बीजापुर: छत्तीसगढ़ में नक्सल मोर्चे पर तैनात सुरक्षाबलों को एक और बड़ी सफलता मिली है. सर्चिंग पर निकले जिला पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों ने एक नक्सली को गिरफ्तार किया है.
बीजेपुर में इन दिनों नक्सल विरोधी अभियान में तेजी लाया गया है, इसी के तहत जवान लगातार इलाके की सर्चिंग कर रहे हैं. सर्चिंग अभियान के तहत आज उसूर थाना से जिला पुलिस बल और CRPF के जवान फुटापल्ली, नड़पल्ली की ओर रवाना हुए थे. जहां से जवानों ने फरार नक्सली को गिरफ्तार है.
बीजापुर में चल रहे एंटी नक्सल ऑपरेशन ने नक्सलियों को बैकफुट पर ला दिया है. बीते कुछ दिनों की बात करें तो सुरक्षाबलों की ताबड़तोड़ कार्रवाई ने नक्सलियों की कमर तोड़कर रख दी है. इससे नक्सली कहीं न कहीं बैकफूट पर नजर आ रहे हैं. वहीं सुरक्षाबल भी मानसून से पहले ज्यादा से ज्यादा इलाकों की सर्चिंग कर उसे सुरक्षित करना चाह रहे हैं.
पढ़ें- छत्तीसगढ़ : 7 नक्सलियों ने किया सरेंडर, बुरकापाल हमले में थे शामिल
दंतेवाड़ा जेल से फरार हुआ था नक्सली
गिरफ्तार आरोपी बासागुड़ा थाना क्षेत्र के 1 अप्रैल 2007 को तर्रेम के जंगल में और 3 अप्रैल 2007 को पुसबाका और गुडम के बीच जंगल में पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में शामिल था. आरोपी को पहले भी गिरफ्तार किया गया था, लेकिन वो दंतेवाड़ा जेल से 16 दिसंबर 2007 को फरार हो गया था. इसके अलावा आरोपी के खिलाफ बासागुड़ा थाना में केस दर्ज है. आरोपी को बासागुड़ा में कार्रवाई के बाद दंतेवाड़ा कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.
पढ़ें- राजनांदगांव: घाघरा बेस कैंप में CAF जवान ने की खुदकुशी, कारण अज्ञात