकमा में जलमग्न हुआ नेशनल हाई-वे, शहर में भी बाढ़ ने मचाई तबाही


खतरे के निशान से उपर बह रही नदी

बारिश की वजह से नदी, नाले खतरे के निशान से ऊपर बह रहे हैं. बढ़ते जलस्तर से अंदाजा लगाया जा रहा है कि हालात को नियंत्रित करने में दो से चार दिन का समय लग सकता है. छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने गुरुवार को भी भारी से मध्यम बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी किया है.

Last Updated : Aug 21, 2020, 6:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.