बीजापुर: इन दिनों पूरे प्रदेश में लगातार भूमिपूजन और लोकार्पण किया जा रहा है. बात ग्राम पंचायत की हो या मनरेगा के तहत किए जा रहे काम का, कहीं न कहीं भूमिपूजन और लोकार्पण का काम चलता ही रहता है. इस कड़ी में क्षेत्रीय विधायक और बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विक्रम शाह मंडावी ने भोपालपटनम ब्लॉक का दौरा किया और वहां के ग्रामीणों से रू-ब-रू हुए. इस दौरान उन्होंने कई निर्माण कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण भी किया. इसमें प्रमुख रूप से ग्राम मद्देड़ में नया अस्पताल भवन का भूमि पूजन, ग्राम मद्देड़ में विहान बाजार का शुभारंभ, नगर पंचायत भोपालपटनम में नवीन व्यायाम शाला और बैडमिंटन कोर्ट शामिल है.
ग्राम पंचायत मद्देड़ पहुंचकर उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और उसके निराकरण का भी आश्वाशन दिया. ग्राम मद्देड़ के लोगों की बरसों पुरानी मांग थी की मद्देड़ में एक नया अस्पताल हो. लोगों की मांग पर मद्देड़ गांव में अस्पताल निर्माण की स्वीकृति दी गई है, जिसका भूमि पूजन विक्रम शाह मंडावी ने किया. बताया जा रहा है कि ये अस्पताल सर्वसुविधा युक्त होगा. इसेक अलावा मद्देड़ में ही बिहान बाजार का शुभारंभ किया गया है. जिसका संचालन मद्देड़ के ही स्व-सहायता समूह की ओर से किया जा रहा है.
पढ़ें: विधायक विक्रम शाह मंडावी कोरोना संक्रमित, सोशल मीडिया के जरिए लोगों को दी जानकारी
बैडमिटन ग्राउंड का शुभारंभ
नगर पंचायत भोपालपटनम पहुंच विधायक विक्रम शाह मंडावी ने व्यायाम शाला (जिम) और बैडमिटन ग्राउंड का शुभारंभ कर भोपालपटनमवासियों को नई सौगात दी है. इस अवसर पर जिला पंचायत बीजापुर के अध्यक्ष शंकर कुड़ियाम, जिला कांग्रेस कमेटी बीजापुर के अध्यक्ष लालू राठौर, नगर पंचायत भोपालपटनम के अध्यक्ष कामेश्वर गौतम, जिला पंचायत सदस्य सरिता चापा, जनपद अध्यक्ष निर्मला मरपल्ली, उपाध्यक्ष मिच्छा मुतैया, जिला कांग्रेस कमेटी बीजापुर के प्रवक्ता ज्योति कुमार, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी भोपालपटनम के अध्यक्ष रमेश पामभोई, सुरेंद्र चापा, अश्वनी अल्लेम, कुशाल खान, केजी सत्यम के अलावा बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.