नक्सली नेताओं का कहना है कि चाहे सरकार भारतीय जनता पार्टी की हो या फिर कांग्रेस की दोनों आदिवासियों का शोषण करती हैं. नक्सली नेताओं ने हाल ही में हुए एनकाउंटर में मारे जाने वाले 10 नक्सलियों को निर्दोष बताया. नक्सलियों ने जवानों पर भी कई आरोप लगाए. बस्तरिया बटालियन को लेकर भी नक्सली नेताओं ने सवाल खड़े किए हैं.
भाजपा-कांग्रेस पर आरोप
नक्सली नेताओं का कहना है कि गांवों में मूलभूत सुविधा देने के बजाए ग्रामीणों का शोषण किया जा रहा है. आरोप लगाया कि 15 वर्षों तक भाजपा सरकार ने जो कार्य किया, वही काम अब सत्ता में आते ही कांग्रेस कर रही है. नक्सली नेता नेता लखन का कहना है कि सरकार बदल गयी पर आदिवासियों हालत में कोई बदलाव आता नजर नहीं आ रहा है.