ETV Bharat / state

बीजापुर के कई इलाके हुए जलमग्न, रेसिडेंशियल स्कूल में भरा पानी - बीजापुर में भीषण बारिश

heavy rain in bijapur: बीजापुर में सबसे अधिक बारिश दर्ज की गई है. कई जगहों पर जलजमाव की स्थिति बनी हुई है. इस बीच रेसिडेंशियल शालों में पानी भरने से दिक्कतें और भी बढ़ गई है. (Many areas of Bijapur submerged )

rain in bijapur
बीजापुर में बारिश
author img

By

Published : Jul 15, 2022, 1:30 PM IST

बीजापुर: छत्तीसगढ़ में मानसून की दस्तक के साथ ही कई जिलों में बारिश आफत बनकर बरस रही है. सबसे अधिक बारिश बीजापुर जिले में दर्ज की गई (heavy rain in bijapur) है. बीजापुर में लगातार बारिश के कारण सभी नदी-नाले उफान पर (Many areas of Bijapur submerged ) हैं. जिले के तरलागुडा, बारेगुडा, गंगालूर सहित कई गांव टापू बन गया है. वहीं, जिला बीजापुर भोपालपटनम ब्लॉक के तारलागुडा, जो तेलंगाना के सीमा से सटा है, से गोदावरी नदी में जलस्तर बढ़ने के कारण कई गांवों में पानी पहुंच गया हैं.

बीजापुर के कई इलाके हुए जलमग्न

कई इलाकों में बढ़ जैसे हालात: इतना ही नहीं राष्ट्रीय राजमार्ग में भी पानी आने के कारण तेलंगाना का मार्ग बाधित हो गया है. तारलागुड़ा में स्थित बालक बालिका रेसिडेंशियल शाला में भी नदी का पानी अंदर आने के कारण शाला के स्टाफ और छात्र-छात्राओं ने स्कूल के सामग्री को नया पंचायत भवन में पहुंचाया है. रोड़ से लगे फॉरेस्ट नाका में भी पानी पहुंच गया है. कुछ घरों में बाढ़ का पानी आने से जनजीवन अस्तव्यस्त है. यही स्थिति रही तो नदी में और बाढ़ आने की संभावना है.

यह भी पढ़ें: बस्तर में बारिश के बीच टीकाकरण: ताकि ना पड़े कोई बीमार

निचले इलाके के लोगों को हो रही दिक्कत: पड़ोसी राज्य तेलंगाना व महाराष्ट्र में बाढ़ जैसे हालात हैं. भोपालपटनम से 30 किलोमीटर दूर गड़चिरोली जिला के सिरोंचा तहसील व अंकीसा असरल्ली के निचले स्तर के घरों में बाढ़ का पानी आने से लोगों को दिक्कतें पेश आ रही है. वहीं, भोपालपटनम क्षेत्र के रामपुरम चिन्तावागु नदी एवं इन्द्रावती नदी मे जल बढ़ाव से मार्ग बाधित होने की खबर के बाद एसडीआरएफ की टीम को आपतकालीन स्थिति से निपटने के लिये तैनात किया गया है. पुलिस अधीक्षक बीजापुर आन्जनेय वार्ष्णेय, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस भोपालपटनम भावेश समरथ, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय बीजापुर तुलसी राम लेकाम और एसडीआरएफ की टीम के साथ क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया गया.

बीजापुर: छत्तीसगढ़ में मानसून की दस्तक के साथ ही कई जिलों में बारिश आफत बनकर बरस रही है. सबसे अधिक बारिश बीजापुर जिले में दर्ज की गई (heavy rain in bijapur) है. बीजापुर में लगातार बारिश के कारण सभी नदी-नाले उफान पर (Many areas of Bijapur submerged ) हैं. जिले के तरलागुडा, बारेगुडा, गंगालूर सहित कई गांव टापू बन गया है. वहीं, जिला बीजापुर भोपालपटनम ब्लॉक के तारलागुडा, जो तेलंगाना के सीमा से सटा है, से गोदावरी नदी में जलस्तर बढ़ने के कारण कई गांवों में पानी पहुंच गया हैं.

बीजापुर के कई इलाके हुए जलमग्न

कई इलाकों में बढ़ जैसे हालात: इतना ही नहीं राष्ट्रीय राजमार्ग में भी पानी आने के कारण तेलंगाना का मार्ग बाधित हो गया है. तारलागुड़ा में स्थित बालक बालिका रेसिडेंशियल शाला में भी नदी का पानी अंदर आने के कारण शाला के स्टाफ और छात्र-छात्राओं ने स्कूल के सामग्री को नया पंचायत भवन में पहुंचाया है. रोड़ से लगे फॉरेस्ट नाका में भी पानी पहुंच गया है. कुछ घरों में बाढ़ का पानी आने से जनजीवन अस्तव्यस्त है. यही स्थिति रही तो नदी में और बाढ़ आने की संभावना है.

यह भी पढ़ें: बस्तर में बारिश के बीच टीकाकरण: ताकि ना पड़े कोई बीमार

निचले इलाके के लोगों को हो रही दिक्कत: पड़ोसी राज्य तेलंगाना व महाराष्ट्र में बाढ़ जैसे हालात हैं. भोपालपटनम से 30 किलोमीटर दूर गड़चिरोली जिला के सिरोंचा तहसील व अंकीसा असरल्ली के निचले स्तर के घरों में बाढ़ का पानी आने से लोगों को दिक्कतें पेश आ रही है. वहीं, भोपालपटनम क्षेत्र के रामपुरम चिन्तावागु नदी एवं इन्द्रावती नदी मे जल बढ़ाव से मार्ग बाधित होने की खबर के बाद एसडीआरएफ की टीम को आपतकालीन स्थिति से निपटने के लिये तैनात किया गया है. पुलिस अधीक्षक बीजापुर आन्जनेय वार्ष्णेय, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस भोपालपटनम भावेश समरथ, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय बीजापुर तुलसी राम लेकाम और एसडीआरएफ की टीम के साथ क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.