ETV Bharat / state

बीजापुर में दो अलग-अलग कार्रवाई में एक नक्सली गिरफ्तार, भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

बीजापुर में नक्सल विरोधी अभियान में सुरक्षाबलों ने सफलता मिली है. दो अलग-अलग कार्रवाई में पुलिस ने जहां थाना उसूर क्षेत्र से एक नक्सली को गिरफ्तार किया है. वहीं दूसरी कार्रवाई में जांगला थाना क्षेत्र से बड़ी संख्या में विस्फोटक सामग्री को बरामद किया है.

police-arrested-a-naxalite-in-bijapur
बीजापुर में दो अलग-अलग कार्रवाई में एक नक्सली गिरफ्तार, भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद
author img

By

Published : Apr 24, 2021, 10:47 PM IST

बीजापुर: नक्सल विरोधी अभियान में सुरक्षाबलों ने सफलता मिली है. दो अलग-अलग कार्रवाई में पुलिस ने जहां थाना उसूर क्षेत्र से एक नक्सली को गिरफ्तार किया है. वहीं दूसरी कार्रवाई में जांगला थाना क्षेत्र से बड़ी संख्या में विस्फोटक सामग्री को बरामद किया है.

नक्सली गिरफ्तार

जिले में चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत पुलिस को शनिवार को सफलता मिली है. थाना उसूर से जिला बल और CRPF की संयुक्त टीम नडपल्ली, टेकमेटला की ओर रवाना हुए थे. इस दौरान टेकमेटला और गलगम के मध्य जंगल में एक संदिग्ध व्यक्ति पुलिस पार्टी को देखकर भागने का प्रयास कर रहा था, जिससे धेराबंदी कर पकड़ा गया.

तेलंगना का रहने वाला है गिरफ्तार नक्सली

गिरफ्तार नक्सली ने अपनी पहचान माड़वी शंकर, निवासी चेरला गांव, जिला खम्मम, तेलंगाना बताया. गिरफ्तार नक्सली के पास से पुलिस ने पीले रंग का सल्फर पाउडर, काले रंग का एंटीमोनी सल्फाईट, इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, नक्सली बैनर, पोस्टर समेत नक्सली सामग्री बरामद किया है. गिरफ्तार नक्सली के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया गया. जहां से उसे जेल भेज दिया है.

3 हफ्ते में नक्सलियों ने एक जवान को अगवा कर रिहा किया, दूसरे की जान ली

दूसरी कार्रवाई में भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री जब्त

दूसरी कार्रवाई में थाना जांगला से जिला बल और CRPF की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नक्सली कैंप से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री जब्त किया है. सुरक्षा बलों को जैगुर, इंद्रावती नदी के किनारे बड़े नक्सलियों के जमावड़े की सूचना मिली थी. डीवीसी कमलू पोटाम, भैरमगढ़ एरिया कमेटी और 20-25 नक्सलियों के जैगुर के आसपास होने की सूचना पर रवाना हुए थे.

अभियान के दौरान जैगुर इन्द्रावती नदी के किनारे में नक्सलियों के कैंप से भारी मात्रा में विस्फोटक बनाने की सामग्री बरामद किया गया है. 1 किलो स्लेटी बारूद, 1 किलो भुरा बारूद, 1-1 मीटर का 3 नग कार्डेक्स वायर, 3 मीटर बिजली वायर को जब्त किया है.

बीजापुर: नक्सल विरोधी अभियान में सुरक्षाबलों ने सफलता मिली है. दो अलग-अलग कार्रवाई में पुलिस ने जहां थाना उसूर क्षेत्र से एक नक्सली को गिरफ्तार किया है. वहीं दूसरी कार्रवाई में जांगला थाना क्षेत्र से बड़ी संख्या में विस्फोटक सामग्री को बरामद किया है.

नक्सली गिरफ्तार

जिले में चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत पुलिस को शनिवार को सफलता मिली है. थाना उसूर से जिला बल और CRPF की संयुक्त टीम नडपल्ली, टेकमेटला की ओर रवाना हुए थे. इस दौरान टेकमेटला और गलगम के मध्य जंगल में एक संदिग्ध व्यक्ति पुलिस पार्टी को देखकर भागने का प्रयास कर रहा था, जिससे धेराबंदी कर पकड़ा गया.

तेलंगना का रहने वाला है गिरफ्तार नक्सली

गिरफ्तार नक्सली ने अपनी पहचान माड़वी शंकर, निवासी चेरला गांव, जिला खम्मम, तेलंगाना बताया. गिरफ्तार नक्सली के पास से पुलिस ने पीले रंग का सल्फर पाउडर, काले रंग का एंटीमोनी सल्फाईट, इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, नक्सली बैनर, पोस्टर समेत नक्सली सामग्री बरामद किया है. गिरफ्तार नक्सली के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया गया. जहां से उसे जेल भेज दिया है.

3 हफ्ते में नक्सलियों ने एक जवान को अगवा कर रिहा किया, दूसरे की जान ली

दूसरी कार्रवाई में भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री जब्त

दूसरी कार्रवाई में थाना जांगला से जिला बल और CRPF की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नक्सली कैंप से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री जब्त किया है. सुरक्षा बलों को जैगुर, इंद्रावती नदी के किनारे बड़े नक्सलियों के जमावड़े की सूचना मिली थी. डीवीसी कमलू पोटाम, भैरमगढ़ एरिया कमेटी और 20-25 नक्सलियों के जैगुर के आसपास होने की सूचना पर रवाना हुए थे.

अभियान के दौरान जैगुर इन्द्रावती नदी के किनारे में नक्सलियों के कैंप से भारी मात्रा में विस्फोटक बनाने की सामग्री बरामद किया गया है. 1 किलो स्लेटी बारूद, 1 किलो भुरा बारूद, 1-1 मीटर का 3 नग कार्डेक्स वायर, 3 मीटर बिजली वायर को जब्त किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.