बीजापुर: विधायक और बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विक्रम शाह मंडावी भैरमगढ़ ब्लॉक के चार ग्राम पंचायतों को पानी के टैंकर बांटे. विधायक ने जिन पंचायतों को टैंकर मुहैया कराए हैं, उनमें जांगला, बरदेला, जैवारम, गुदमा ग्राम पंचायत आदि शामिल हैं. विधायक निधि से विधायक विक्रम शाह मंडावी ने पानी का टैंकर गिफ्ट किया है.
ग्रामीण पिछले कई साल से पानी के टैंकर की मांग लगातार करते रहे हैं. जिसे रविवार को विधायक विक्रम शाह मंडावी ने पूरा करते हुए चार ग्राम पंचयत में विधायक ने अपनी निधि से पानी के चार टैंकर मुहैया कराए हैं. ग्रामीणों का कहना है कि, टैंकर मिलने के बाद से गांव में पानी की समस्या कम हो जाएगी. सभी ग्रामीणों ने विधायक का आभार व्यक्त किया है.
पढ़ें- रायपुर: डेढ़ महीने के बच्चे के साथ फांसी पर झूली महिला, कारण अज्ञात
स्कूल का किया निरीक्षण
इस दौरान विधायक ने गुदमा के उपस्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण भी किया. निरिक्षण के बाद विधायक भैरमगढ़ पहुंचे, जहां उन्होंने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भैरमगढ़ के माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में मैरिट लिस्ट में आने वाले छात्र-छात्राओं का सम्मान कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.
ब्लॉक के कार्यकार्ता रहे शामिल
विधायक विक्रम शाह मंडावी के दौरे में क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य सोमारु राम नाग, संतकुमारी मंडावी, सांसद प्रतिनिधि भैरमगढ़ सीताराम मांझी, विधायक प्रतिनिधि भैरमगढ़ सुखदेव नाग, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी भैरमगढ़ के अध्यक्ष लच्छुराम मौर्य के अलावा क्षेत्र के जनपद सदस्य भावेश कोरसा, क्षेत्र के सरपंच/पंच कांग्रेस आईटीसेल बीजापुर के जिला अध्यक्ष मोहित चौहान और कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल रहे.